प्रो कबड्डी लीग सीजन-6 में 2 दिसंबर को दूसरा मैच दबंग दिल्ली और पुणेरी पलटन के बीच खेला गया, जिसमें दिल्ली ने 35-24 से जीत दर्ज की। ये दिल्ली की इस सीजन 8वीं जीत रही। बता दें कि आज का पहला मैच यू मुंबा-गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के बीच खेला गया, जिसमें मुंबई ने 36-26 से जीत दर्ज की। मैच के 5वें मिनट गुजरात को ऑलआउट का सामना करना पड़ा, जहां से मुंबई ने लीड बना ली। यहां से गुजरात वापसी नहीं कर सका।
यू मुंबा ने गुजरात को 10 अंकों से हराया: आज के पहले मैच में अंकतालिका में चोटी पर चल रही यू मुंबा ने अपने चार खिलाड़ियों के छह-छह अंकों की मदद से गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स को 36-26 से हरा दिया। यहां त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबा की टीम पहले हाफ में तीन अंकों से आगे थी और फिर इसके बाद उसने बाकी के 20 मिनटों में भी अपनी बढ़त को कायम रखते हुए मैच जीत लिया।
मुंबा की 18 मैचों में यह 13वीं जीत है और अब वह 72 अंकों के साथ जोन-ए में शीर्ष पर मजबूती से कायम हैं। वहीं, पिछले सीजन में फाइनल तक का सफर तय करने वाली गुजरात की 16 मैचों में यह तीसरी हार है। टीम 63 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है।
मुंबा के लिए सिद्धार्थ देसाई, रोहित राणा, रोहित बाल्यान और धर्मराज चेरालथन ने छह-छह अंक लिए। टीम ने रेड से 14, टैकल से 17, ऑलआउट से चार और एक अतिरिक्त अंक बटोरे। गुजरात के लिए सचिन ने आठ और के प्रापंजन ने चार अंक हासिल किए। गुजरात को रेड से 15, टैकल से आठ और तीन अतिरिक्त अंक मिले।
And the Dabanggiri continues…. #DELvPUN #TheEagles #DilBoleDilli #VivoProKabaddi pic.twitter.com/8tKctbJ2tC
— Dabang Delhi KC (@DabangDelhiKC) December 2, 2018
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”717″]


दिल्ली ने इस मुकाबले को 35-24 से अपने नाम कर लिया है।
दूसरे हाफ के पहले 8 मिनट में दिल्ली ने 24-15 से लीड बना ली है।
मैच के पहले 20 मिनट में दिल्ली ने 18-10 से लीड बना रखी है।
पहले हाफ में दिल्ली ने मजबूत लीड बना रखी है। इस दौरान पुणे बैकफुट पर ही रहा। दिल्ली शानदार खेल दिखा रही है।
मैच के 14वें मिनट तक दिल्ली ने 15-6 से लीड बना रखी है। पुणे 5, जबकि दिल्ली 6 के डिफेंस में खेल रही है।
पहले हाफ के 9 मिनट में दिल्ली ने 7 अंकों से लीड बना रखी है। दिल्ली 11, पुणे 4
मैच के 5 मिनट में दिल्ली ने 5-1 से लीड बना रखी है। पुणे फिलहाल प्वाइंट्स के लिए जूझ रहा है।
दबंग दिल्ली: चंद्रन रंजीत, विशाल माने, विराज लांडगे, पवन कुमार, रवींदर पहल, राजेश नरवाल, शबीर बापू, सिद्धार्थ, खोमसान थोंगखाम, अनिल कुमार, कमल किशोर जाट, योगेश हूडा, जोगिंदर नरवाल, सतपाल नरवाल, मेराज शेख, तुशार बलराम भोइर, तापस पाल, विशाल, नवीब कुमार।
पुणेरी पल्टन: नितिन तोमर, विनोद कुमार, संजय श्रेष्ठ, परवेश, अक्षय जाधव, बजरंग, ताकामित्सु कोनो, संदीप नरवाल, राजेश मंडल, मोरे जीबी, गिरीश मारुति एर्नाक, विकास खत्री, रिंकू नरवाल, मोनू, अमित कुमार
मुंबई ने इस मैच को 36-26 से अपने नाम कर लिया है।
मैच के 38वें मिनट मुंबई ने सुपर टैकल कर मैच मैें 9 अंकों की फिर से लीड बना ली है।
मैच खत्म होने में 5 मिनट बाकी रह गए हैं। मुंबई के पास फिलहाल 9 अंकों की लीड शेष रह गई है। मुंबई 29, गुजरात 20
मैच खत्म होने में 9 मिनट शेष रह गए हैं। इस वक्त मुंबई के पास 27-19 से मजबूत लीड मौजूद है।
मैच के दूसरे हाफ में गुजरात वापसी की कोशिश कर रहा है। फिलहाल 13 मिनट शेष हैं और मुंबई के पास 20-17 से लीड है।
मैच के पहले हाफ तक मुंबई ने 17-14 से लीड बना रखी है। गुजरात का डिफेंस चल नहीं पा रहा है।
मैच के 13वें मिनट तक मुंबई ने 12-9 से लीड बना रखी है। गुजरात लगातार वापसी की कोशिश में है।
गुजरात मैच के 5वें मिनट ऑलआउट। यहां से मुंबई ने 9-4 से लीड बना रखी है।
मुंबई ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है। प्रपंजन ने मैच की पहली ही रेड में अंक लिया। रोहित राणा आउट। अगली रेड में सिद्धार्थ देसाईं ने भी अंक लिया। पहले मिनट तक मैच में 1-1 की बराबरी।
दोनों टीमें कोर्ट पर आ चुकी हैं। मैच शुरू होने में 5 मिनट शेष रह गए हैं। अगला मुकाबला दिल्ली और पुणेरी पलटन के बीच खेला जाना है।
यू मुम्बा की टीम में रिशांक देवाडिगा, प्रशांत कुमार राय, जीवा कुमार, श्रीकांत जाधव, सचिन कुमार, दर्शन कादियान, सियोंग रियोन किम, सुलेमान काबिर, नरेंदर, रोहित कुमार चौधरी, अमित, भानु प्रताप तोमर, पंकज और नितेश कुमार शामिल हैं।
यू मुंबा पीकेएल के इतिहास में गुजरात को कभी शिकस्त नहीं दे सका है। टीम पर ये मनोवैज्ञानिक दबाव भी गुजरात को फायदा दिला सकता है।
गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स की टीम में के. प्रपंजन, परवेश भैंसवाल, रितुराज कोरावी, अजय कुमार, डोंग जियोन ली, हादी ओशतोराक, शुभम पलकर, अमित शर्मा, धर्मेंद्र, सचिन, सुनील कुमार, महेंद्र राजपूत, ललित चौधरी, विक्रम चंडोला और अनिल मौजूद हैं।