पहले हाफ में तीन अंकों की बढ़त लेने के बावजूद दूसरे हाफ के आखिरी सेकेंड में दो अंक गंवाने के बाद मौजूदा विजेता पटना पाइरेट्स को यहां पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में बुधवार को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के घरेलू चरण में बेंगलुरू बुल्स के हाथों 41-43 से हार झेलनी पड़ी। बेंगलुरू की पांच मैचों में यह चौथी जीत है। टीम के अब 21 अंक हो गए हैं और वह जोन-ए में शीर्ष पर पहुंच गई है।
वहीं, लगातार तीन बार खिताब अपने नाम करने वाली पटना को नौ मैचों में छठी शिकस्त खानी पड़ी है। टीम 18 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। दोनों टीमें पहले हाफ में एक समय 4-4 से और फिर 9-9 से बराबरी पर थी। यहां से बेंगलुरू ने 15-13 से बढ़त ले ली, लेकिन पटना ने विपक्षी टीम को ऑलआउट कर पहले तो 18-17 की बढ़त बनाई और फिर पहला हाफ 21-18 से अपने नाम किया। दूसरे हाफ में बेंगलुरू ने 26वें मिनट में 26-26 से बराबरी की। इसके बाद उसने 28वें मिनट में पटना को ऑलआउट कर 32-26 की बढ़त ले ली।
मैच के अंतिम पांच मिनटों के मैच में पटना ने बेंगलुरू को ऑलआउट कर 36-36 से और फिर 41-41 से बराबरी की, लेकिन आखिरी के 24 सेकेंड में बेंगलुरू ने दो अहम अंक लेकर 43-41 से जीत दर्ज कर पटना को मात दी। बेंगलुरू के लिए पवन सहरावत ने 15, काशलिंग अदाके ने 11 और रोहित कुमार ने सात अंक बटोरे। टीम ने रेड से 29, टैकल से 10, आलआउट से दो और दो अतिरिक्त अंक लिए। पटना की टीम ने रेड से 22, टैकल से 13, ऑलआउट से चार और दो अतिरिक्त अंक जुटाए। टीम के लिए दीपक नरवाल और मंजीत ने 10-10 तथा कुलदीप सिंह ने चार अंक अर्जित किए ।

Highlights
पहले हाफ के खेल के बाद पटनै की टीम ने 3 प्वॉइंट की लीड बना ली है। दूसरे हाफ में रोहित कुमार, काशिलिंग अडके और पवन कुमार सेहरावत बेंगलुरु बुल्स को मैच में वापस लाना चाहेंगे।
सुमित सिंह के आउट होते ही बेंगलुरु ऑल आउट हो गई। पटना की टीम एक प्वॉइंट से आगे चल रही है। पहले हाफ से पहले पटना लीड बरकरार रखना चाहेगी।
पवन कुमार सेहरावत ने बेंगलुरु बुल्स को दो प्वॉइंट दिलाया। बेंगलुरु के डिफेंडर लगातार पटना पर दबाब बना रही है। सुपर टैकल मे ंपटना ने एक और प्वॉइंट हासिल किया।
परदीप नरवाल लगभग हर मैच में सुपर टेन लगा चुके हैं। 7 मिनट के खेल के बाद दोनों ही टीमों ने बेहतरीन शुरुआत की है। रोहित कुमार रेड करने आए और प्वॉइंट ले गए।
बेंगलुरु बुल्स ने पहले ही रेड में प्वॉइंट हासिल कर शानदार शुरुआत की। रोहित कुमार और काशिलिंग अडके लगातार पटना के खिलाड़ियों पर प्रहार कर रहे हैं
परदीप नरवाल, दीपक नरवाल, जयदीप, मनीष, मंजीत, तुषार पाटिल, जवाहर डागर, विकास काले, सुरेंदर सिंह, विकास जगलान, विजय कुमार, रविंदर कुमार, कुलदीप सिंह, विजय, ताईडोक इयोम, ह्युनिल पार्क, अरविन्द कुमार, परवीन बिरवाल।
रोहित कुमार, काशिलिंग अडके, पवन कुमार सेहरावत, हरीश नायक, सुमित सिंह, रोहित, आनंद वी, महेंदर सिंह, राजू लाल चौधरी, जवाहर विवेक, संदीप, महेंद्र ढाका, नितेश बीआर, अमित शेओरण, आशीष कुमार सांगवान, महेश मारुती मगदूम, जसमेर गुलिया, डोंग जू होंग, ग्युंग ताई किम
नवीन अब तक पांच प्वॉइंट ले चुके हैं। दिल्ली की टीम पांच प्वॉइंट पीछे चल रही है। इसके साथ ही संजय नरवाल ने पुणेरी को एक प्वॉइंट दिलाकर टीम की जीत तय कर दी। पुणेरी ने दिल्ली कोे 31-27 से हराया।
आखिरी 4 मिनट का काम बचा हुआ है। दिल्ली के लिए वापसी करना मुश्किल लग रहा है। शब्बीर बापू, खोमसान थोंगखाम और कमल किशोर जाट लगातार टीम के लिए प्वॉइंट लेने की कोशिश कर रहे हैं।
मोनू ने पुणेरी को प्वॉइंट दिलाया। दिल्ली के कीमती रेडर चंद्रन रंजीत को उन्होंने बाहर भेजा। दिल्ली ने रिव्यू लिया, लेकिन वह अपना रिव्यू गंवा बैठे।
शब्बीर बापू अपने नाम के मुताबिक अभी तक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। जोगिन्दर नरवाल ने पुणेरी के एक खिलाड़ी को आउट किया। दिल्ली ने पहली डू और डाइ रेड को सफल तरीके से पूरा किया।
पुणेरी पलटन इस समय 6 प्वॉइंट से आगे चल रही है। इसी के साथ रिंकु नरवाल ने आज का पहला प्वॉइंट हासिल किया। दबंग दिल्ली के लिए अब तक सिर्फ दो ही रेडर प्वॉइंट लेने में हासिल रहे हैं।
दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। दबंग दिल्ली एक बार फिर ऑल आउट के करीब पहुंच गए हैं। वहीं पुणेरी पलटन ने लीड को बरकरार रखा है।
पहले हाफ के खेल तक दिल्ली की टीम पुणे से 7 प्वॉइंट पीछे चल रही है। दूसरे हाफ में जोगिन्दर नरवाल, मेराज़ शेख, चंद्रन रंजीत और पवन कुमार को कोई करिश्मा दिखाना होगा।
रिंकु नरवाल ने दिल्ली के खिलाड़ी को आउट किया। इसके साथ ही दिल्ली की टीम ऑल आउट हो गई। पिछले पांच मिनट के दौरान पुणेरी 10 और दिल्ली सिर्फ 2 प्वॉइंट लेने में कामयाब रही है।
दिल्ली की टीम खराब शुरुआत के बाद वापसी करने में कामयाब रही। चंद्रन रंजीत ने शानदार अंदाज में दिल्ली को ना सिर्फ वापस लाया बल्कि मुकाबले को बराबरी पर ला दिया है।
चंद्रन रंजीत ने एक ही रेड में दिल्ली को वापस मैच में ले आए हैं। एक ही रेड में दिल्ली ने तीन खिलाड़ियों को वापस भेजा। दिल्ली ने तीन प्वॉइंट लेकर मैदान में वापसी की है।
मोरे जीबी ने पुणेरी को बोनस दिलाया। डू और डाइ रेड में पुणेरी ने बाजी मार ली। दिल्ली के खिलाड़ी दबाब में नजर आ रहे हैं।
पुणे ने पहला प्वॉइंट हासिल किया। रेड और डिफेंस में पुणे ने एक-एक प्वॉइंट ले लिया। दिल्ली के कप्तान जोगिन्दर नरवाल ने शानदार डिफेंस किया।
दबंग दिल्ली से पुणे अपना पहला मुकाबला हार चुकी है। ऐसे में पुणे की टीम वापसी करना चाहेगी। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी मैट पर आ चुके हैं। दिल्ली ने पहला रेड किया।
लगातार तीन मैच हारने के बाद पुणेरी पलटन वापसी करना चाहेगी। नितिन तोमर की गैरमौजूदगी में टीम के अन्य खिलाड़ियों को अपना दम दिखाना होगा।
प्रो कबड्डी लीग का सीधा प्रसारण Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hindi HD पर देखा जा सकता है। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर उपलब्ध रहेगी।
जोगिन्दर नरवाल (कप्तान), मेराज़ शेख, चंद्रन रंजीत, पवन कुमार कादियान, शब्बीर बापू, खोमसान थोंगखाम, कमल किशोर जाट, नवीन कुमार, रविंदर पहल, तुषार भोईर, विशाल माने, सतपाल नरवाल, विराज विष्णु, अनिल कुमार, योगेश हूडा, राजेश नरवाल, सिद्धार्थ, तपस पाल और विशाल।
आकाश जाधव (रेडर), दीपक कुमार दहिया (रेडर), मोरे जीबी (रेडर), नितिन तोमर (रेडर), परवेश (रेडर), राजेश मोंडल (रेडर), बजरंग (डिफेंडर), रवि कुमार (डिफेंडर), विकास खत्री (डिफेंडर), विनोद कुमार (डिफेंडर), गिरीश मारुति एर्नाक (डिफेंडर), रिंकु नरवाल (डिफेंडर), अमित कुमार (ऑलराउंडर), मोनू (ऑलराउंडर), संजय नरवाल (ऑलराउंडर), संजय श्रेष्ठ (ऑलराउंडर), तकामितशू कोनो (ऑलराउंडर)