तमिल थलाइवाज ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-6 में मंगलवार को मेजबान टीम पुणेरी पल्टन को छत्रपति शिवाजी स्टेडियम में खेले गए मैच में 36-31 के अंतर से हरा दिया। थलाइवाज ने पहले हाफ के अंत में एक अंक की बढ़त ले ली थी जिसे उसने बढ़ाते हुए शानदार जीत हासिल की। दूसरे हाफ में थलाइवाज 16-15 की बढ़त के साथ उतरी थी। दूसरे हाफ में आते ही उसने अपनी बढ़त को 22-18 किया। पुणे ने वापसी की कोशिश की और दो अंक लिए लेकिन अजय ठाकुर की सफल रेड से थलाइवाज की टीम ने 24-20 की बढ़त ले ली थी। इस बढ़त को उसने अंत तक कायम रखा और मैच जीत ले गई।

मेहमान टीम की तरफ से कप्तान अजय ने सबसे ज्यादा 12 अंक लिए जिसमें से 11 अंक टच और एक अंक बोनस का था। जसवीर सिंह ने आठ और सुकेश हेगडे ने चार अंक लिए। थलाइवाज ने 23 अंक रेड से तो नौ अंक टैकल से निकाले। उसने दो बार पुणे के ऑल आउट कर चार अंक लिए। वहीं मेजबान टीम के लिए नितिन तोमर ने आठ, रवि कुमार ने चार अंक लिए। रेड से पुणे ने 21 अंक लिए तो वहीं सात अंक टैकल से लिए। तीन अतिरिक्त अंक लेने में भी पुणे की टीम सफल रही।

यू मुम्बा और तेलुगू टाइटंस: सिद्धार्थ देसाई के शानदार 17 अंकों की बदौलत यू मुम्बा ने मंगलवार को तेलुगू टाइटंस को 41-20 के विशाल अंतर से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-6 में अपनी चौथी जीत दर्ज की। मुम्बा की जोन-ए में छह मैचों में यह चौथी जीत है। उसे एक मैच में टाई खेलना पड़ा था। वहीं तेलुगू की पांच मैचों में यह दूसरी हार है।

श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में खेले गए मैच के मुम्बा की टीम ने हाफ टाइम तक 17-12 की बढ़त बना रखी थी और दूसरे हाफ में अपनी बढ़त को कायम रखते हुए 41-20 से मैच जीत लिया।

Live Blog

21:37 (IST)23 Oct 2018
पहले हाफ का खेल खत्म

पहले हाफ के केल खत्म होने तक तमिल थलाइवाज और पुनेरी पलटन  के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। हाफ टाइम तक तमिल ने एक प्वॉइंट की लीड हासिल किया है। 

21:31 (IST)23 Oct 2018
अजय ठाकुर आउट

अजय ठाकुर ने रिव्यू लिया और वह आउट पाए गए। पुणे ने इस सीजन 15वां सुपर टैकल किया। मोरे जीबी ने शानदार खेल दिखाया।

21:25 (IST)23 Oct 2018
तमिल ने बढ़त हासिल की

पुनेरी पलटन के लिए मोनू शानदार केल का प्रदर्शन कर रहे हैं। दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। इसी बीच तमिल ने तीन प्वॉइंट की लीड हासिल की।

21:23 (IST)23 Oct 2018
अजय ठाकुर ने 600 रेड पूरे किए

अजय ठाकुर ने इस मैच में अपने 600 रेड पूरे किए। भारतीय और तमिल के कप्तान टीम के लिए एक और अहम प्वॉइंट हासिल किया।

21:21 (IST)23 Oct 2018
मंजीत छिल्लर आउट

अजय ठाकुर ने शुभम सिंदे को आउट किया। नितिन तोमर बोनस लेने में कामयाब रहे। इसी बीच मोनू ने मंजीत छिल्लर को आउट कर तमिल थलाइवाज को बड़ा झटका दिया।

21:17 (IST)23 Oct 2018
मुम्बा की शानदार जीत के बाद दूसरा मैच शुरू

मुम्बा के लिए सिद्धार्थ के अलावा फजल अत्राचली ने चार और सुरेंद्र सिंह, विनोद कुमार तथा अबुफजल मगसोदलु ने दो-दो अंक लिए। टीम ने रेड से 22, टैकल से 12, ऑलआउट से छह और एक अतिरिक्त अंक बटोरे। 

21:11 (IST)23 Oct 2018
तमिल थलाइवाज टीम

अजय ठाकुर, सुकेश हेगड़े, जसवीर सिंह, सुरजीत सिंह, के जयसीलन, अतुल एमएस, अनिल कुमार, अभिनन्दन चंदेल, आनंद, रजनीश, अमित हूडा, दर्शन, सी अरुण, सुनील कुमार, जै मिन ली, डी प्रदप, मंजीत छिल्लर, चैन सिक पार्क और विमल राज।

21:08 (IST)23 Oct 2018
पुनेरी पलटन टीम

काश जाधव (रेडर), दीपक कुमार दहिया (रेडर), मोरे जीबी (रेडर), नितिन तोमर (रेडर), परवेश (रेडर), राजेश मोंडल (रेडर), बजरंग (डिफेंडर), रवि कुमार (डिफेंडर), विकास खत्री (डिफेंडर), विनोद कुमार (डिफेंडर), गिरीश मारुति एर्नाक (डिफेंडर), रिंकु नरवाल (डिफेंडर), अमित कुमार (ऑलराउंडर), मोनू (ऑलराउंडर), संजय नरवाल (ऑलराउंडर), संजय श्रेष्ठ (ऑलराउंडर), तकामितशू कोनो (ऑलराउंडर)

21:00 (IST)23 Oct 2018
यू मुम्बा ने तेलुगु टाइटंस को 41-20 से हराया

तेलुगु टाइटंस के प्रदर्शन से आज फैन्स बेहद नाराज होंगे। टीम का डिफेंस बेहद कमजोर खेल का प्रदर्शन किया। टीम को 21 प्वॉइंट के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा है।

20:52 (IST)23 Oct 2018
आर श्रीराम डू और डाइ रेड में आउट

आर श्रीराम डू और डाइ रेड में पहली बार रेड करने आए और आउट होकर वापस लौट गए। यह मैच तेलुगु के हाथों से पूरी तरह से निकल चुका है। 

20:49 (IST)23 Oct 2018
हार के करीब तेलुगु टाइटंस

तेलुगु टाइटंस के डिफेंस आज बेहद कमजोर नजर आई है। सिद्धार्थ देसाई ने तेलुगु के इस कमजोरी का भरपूर फायदा उठाया है।

20:43 (IST)23 Oct 2018
एक तरफा जीत की ओर यू मुम्बा टीम

डू और डाइ रेड में अरमान आउट। तीसरी बार ऑल आउट हुई तेलुगु टाइटंस। इसके साथ ही यू मुम्बा की  टीम 18 प्वॉइंट से आगे हो गई है। 

20:40 (IST)23 Oct 2018
राहुल चौधरी ने 700 रेडर प्वॉइंट हासिल किया

राहुल चौधरी वीवो प्रो कबड्डी में 700 रेडर प्वॉइंट हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। राहुल ने इस मैच में 7 प्वॉइंट बटोरे। विशाल भारद्वाज टीम के कप्तान फिर आउट।

20:37 (IST)23 Oct 2018
दूसरी बार ऑल आउट तेलुगु

इस मैच मे ंदूसरी बार तेलुगु टाइटंस ऑल आउट हो गए। विशाल भारद्वाज ने एक बार पिर सिद्धार्थ को आउट किया। राहुल चौैधरी का एक और प्वॉइंट। राहुल का यह छठा प्वॉइंट। 

20:34 (IST)23 Oct 2018
यू मुम्बा 6 प्वॉइंट आगे

दूसरे हाफ में यू मुम्बा ने एक और प्वॉइंट अपने नाम किया। अरमान छठी बार रेड पर और सुरेंद्र ने उन्हेंं टेकल कर वापस भेजा।

20:23 (IST)23 Oct 2018
पहले हाफ का खेल खत्म

सिद्धार्थ देसाई का आठवां रेड प्वॉइंट। सिद्धार्थ लगातार तेलुगु के खिलाड़ियों को गलतियां करने पर मजबूर कर रहे हैं। पहले हाफ में यू मुम्बा के पास पांच अंकों की लीड।

20:20 (IST)23 Oct 2018
राहुल चौधरी ने दूसरी बार अबुलफज़ल को किया आउट

यू मुम्बा के रेडर अब तक तेलुगु टाइटंस के डिफेंडर पर हावी नजर आए हैं। इसी बीच अबुलफज़ल मग्सुद्लू को राहुल चौधरी ने दूसरी बार आउट किया।

20:17 (IST)23 Oct 2018
ऑल आउट तेलुगु टाइंटस

अरमान डू और डाइ रेड में तेलुगु को एक प्वॉइंट दिलाने में कामयाब रहे। सुपरटैकल में सिद्धार्थ देसाई आउट हो गए। यू मुम्बा टीम दो प्वॉइंट आगे।

20:14 (IST)23 Oct 2018
राहुल चौधरी आउट

अबुलफज़ल एक बार फिर टाइंटस के कप्तान विशाल भारद्वाज का शिकार किया। राहुल चौधरी आउट। डू और डाइ के प्रेशर को राहुल हैंडल नहीं कर सकें।

20:12 (IST)23 Oct 2018
डू और डाइ रेड में नीलेश

नीलेश सालुंके डू और डाइ रेड में आउट होकर बाहर गए। अबुलफज़ल अब तक सात बार विशाल भारद्वाज को आउट कर चुके हैं।

20:08 (IST)23 Oct 2018
तेलुगु टाइटंस को पहला टेकल प्वॉइंट

विशाल भारद्वाज ने तेलुगु टाइटंस को पहला टेकल प्वॉइंट दिलाया। इसके तुरंत बाद राहुल चौधरी ने एक और टच प्वॉइंट हासिल किया।

20:04 (IST)23 Oct 2018
राहुल चौधरी ने दिलाया पहला प्वॉइंट

राहुल चौधरी मैच की पहली रेड कर रहे हैं। पहली रेड में विनोद कुमार को आउट किया। अबुलफज़ल ने यू मुम्बा को डिफेंस कर पहला प्वॉइंट हासिल किया।

19:56 (IST)23 Oct 2018
तेलुगु टाइटंस की टीम

विशाल भारद्वाज (डिफेंडर), राहुल चौधरी (रेडर), सोमबीर गुलिया (डिफेंडर), दीपक (डिफेंडर), महेंद्र रेड्डी (ऑलराउंडर), नीलेश सालुंके (रेडर), एस रक्षित (रेडर), अनुज कुमार (डिफेंडर), सी मनोज कुमार (डिफेंडर), अरमान (ऑलराउंडर), फरहाद रहीमी (डिफेंडक), रजनीश दलाल (रेडर), मोहसिन जाफरी (रेडर), कमल सिंह (रेडर), अंकित बेनीवाल (रेडर) और अबोजर मिघानी (डिफेंडर)

19:49 (IST)23 Oct 2018
यू मुम्बा टीम

फज़ल अत्राचली, अभिषेक सिंह, सिद्धार्थ देसाई, अबुलफज़ल मग्सुद्लू, विनोद कुमार, दर्शन कादियान , रोहित बलियान, आर श्रीराम, अर्जुन देशवाल, गौरव कुमार, धर्मराज चेरालाथन, राजगुरु, रोहित राणा, हादी ताजिक, सुरिंदर सिंह, आदिनाथ गवाली, इ सुभाष, शिव ओम, अनंत कुमार, मोहित बलियान।

19:44 (IST)23 Oct 2018
यू मुम्बा पर भारी रहा है तेलुगु टाइटंस

दोनों ही टीमों के बीच अबतक 9 मुकाबले खेले गए हैं। तेलुगु टाइटंस ने अबतक 4 मुकाबले जीते हैं, तो यू मुंबा ने 3 मैच जीते हैं। इन दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले टाई भी रहे हैं।

19:35 (IST)23 Oct 2018
टॉप पर मौजूद पुणेरी पल्टन

पुणेरी पल्टन जोन-ए में टॉप पर मौजूद है और अपने 8 में से 5 मैच जीत चुकी है। पुणेरी पल्टन के स्टार रेडर नितिन तोमर और गिरीश एरनाक इस सीजन के टॉपर रेडर्स में से एक हैं।

19:26 (IST)23 Oct 2018
टॉप टीमों में शुमार है तेलगू टाइटंस

तेलगू टाइटंस की टीम का सफर भी अभी तक इस टूर्नामंट में अच्छा रहा है और टीम टॉप टीमों में शुमार है। भारत औऱ ईरान के खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण इसे मजबूती दे रहा है।

19:22 (IST)23 Oct 2018
यू मुम्बा की टीम वापसी के लिए होगी बेताब

अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करने वाली यू मुम्बा की टीम वापसी के लिए बेताब होगी और आज के मैच में जीत के रास्ते पर लौटना चाहेगी।