PKL 6, Pro Kabaddi 2018: प्रो कबड्डी सीजन-6 में शनिवार (10 नवंबर) को दो मैच खेले जाने हैं। पहला मुकाबला पटना पाइरेट्स-बंगाल वॉरियर्स और दूसरा मैच यू मुंबा-गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के बीच खेला जाना है। जोन-ए में नजर डालें, तो मुंबई 9 मैचों में 39 प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर है, जबकि गुजरात 7 मुकाबलों में 29 प्वाइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर। वहीं जोन-बी में बंगाल 8 मैचों में 29 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है, जबकि पटना 10 मैचों में 23 प्वाइटंस के साथ पांचवें स्थान पर।
बता दें कि बंगाल वॉरियर्स ने अपने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत शुक्रवार को तेलुगू टाइटंस को 30-25 से हरा दिया था। बंगाल की आठ मैचों में यह चौथी जीत है। वहीं, तेलुगू को आठ मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा है और वह 25 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”683″]

