Pro Kabaddi 2018: प्रो कबड्डी लीग सीजन-6 में शुक्रवार (9 नवंबर) को दो मुकाबले खेले जाने हैं। पहले मैच में यू मुंबा और जयपुर पिंक पैंथर्स की भिडंत होगी। वहीं दूसरे मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स की टक्कर तेलुगू टाइटंस से होगी। अंकतालिका पर नजर डालें, तो जोन-ए में मुंबई 8 मैचों में 34 अंकों के साथ दूसरे, जबकि जयपुर 7 मुकाबलों में 12 अंकों के साथ छठे पायदान पर है। बात अगर जोन-बी की करें, तो टाइटंस 24 प्वाइंट्स के साथ तीसरे, जबकि थलाइवाज 17 अंकों के साथ छठे पायदान पर है।
बता दें कि पवन सहरावत के 11, रोहित कुमार के सात और महेंदर सिंह के छह अंकों की मदद से बेंगलुरू बुल्स ने गुरुवार को मेजबान यूपी योद्धा 37-27 से हराया था। बेंगलुरू की सात मैचों में यह छठी जीत है। टीम के अब 31 अंक हो गए हैं और वह जोन-बी में शीर्ष पर है। वहीं, यूपी को 12 मैच में छठी शिकस्त झेलनी पड़ी है और टीम 28 अंकों के साथ तालिका में दूसरे नंबर पर है।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”681″]
