Pro Kabaddi 2018 Today Match Updates: प्रो कबड्डी लीग सीजन-6 में 28 अक्टूबर को दो मैच खेले गए। पहला मुकाबला दबंग दिल्ली-यूपी योद्धा के बीच खेला गया, जिसके पहले हाफ में 25-17 से बढ़त बनाने के बाद दूसरे हाफ के आखिरी क्षणों में यूपी ने दिल्ली को 38-36 से मात दी। इस जीत के साथ ही यूपी ने दिल्ली के खिलाफ अपना लीग रिकॉर्ड 2-0 का कर लिया है। यूपी की सात मैचों में यह तीसरी जीत है। टीम के अब 21 अंक हो गए हैं और वह जोन-बी की तालिका में चौथे स्थान से शीर्ष पर पहुंच गया है । दिल्ली को पांच मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। वहीं आज का दूसरा मैच पटना पाइरेट्स-हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला गया, जिसमें हरियाणा ने 43-32 से जीत दर्ज की।
Pro Kabaddi 2018, Dabang Delhi vs UP Yoddha
हरियाणा ने ये मैच 43-32 से जीत लिया है।
पहले हाफ का खेल खत्म हो चुका है। हरियाणा ने मैच में 17-15 से लीड बना रखी है।
पटना और हरियाणा के बीच दूसरे मैच की शुरुआत हो चुकी है। हरियाणा ने मैच में 5-4 से लीड बना रखी है।
यूपी योद्धा ने मैच के अंतिम सेकेंडों में मैच 38-36 से अपने नाम किया।।
मैच के 30वें मिनट दिल्ली तीसरी बार ऑलआउट हो चुकी है। नवीन कुमार अपना सुपर-10 पूरा कर चुके हैं। यूपी 31, दिल्ली 28
यूपी और दिल्ली के बीच आज का पहला मैच खेला जा रहा है, जिसके पहले 20 मिनट के खेल तक यूपी ने 25-17 से लीड बना रखी है।
हरियाणा स्टीलर्स: मोनू गोयत, सुरेंदर नाडा, विकाश खंडोला, वजीर सिंह, मोहम्मद जाकिर हुसैन, प्रतीक, पैट्रीक जाउ मुवई, कुलदीप सिंह, मयूर शिवतारकर, नीरज कुमार, विकास, अरुण कुमार।
पटना पायरेट्स की टीम में दीपक नरवाल, विकास काले, कुलदीप सिंह, मंजीत सिंह, तुशार पाटिल, सुरेंदर सिंह, ताएडिओक इओम, ह्यूनिल पार्क, जाये मिन ली, विकास जगलान, विजय कुमार, रवींदर कुमार, प्रदीप नरवाल, जयदीप, जवाहर डागर, मनीष कुमार, परवीन बिरवाल, अरविंद कुमार और विजय शामिल हैं।
यूपी योद्धा की टीम में फजल अत्राचाली, धर्मरंजन चेरालाथन, अभिषेक सिंह, सिद्धार्थ देसाई, विनोद कुमार, अबोफजल मघसूदलौमहाली, आर श्रीराम, रोहित बालियान, हादी ताजिक, आदिनाथ गवली, ई सुभाष, सुरींदर सिंह, शिव ओम, गौरव कुमार, मोहित बालियान और अनिल मौजूद हैं।
दबंग दिल्ली की टीम में चंद्रन रंजीत, विशाल माने, विराज लांडगे, पवन कुमार, रवींदर पहल, राजेश नरवाल, शबीर बापू, सिद्धार्थ, खोमसान थोंगखाम, अनिल कुमार, कमल किशोर जाट, योगेश हूडा, जोगिंदर नरवाल, सतपाल नरवाल, मेराज शेख, तुशार बलराम भोइर, तापस पाल, विशाल समेत नवीब कुमार शामिल हैं।