तमिल थलाइवाज ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-6 में मंगलवार को मेजबान टीम पुणेरी पल्टन को छत्रपति शिवाजी स्टेडियम में खेले गए मैच में 36-31 के अंतर से हरा दिया। थलाइवाज ने पहले हाफ के अंत में एक अंक की बढ़त ले ली थी जिसे उसने बढ़ाते हुए शानदार जीत हासिल की। दूसरे हाफ में थलाइवाज 16-15 की बढ़त के साथ उतरी थी। दूसरे हाफ में आते ही उसने अपनी बढ़त को 22-18 किया। पुणे ने वापसी की कोशिश की और दो अंक लिए लेकिन अजय ठाकुर की सफल रेड से थलाइवाज की टीम ने 24-20 की बढ़त ले ली थी। इस बढ़त को उसने अंत तक कायम रखा और मैच जीत ले गई।
मेहमान टीम की तरफ से कप्तान अजय ने सबसे ज्यादा 12 अंक लिए जिसमें से 11 अंक टच और एक अंक बोनस का था। जसवीर सिंह ने आठ और सुकेश हेगडे ने चार अंक लिए। थलाइवाज ने 23 अंक रेड से तो नौ अंक टैकल से निकाले। उसने दो बार पुणे के ऑल आउट कर चार अंक लिए। वहीं मेजबान टीम के लिए नितिन तोमर ने आठ, रवि कुमार ने चार अंक लिए। रेड से पुणे ने 21 अंक लिए तो वहीं सात अंक टैकल से लिए। तीन अतिरिक्त अंक लेने में भी पुणे की टीम सफल रही।
यू मुम्बा और तेलुगू टाइटंस: सिद्धार्थ देसाई के शानदार 17 अंकों की बदौलत यू मुम्बा ने मंगलवार को तेलुगू टाइटंस को 41-20 के विशाल अंतर से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-6 में अपनी चौथी जीत दर्ज की। मुम्बा की जोन-ए में छह मैचों में यह चौथी जीत है। उसे एक मैच में टाई खेलना पड़ा था। वहीं तेलुगू की पांच मैचों में यह दूसरी हार है।
श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में खेले गए मैच के मुम्बा की टीम ने हाफ टाइम तक 17-12 की बढ़त बना रखी थी और दूसरे हाफ में अपनी बढ़त को कायम रखते हुए 41-20 से मैच जीत लिया।
पहले हाफ के केल खत्म होने तक तमिल थलाइवाज और पुनेरी पलटन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। हाफ टाइम तक तमिल ने एक प्वॉइंट की लीड हासिल किया है।
अजय ठाकुर ने रिव्यू लिया और वह आउट पाए गए। पुणे ने इस सीजन 15वां सुपर टैकल किया। मोरे जीबी ने शानदार खेल दिखाया।
पुनेरी पलटन के लिए मोनू शानदार केल का प्रदर्शन कर रहे हैं। दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। इसी बीच तमिल ने तीन प्वॉइंट की लीड हासिल की।
अजय ठाकुर ने इस मैच में अपने 600 रेड पूरे किए। भारतीय और तमिल के कप्तान टीम के लिए एक और अहम प्वॉइंट हासिल किया।
अजय ठाकुर ने शुभम सिंदे को आउट किया। नितिन तोमर बोनस लेने में कामयाब रहे। इसी बीच मोनू ने मंजीत छिल्लर को आउट कर तमिल थलाइवाज को बड़ा झटका दिया।
मुम्बा के लिए सिद्धार्थ के अलावा फजल अत्राचली ने चार और सुरेंद्र सिंह, विनोद कुमार तथा अबुफजल मगसोदलु ने दो-दो अंक लिए। टीम ने रेड से 22, टैकल से 12, ऑलआउट से छह और एक अतिरिक्त अंक बटोरे।
अजय ठाकुर, सुकेश हेगड़े, जसवीर सिंह, सुरजीत सिंह, के जयसीलन, अतुल एमएस, अनिल कुमार, अभिनन्दन चंदेल, आनंद, रजनीश, अमित हूडा, दर्शन, सी अरुण, सुनील कुमार, जै मिन ली, डी प्रदप, मंजीत छिल्लर, चैन सिक पार्क और विमल राज।
काश जाधव (रेडर), दीपक कुमार दहिया (रेडर), मोरे जीबी (रेडर), नितिन तोमर (रेडर), परवेश (रेडर), राजेश मोंडल (रेडर), बजरंग (डिफेंडर), रवि कुमार (डिफेंडर), विकास खत्री (डिफेंडर), विनोद कुमार (डिफेंडर), गिरीश मारुति एर्नाक (डिफेंडर), रिंकु नरवाल (डिफेंडर), अमित कुमार (ऑलराउंडर), मोनू (ऑलराउंडर), संजय नरवाल (ऑलराउंडर), संजय श्रेष्ठ (ऑलराउंडर), तकामितशू कोनो (ऑलराउंडर)
तेलुगु टाइटंस के प्रदर्शन से आज फैन्स बेहद नाराज होंगे। टीम का डिफेंस बेहद कमजोर खेल का प्रदर्शन किया। टीम को 21 प्वॉइंट के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा है।
आर श्रीराम डू और डाइ रेड में पहली बार रेड करने आए और आउट होकर वापस लौट गए। यह मैच तेलुगु के हाथों से पूरी तरह से निकल चुका है।
तेलुगु टाइटंस के डिफेंस आज बेहद कमजोर नजर आई है। सिद्धार्थ देसाई ने तेलुगु के इस कमजोरी का भरपूर फायदा उठाया है।
डू और डाइ रेड में अरमान आउट। तीसरी बार ऑल आउट हुई तेलुगु टाइटंस। इसके साथ ही यू मुम्बा की टीम 18 प्वॉइंट से आगे हो गई है।
राहुल चौधरी वीवो प्रो कबड्डी में 700 रेडर प्वॉइंट हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। राहुल ने इस मैच में 7 प्वॉइंट बटोरे। विशाल भारद्वाज टीम के कप्तान फिर आउट।
इस मैच मे ंदूसरी बार तेलुगु टाइटंस ऑल आउट हो गए। विशाल भारद्वाज ने एक बार पिर सिद्धार्थ को आउट किया। राहुल चौैधरी का एक और प्वॉइंट। राहुल का यह छठा प्वॉइंट।
दूसरे हाफ में यू मुम्बा ने एक और प्वॉइंट अपने नाम किया। अरमान छठी बार रेड पर और सुरेंद्र ने उन्हेंं टेकल कर वापस भेजा।
सिद्धार्थ देसाई का आठवां रेड प्वॉइंट। सिद्धार्थ लगातार तेलुगु के खिलाड़ियों को गलतियां करने पर मजबूर कर रहे हैं। पहले हाफ में यू मुम्बा के पास पांच अंकों की लीड।
यू मुम्बा के रेडर अब तक तेलुगु टाइटंस के डिफेंडर पर हावी नजर आए हैं। इसी बीच अबुलफज़ल मग्सुद्लू को राहुल चौधरी ने दूसरी बार आउट किया।
अरमान डू और डाइ रेड में तेलुगु को एक प्वॉइंट दिलाने में कामयाब रहे। सुपरटैकल में सिद्धार्थ देसाई आउट हो गए। यू मुम्बा टीम दो प्वॉइंट आगे।
अबुलफज़ल एक बार फिर टाइंटस के कप्तान विशाल भारद्वाज का शिकार किया। राहुल चौधरी आउट। डू और डाइ के प्रेशर को राहुल हैंडल नहीं कर सकें।
नीलेश सालुंके डू और डाइ रेड में आउट होकर बाहर गए। अबुलफज़ल अब तक सात बार विशाल भारद्वाज को आउट कर चुके हैं।
विशाल भारद्वाज ने तेलुगु टाइटंस को पहला टेकल प्वॉइंट दिलाया। इसके तुरंत बाद राहुल चौधरी ने एक और टच प्वॉइंट हासिल किया।
राहुल चौधरी मैच की पहली रेड कर रहे हैं। पहली रेड में विनोद कुमार को आउट किया। अबुलफज़ल ने यू मुम्बा को डिफेंस कर पहला प्वॉइंट हासिल किया।
विशाल भारद्वाज (डिफेंडर), राहुल चौधरी (रेडर), सोमबीर गुलिया (डिफेंडर), दीपक (डिफेंडर), महेंद्र रेड्डी (ऑलराउंडर), नीलेश सालुंके (रेडर), एस रक्षित (रेडर), अनुज कुमार (डिफेंडर), सी मनोज कुमार (डिफेंडर), अरमान (ऑलराउंडर), फरहाद रहीमी (डिफेंडक), रजनीश दलाल (रेडर), मोहसिन जाफरी (रेडर), कमल सिंह (रेडर), अंकित बेनीवाल (रेडर) और अबोजर मिघानी (डिफेंडर)
फज़ल अत्राचली, अभिषेक सिंह, सिद्धार्थ देसाई, अबुलफज़ल मग्सुद्लू, विनोद कुमार, दर्शन कादियान , रोहित बलियान, आर श्रीराम, अर्जुन देशवाल, गौरव कुमार, धर्मराज चेरालाथन, राजगुरु, रोहित राणा, हादी ताजिक, सुरिंदर सिंह, आदिनाथ गवाली, इ सुभाष, शिव ओम, अनंत कुमार, मोहित बलियान।
दोनों ही टीमों के बीच अबतक 9 मुकाबले खेले गए हैं। तेलुगु टाइटंस ने अबतक 4 मुकाबले जीते हैं, तो यू मुंबा ने 3 मैच जीते हैं। इन दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले टाई भी रहे हैं।
पुणेरी पल्टन जोन-ए में टॉप पर मौजूद है और अपने 8 में से 5 मैच जीत चुकी है। पुणेरी पल्टन के स्टार रेडर नितिन तोमर और गिरीश एरनाक इस सीजन के टॉपर रेडर्स में से एक हैं।
तेलगू टाइटंस की टीम का सफर भी अभी तक इस टूर्नामंट में अच्छा रहा है और टीम टॉप टीमों में शुमार है। भारत औऱ ईरान के खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण इसे मजबूती दे रहा है।
अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करने वाली यू मुम्बा की टीम वापसी के लिए बेताब होगी और आज के मैच में जीत के रास्ते पर लौटना चाहेगी।