यू-मुंबा ने बुधवार को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-6 के मैच में बेंगलुरु बुल्स को अपने घर एनएससीआई स्टेडियम में करीबी मुकाबले में 32-29 से हरा दिया। पहले हाफ में बुरी तरह से पिटने के बाद बेंगलुरू ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी की लेकिन वह जीत हासिल नहीं कर सकी। पहले हाफ में मुंबई ने 17-6 की बढ़त ले ली थी। लग रहा था कि बेंगलुरू दूसरे हाफ में भी कमजोर साबित होगी, लेकिन मेहमान टीम ने अपना पूरा जोर लगाते हुए जीत की कोशिश की हालांकि वह करीब आकर जीत से महरूम रह गई। दूसरे हाफ में शुरुआती तीन मिनट गुजर जाने के बाद कप्तान रोहित कुमार और पवन सेहरावत ने टीम का जिम्मा संभालते हुए वापसी कराने की कोशिश की। बेंगलुरू ने 33वें मिनट तक स्कोर 20-28 कर दिया था। उसके पास आठ अंकों के अंतर को कम करने और मुंबई से आगे निकलने के लिए सात मिनट थे। 35वें मिनट तक बेंगलुरू ने दोनों टीमों के अंतर को चार अंकों तक ला दिया। वह मुंबई से 24-29 से पीछे थी। मैच खत्म होने में एक मिनट का समय बचा था। बेंगलुरू के डिफेंस ने अबोफजल माघसोडलोउ की रेड को असफल करते हुए दो अंक लिए और फिर पवन ने अगली रेड पर एक अंक बटोरते हुए बेंगलुरू का स्कोर 29 कर दिया। हालांकि तीन अंकों का अंतर से वह फिर भी मैच हार गई।
तमिल थलाइवाज ने हरियाणा को बराबरी पर रोका: पहले हाफ में चार अंक से पीछे रहने वाली तमिल थलाइवाज टीम ने हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ दूसरे हाफ में शानदार वापसी करते हुए उसे बराबरी पर रोक दिया। यहां के एनएससीआई इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच का अंत 32-32 के स्कोर के साथ हुआ। पहले हाफ में हरियाणा ने 19-15 की बढ़त ले ली थी, लेकिन थलाइवाज ने पलटवार करते हुए मैच को बराबरी पर समाप्त किया।
दूसरे हाफ में थलाइवाज ने धीरे-धीरे अंकों के अंतर को कम करना शुरू किया और जब मैच में चार मिनट का समय शेष था, तभी थलाइवाज ने 27-27 से बराबरी की और फिर 32-30 से बढ़त ले ली। हरियाणा ने एक मिनट का खेल शेष रहते हुए दो अंक लिए और स्कोर 32-32 से बराबर कर लिया। हरियाणा के पास मौका था कि वह अंतिम रेड को सफल बनाते हुए जीत हासिल कर ले लेकिन थलाइवाज के डिफेंस ने हरियाणा के रेडर जसवीर सिंह को खाली हाथ भेजते हुए मैच को बराबरी पर खत्म कर दिया।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”688″]


मुंबई ने मैच में 32-29 से जीत दर्ज की।
मैच खत्म होने में 10 मिनट का समय बाकी। यू मुंबा ने मुकाबले में 26-12 से लीड बना रखी है।
मुंबई ने पहले हाफ तक 17-6 से लीड बना रखी है। अगले हाफ में बेंगलुरु बुल्स क्या वापसी कर सकेगा, ये देखने वाली बात है?
मैच के पहले 6 मिनट में ही बेंगलुरु बुल्स को ऑलआउट का सामना करना पड़ा है। इस वक्त तक बेंगलुरु अपना खाता तक नहीं खो सका है। मुंबई 9, बेंगलुरु 0
मैच के पहले 4 मिनट में मुंबई ने बेंगलुरु को खाता तक नहीं खोलने दिया है। मुंबई ने मैच में 4-0 से लीड बना रखी है।
मुंबई और बेंगलुरु बुल्स के बीच आज का दूसरा मैच शुरू हो चुका है। मैच के पहले 2 मिनट तक मुंबई ने 2-0 से लीड बना रखी है।
थलाइवाज और हरियाणा स्टीलर्स के बीच ये मैच 32-32 से टाई रहा है।
मैच खत्म होने में 5 मिनट का खेल बाकी रह गया है। मैच में हरियाणा ने लीड बना रखी है।
दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। पहले 8 मिनट के खेल तक हरियाणा ने एक अंक की लीड बना रखी है। हरियाणा 23, तमिल 22
पहले 20 मिनट के खेल तक हरियाणा स्टीलर्स ने वापसी करते हुए 19-15 से लीड बना रखी है। देखना होगा कि थलाइवाज किस तरह से वापसी कर सकेगा।
थलाइवाज ने पहले 14 मिनट के खेल तक 13-9 से लीड बना रखी है। हरियाणा ने मैच में अपनी पकड़ खो रखी है।
मैच के पहले 5 मिनट तक थलाइवाज ने एकतरफा मुकाबला बना रखा है। थलाइवाज की टीम 7, जबकि हरियाणा ने 3 प्वाइंट्स अपने नाम किए हैं।
तमिल थलाइवाज ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है। हरियाणा की पहली ही रेड में अमित हुडा ने थलाइवाज के लिए अंक ले लिया। पहले मिनट तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर।
मैच 10 मिनट में शुरू होने जा रहा है। फैंस इस मुकाबले को लेकर काफी उत्सुक लग रहे हैं। हरियाणा जीत के साथ एक अंक ऊपर चला जाएगा।
तमिल थलाइवाज: अजय ठाकुर (कप्तान), सुकेश हेगड़े, जसवीर सिंह, सुरजीत सिंह, के जयसीलन, अतुल एमएस, अनिल कुमार, अभिनंदन चंदेल, आनंद, रजनीश, अमित हूडा, दर्शन, सी अरुण, सुनील कुमार, जैंग मिन ली, डी प्रदप, मंजीत छिल्लर, चैन सिक पार्क, विमल राज।
हरियाणा स्टीलर्स: मोनू गोयत, सुरेंदर नाडा, विकाश खंडोला, वजीर सिंह, मोहम्मद जाकिर हुसैन, प्रतीक, पैट्रीक जाउ मुवई, कुलदीप सिंह, मयूर शिवतारकर, नीरज कुमार, विकास, अरुण कुमार।