अंतिम दो मिनटों में स्कोर बराबर रहने के बाद हरियाणा स्टीलर्स को यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के इंटर जोन चैलेंज मुकाबले में रविवार को तेलुगू टाइटंस से 31-35 से हार का सामना करना पड़ा। तेलुगू की 16 मैचों में यह सातवीं जीत है और वह 44 अंकों के साथ जोन-बी में तीसरे नंबर पहुंच गया है। वहीं, हरियाणा को 19 मैचों में 12वीं हार का सामना करना पड़ा है। टीम 39 अंकों के साथ जोन-ए में पांचवें नंबर है।
तेलुगू की टीम यहां राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में पहले हाफ में सात अंकों से आगे थी और उसका स्कोर 20-13 था। लेकिन हरियाणा ने दूसरे हाफ में अच्छी वापसी की और मुकाबला समाप्त होने से दो मिनट पहले तक वह 30-30 की बराबरी पर था। लेकिन फिर इसके बाद तेलुगू ने लगातार अंक लेकर मैच अपने पक्ष में कर लिया। तेलुगू के लिए राहुल चौधरी ने 12, निलेश शालुंके ने सात और विशाल भारद्वाज ने छह अंक लिए। विजेता टीम ने रेड से 18, टैकल से 15 और आलआउट से दो अंक अपने नाम किया। हरियाणा के लिए कप्तान मोनू गोयत ने 12 और विकास कंडोला ने सात अंक अपने नाम किए। टीम को रेड से 20, टैकल से सात, ऑलआउट से दो और दो अतिरिक्त भी अंक मिले।
जयपुर पिंक पैंथर्स ने तमिल थलाइवाज को हराया: जयपुर पिंक पैंथर्स ने आज के पहले मैच में तमिल थलाइवाज को 37-24 से हराया। जयपुर की टीम की ओर से दीपक हुड्डा ने नौ अंक जुटाए जबकि आनंद पाटिल ने पांच और अजिंक्य पवार ने चार अंक बनाए। सुनील सिद्धगवली ने शानदार डिफेंस का नजारा पेश करते हुए जयपुर के लिए पांच अंक हासिल किए। मध्यांतर के समय तमिल थलाइवास की टीम 10-17 से पीछे थी।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”729″]


मैच के 39वें मिनट तक मुकाबला 30-30 से बराबरी पर आ चुका था। इसी बीच मोनू गोयत रेड में आउट। टाइटंस ने छठा सुपर टैकल किया। इसी के साथ तेलुगू के पास 2 अंकों की लीड बना चुकी थी। हरियाणा की ओर से विकास ने एक अंक लिया और आखिरी सेकेंड में टाइटंस डू ऑर डाई में। निलेश ने तूफानी सुपर रेड लगा तेलुगू 35-31 से जीत दर्ज की।
टाइटंस को मैच के 36वें मिनट ऑलआउट का सामना करना पड़ा। हरियाणा इस वक्त 4 अंकों से पीछे चल रहा है। टाइटंस 9, हरियाणा 25
मैच खत्म होने में 5 मिनट शेष। टाइटंस ने इस वक्त 29-21 से लीड बना रखी है।
मैच खत्म होने में 12 मिनट शेष। मोनू गोयत लगातार असफल और राहुल शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं। टाइटंस ने इस वक्त 25-17 से लीड बना रखी है।
दूसरे हाफ की शुरुआत हो चुकी है। राहुल काफी आत्मविश्वास में दिख रहे हैं। 21वें मिनट मोनू गोयत ने अबोजार और निलेश सालुंके को आउट किया। टाइटंस 20, हरियाणा 15
पहले हाफ की समाप्ति तक टाइटंस ने 20-13 से लीड बना रखी है।
पहले हाफ की समाप्ति में 3 मिनट शेष। टाइटंस ने मोनू गोयत को तीसरी बार आउट किया। टाइटंस 19, हरियाणा 10
मैच के 12वें मिनट राहुल चौधरी एक बार फिर डू ऑर डाई में। इस बार वह अंक लेकर लौटे। टाइंटस ने इस वक्त 12-8 से लीड बना रखी है।
मैच के 7 मिनट तक हरियाणा 6-5 से लीड में है। टाइटंस इस वक्त 2 खिलाड़ियों के साथ मैट पर है।
राहुल चौधरी डू ऑर डाई रेड में टैकल हुए। कुलदीप सिंह ने 41वां टैकल अंक इस सीजन में लिया। मैच के साढ़े 4 मिनट तक दोनों टीमें 3-3 से बराबरी में हैं।
तेलुगू टाइटंस ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है। पहली ही रेड में मोनू गोयत का शिकार कर लिया गया। वहीं राहुल चौधरी ने पहली ही रेड में बोनस निकाला। टाइटंस 2, हरियाणा 0
तेलुगू टाइटंस: राहुल चौधरी, अबोजर मोहाजेर्मीघानी, फरहाद रहिमी मिलागार्दान, राकेश सिंह कुमार, मनोज कुमार, संकेत चव्हाण, महेंदर रेड्डी, निलेश सलुंके, मोहसेन मघसूदलू जाफरी, विशाल भारद्वाज, रक्षित, सोमबीर, कमल सिंह, अंकित बेनिवाल, आनंद।
हरियाणा स्टीलर्स: मोनू गोयत, सुरेंदर नाडा, विकाश खंडोला, वजीर सिंह, मोहम्मद जाकिर हुसैन, प्रतीक, पैट्रीक जाउ मुवई, कुलदीप सिंह, मयूर शिवतारकर, नीरज कुमार, विकास, अरुण कुमार।
जयुपर ने ये मैच 37-24 से अपने नाम कर लिया है।
थलाइवाज दूसरी बार ऑलआउट। मैच खत्म होने में 5 मिनट शेष रह गए हैं। जयपुर इस वक्त 30-18 से मजबूत लीड में है।
मैच के 33वें मिनट दीपक हुड्डा ने रेड में 2 अंक जुटाए। थलाइवाज इस वक्त 2 खिलाड़ियों के साथ। जयपुर 26, थलाइवाज 17
दूसरे हाफ के 7वें मिनट तक जयुपर ने 21-13 से लीड बना रखी है। आनंद पाटिल पिछली 5 रेड में 2 अंक ले चुके हैं।
दूसरे हाफ के पहले मिनट तक जयपुर ने 1 अंक अपने नाम किया। जयपुर 18, थलाइवाज 10
पहले हाफ तक दीपक हुड्डा और उनकी टीम काफी आगे है। जयपुर ने थलाइवाज को एक बार ऑलआउट भी किया है। जयपुर 17, थलाइवाज 10
पहला हाफ समाप्त होने में 5 मिनट शेष। जयपुर के पास इस वक्त 2 अंकों की लीड है। थलाइवाज के पास 4 खिलाड़ी इस वक्त हैं। जयपुर 10, थलाइवाज 8
मैच के 10वें मिनट तक एक बार फिरे से दोनों टीमों के बीच बराबरी हो चुकी है। जयपुर 6, थलाइवाज 6
मैच के पहले 6 मिनट में दोनों टीमें डिफेंस में लगातार तीन अंक गंवा चुकी हैं। फिलहाल थलाइवाज 4-3 से लीड में है। सुकेश इस वक्त अजय का बखूबी साथ दे रहे हैं।
मैच के पहले तीन मिनट तक दोनों टीमों के बीच 2-2 की बराबरी चल रही है। अजय ठाकुर से थलाइवाज की टीम को काफी उम्मीदें हैं।
मैच की पहली रेड जयपुर की ओर से दीपक ने डाली, जिसमें कोई अंक नहीं। अगली रेड थलाइवाज की ओर से जसवीर ने लगाई, जिसमें रनिंग हैंड टच की मदद से उन्होंने एक अंक जुटाया। थलाइवाज 1, जयपुर 0
मैच 10 मिनट में शुरू होने जा रहा है। फैंस इस मुकाबले को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं।
जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम में दीपक निवास हूडा, संदीप धुल्ल, मोहित छिल्लर, अनुप कुमार, के सेल्वामनी, बाजीराव हेगडे, चैंग को, डेविड मोसाम्बयी, गंगाधरी मल्लेश, सुनील सिद्धगवली, आनंद पाटिल, शिवा रामाकृष्णा, ब्रिजेंद्र सिंह चौधरी और लोकेश कौशिक शामिल हैं।
तमिल थलाइवाज की टीम में अजय ठाकुर (कप्तान), सुकेश हेगड़े, जसवीर सिंह, सुरजीत सिंह, के जयसीलन, अतुल एमएस, अनिल कुमार, अभिनंदन चंदेल, आनंद, रजनीश, अमित हूडा, दर्शन, सी अरुण, सुनील कुमार, जैंग मिन ली, डी प्रदप, मंजीत छिल्लर, चैन सिक पार्क और विमल राज शामिल हैं।