अंतिम दो मिनटों में स्कोर बराबर रहने के बाद हरियाणा स्टीलर्स को यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के इंटर जोन चैलेंज मुकाबले में रविवार को तेलुगू टाइटंस से 31-35 से हार का सामना करना पड़ा। तेलुगू की 16 मैचों में यह सातवीं जीत है और वह 44 अंकों के साथ जोन-बी में तीसरे नंबर पहुंच गया है। वहीं, हरियाणा को 19 मैचों में 12वीं हार का सामना करना पड़ा है। टीम 39 अंकों के साथ जोन-ए में पांचवें नंबर है।

तेलुगू की टीम यहां राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में पहले हाफ में सात अंकों से आगे थी और उसका स्कोर 20-13 था। लेकिन हरियाणा ने दूसरे हाफ में अच्छी वापसी की और मुकाबला समाप्त होने से दो मिनट पहले तक वह 30-30 की बराबरी पर था। लेकिन फिर इसके बाद तेलुगू ने लगातार अंक लेकर मैच अपने पक्ष में कर लिया। तेलुगू के लिए राहुल चौधरी ने 12, निलेश शालुंके ने सात और विशाल भारद्वाज ने छह अंक लिए। विजेता टीम ने रेड से 18, टैकल से 15 और आलआउट से दो अंक अपने नाम किया। हरियाणा के लिए कप्तान मोनू गोयत ने 12 और विकास कंडोला ने सात अंक अपने नाम किए। टीम को रेड से 20, टैकल से सात, ऑलआउट से दो और दो अतिरिक्त भी अंक मिले।

जयपुर पिंक पैंथर्स ने तमिल थलाइवाज को हराया: जयपुर पिंक पैंथर्स ने आज के पहले मैच में तमिल थलाइवाज को 37-24 से हराया। जयपुर की टीम की ओर से दीपक हुड्डा ने नौ अंक जुटाए जबकि आनंद पाटिल ने पांच और अजिंक्य पवार ने चार अंक बनाए। सुनील सिद्धगवली ने शानदार डिफेंस का नजारा पेश करते हुए जयपुर के लिए पांच अंक हासिल किए। मध्यांतर के समय तमिल थलाइवास की टीम 10-17 से पीछे थी।

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”729″]

Live Blog

Pro Kabaddi 2018 Live Score, Telugu Titans vs Haryana Steelers Live Score Updates: 

22:15 (IST)09 Dec 2018
टाइटंस ने दर्ज की जीत

मैच के 39वें मिनट तक मुकाबला 30-30 से बराबरी पर आ चुका था। इसी बीच मोनू गोयत रेड में आउट। टाइटंस ने छठा सुपर टैकल किया। इसी के साथ तेलुगू के पास 2 अंकों की लीड बना चुकी थी। हरियाणा की ओर से विकास ने एक अंक लिया और आखिरी सेकेंड में टाइटंस डू ऑर डाई में। निलेश ने तूफानी सुपर रेड लगा तेलुगू 35-31 से जीत दर्ज की।

22:07 (IST)09 Dec 2018
टाइटंस ऑलआउट

टाइटंस को मैच के 36वें मिनट ऑलआउट का सामना करना पड़ा। हरियाणा इस वक्त 4 अंकों से पीछे चल रहा है। टाइटंस 9, हरियाणा 25

22:04 (IST)09 Dec 2018
टाइटंस की लीड कायम

मैच खत्म होने में 5 मिनट शेष। टाइटंस ने इस वक्त 29-21 से लीड बना रखी है।

21:52 (IST)09 Dec 2018
12 मिनट शेष

मैच खत्म होने में 12 मिनट शेष। मोनू गोयत लगातार असफल और राहुल शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं। टाइटंस ने इस वक्त 25-17 से लीड बना रखी है।

21:44 (IST)09 Dec 2018
राहुल आत्मविश्वास में

दूसरे हाफ की शुरुआत हो चुकी है। राहुल काफी आत्मविश्वास में दिख रहे हैं। 21वें मिनट मोनू गोयत ने अबोजार और निलेश सालुंके को आउट किया। टाइटंस 20, हरियाणा 15

21:37 (IST)09 Dec 2018
पहला हाफ समाप्त

पहले हाफ की समाप्ति तक टाइटंस ने 20-13 से लीड बना रखी है।

21:33 (IST)09 Dec 2018
मोनू तीसरी बार आउट

पहले हाफ की समाप्ति में 3 मिनट शेष। टाइटंस ने मोनू गोयत को तीसरी बार आउट किया। टाइटंस 19, हरियाणा 10

21:28 (IST)09 Dec 2018
राहुल डू ऑर डाई में सफल

मैच के 12वें मिनट राहुल चौधरी एक बार फिर डू ऑर डाई में। इस बार वह अंक लेकर लौटे। टाइंटस ने इस वक्त 12-8 से लीड बना रखी है।

21:23 (IST)09 Dec 2018
हरियाणा लीड में

मैच के 7 मिनट तक हरियाणा 6-5 से लीड में है। टाइटंस इस वक्त 2 खिलाड़ियों के साथ मैट पर है।

21:20 (IST)09 Dec 2018
बराबरी पर टीमें

राहुल चौधरी डू ऑर डाई रेड में टैकल हुए। कुलदीप सिंह ने 41वां टैकल अंक इस सीजन में लिया। मैच के साढ़े 4 मिनट तक दोनों टीमें 3-3 से बराबरी में हैं।

21:17 (IST)09 Dec 2018
दूसरा मैच शुूरू

तेलुगू टाइटंस ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है। पहली ही रेड में मोनू गोयत का शिकार कर लिया गया। वहीं राहुल चौधरी ने पहली ही रेड में बोनस निकाला। टाइटंस 2, हरियाणा 0

21:11 (IST)09 Dec 2018
हरियाणा बनाम टाइटंस

तेलुगू टाइटंस: राहुल चौधरी, अबोजर मोहाजेर्मीघानी, फरहाद रहिमी मिलागार्दान, राकेश सिंह कुमार, मनोज कुमार, संकेत चव्हाण, महेंदर रेड्डी, निलेश सलुंके, मोहसेन मघसूदलू जाफरी, विशाल भारद्वाज, रक्षित, सोमबीर, कमल सिंह, अंकित बेनिवाल, आनंद।

हरियाणा स्टीलर्स: मोनू गोयत, सुरेंदर नाडा, विकाश खंडोला, वजीर सिंह, मोहम्मद जाकिर हुसैन, प्रतीक, पैट्रीक जाउ मुवई, कुलदीप सिंह, मयूर शिवतारकर, नीरज कुमार, विकास, अरुण कुमार।

21:02 (IST)09 Dec 2018
जयपुर ने जीता मैच

जयुपर ने ये मैच 37-24 से अपने नाम कर लिया है।

20:52 (IST)09 Dec 2018
थलाइवाज दूसरी बार ऑलआउट

थलाइवाज दूसरी बार ऑलआउट। मैच खत्म होने में 5 मिनट शेष रह गए हैं। जयपुर इस वक्त 30-18 से मजबूत लीड में है।

20:47 (IST)09 Dec 2018
थलाइवाज ऑलआउट के करीब

मैच के 33वें मिनट दीपक हुड्डा ने रेड में 2 अंक जुटाए। थलाइवाज इस वक्त 2 खिलाड़ियों के साथ। जयपुर 26, थलाइवाज 17

20:38 (IST)09 Dec 2018
जयुपर के पास 8 अंकों की लीड

दूसरे हाफ के 7वें मिनट तक जयुपर ने 21-13 से लीड बना रखी है। आनंद पाटिल पिछली 5 रेड में 2 अंक ले चुके हैं।

20:32 (IST)09 Dec 2018
दूसरे हाफ का पहला अंक जयुपर ने जुटाया

दूसरे हाफ के पहले मिनट तक जयपुर ने 1 अंक अपने नाम किया। जयपुर 18, थलाइवाज 10

20:24 (IST)09 Dec 2018
पहला हाफ समाप्त

पहले हाफ तक दीपक हुड्डा और उनकी टीम काफी आगे है। जयपुर ने थलाइवाज को एक बार ऑलआउट भी किया है। जयपुर 17, थलाइवाज 10

20:18 (IST)09 Dec 2018
जयपुर लीड में

पहला हाफ समाप्त होने में 5 मिनट शेष। जयपुर के पास इस वक्त 2 अंकों की लीड है। थलाइवाज के पास 4 खिलाड़ी इस वक्त हैं। जयपुर 10, थलाइवाज 8

20:13 (IST)09 Dec 2018
10 मिनट का खेल समाप्त

मैच के 10वें मिनट तक एक बार फिरे से दोनों टीमों के बीच बराबरी हो चुकी है। जयपुर 6, थलाइवाज 6

20:08 (IST)09 Dec 2018
थलाइवाज ने बनाई लीड

मैच के पहले 6 मिनट में दोनों टीमें डिफेंस में लगातार तीन अंक गंवा चुकी हैं। फिलहाल थलाइवाज 4-3 से लीड में है। सुकेश इस वक्त अजय का बखूबी साथ दे रहे हैं।

20:06 (IST)09 Dec 2018
दोनों टीमों के बीच बराबरी

मैच के पहले तीन मिनट तक दोनों टीमों के बीच 2-2 की बराबरी चल रही है। अजय ठाकुर से थलाइवाज की टीम को काफी उम्मीदें हैं।

20:03 (IST)09 Dec 2018
थलाइवाज ने जुटाया पहला अंक

मैच की पहली रेड जयपुर की ओर से दीपक ने डाली, जिसमें कोई अंक नहीं। अगली रेड थलाइवाज की ओर से जसवीर ने लगाई, जिसमें रनिंग हैंड टच की मदद से उन्होंने एक अंक जुटाया। थलाइवाज 1, जयपुर 0

19:51 (IST)09 Dec 2018
10 मिनट में शुरू होगा मैच

मैच 10 मिनट में शुरू होने जा रहा है। फैंस इस मुकाबले को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। 

19:49 (IST)09 Dec 2018
अजय ठाकुर का प्रदर्शन
19:44 (IST)09 Dec 2018
जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम

जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम में दीपक निवास हूडा, संदीप धुल्ल, मोहित छिल्लर, अनुप कुमार, के सेल्वामनी, बाजीराव हेगडे, चैंग को, डेविड मोसाम्बयी, गंगाधरी मल्लेश, सुनील सिद्धगवली, आनंद पाटिल, शिवा रामाकृष्णा, ब्रिजेंद्र सिंह चौधरी और लोकेश कौशिक शामिल हैं।

19:40 (IST)09 Dec 2018
तमिल थलाइवाज

तमिल थलाइवाज की टीम में अजय ठाकुर (कप्तान), सुकेश हेगड़े, जसवीर सिंह, सुरजीत सिंह, के जयसीलन, अतुल एमएस, अनिल कुमार, अभिनंदन चंदेल, आनंद, रजनीश, अमित हूडा, दर्शन, सी अरुण, सुनील कुमार, जैंग मिन ली, डी प्रदप, मंजीत छिल्लर, चैन सिक पार्क और विमल राज शामिल हैं।