इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-6 में 26 अक्टूबर को दूसरा मुकाबला गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स और तमिल थलाइवाज के बीच खेला गया, जिसमें गुजरात ने 36-25 से जीत दर्ज की। ये इस सीजन गुजरात की चौथे मैच में दूसरी जीत रही। बता दें कि आज का पहला मैच पटना पाइरेट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला गया, जिसमें पटना ने 41-30 से जीत दर्ज की। मैच के 11वें मिनट पटना ने जयपुर को पहला ऑलआउट दिया, जहां से टीम ने मजबूत लीड बना ली। वहीं 31वें मिनट जयपुर को दूसरी बार ऑलआउट का सामना करना पड़ा। यहां से जयपुर मैच में वापसी नहीं कर सका।
पटना पाइरेट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 41-30 से शिकस्त दी: अपने स्टार रेडर प्रदीप नरवाल के 11 और मंजीत के 10 अंकों की बदौलत मौजूदा चैम्पियन पटना पाइरेट्स ने आज के पहले मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स को 41-30 से हरा दिया। मेजबान पटना की पांच मैचों में यह तीसरी जीत है। पटना के अब 16 अंक हो गए हैं और वह जोन बी में अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। जयपुर को चार मैचों में तीसरी शिकस्त झेलनी पड़ी है। टीम के चार मैचों में सात अंक है और वह जोन ए में तालिका में सबसे नीचे छठे नंबर पर है।
पटना की टीम यहां पाटलीपुत्र स्पोर्ट्स काम्पलेक्स स्टेडियम में खेले गए घरेलू चरण के अपने पहले मुकाबले के पहले हाफ में 22-15 से आगे थी। पटना पाइरेट्स ने अपने घरेलू दर्शकों के जबर्दस्त उत्साह और समर्थन के आगे दूसरे हाफ में भी लगातार अंक लेते हुए 41-30 से मैच अपने नाम कर लिया। पटना टीम ने रेड से 22, टैकल से 14, आलआउट से चार और एक अतिरिक्त अंक हासिल किए।
जयपुर की ओर से कप्तान अनूप कुमार और दीपक हुड्डा ने आठ-आठ अंक हासिल किए। जयपुर ने रेड से 22 और टैकल से आठ अंक अपने नाम किए। इससे पहले बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और पटना पाइरेट्स की कम्युनिटी एम्बेसडर अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने दीप जलाकर पटना के घरेलू मैचों का उद्घाटन किया। सुशील मोदी और चंद्रा ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाया और उन्हें अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामना दी। सुशील मोदी ने मैच के पहले हाफ के अंतराल के दौरान तीन बार कहा कि पटना जीतेगा और खिलाड़ी उप मुख्यमंत्री की बातों पर खरे उतरे।

Highlights
गुजरात ने ये मैच 36-25 से अपने नाम कर लिया है।
सचिन ने मैच के 31वें मिनट अपना सुपर-10 पूरा कर लिया है। ये उनके करियर का 8वां सुपर-10 है। तमिल 20, गुजरात 30
मैच के 26वें मिनट थलाइवाज ऑलआउट हो चुकी है। यहां से गुजरात के पास 28-16 की लीड है।
दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। पहला अंक गुजरात ने अपने नाम किया।ने अपने नाम किया। गुजरात 19, तमिल 15
पहले 20 मिनट का खेल समाप्त हो चुका है। गुजरात ने मैच में 16-14 से लीड बना रखी है।
पहले हाफ में तीन मिनट का समय शेष। सचिन और जसवीर के पास 4-4 अंक। मैच बराबरी पर। तमिल 12, गुजरात 12
गुजरात के सचिन ने मैच के 12वें मिनट शानदार टैकल किया। इसी के साथ मैच 8-8 की बरीबरी पर आ चुका है।
मैच के पहले 7 मिनट के खेल में तमिल थलाइवाज ने 6-5 से लीड बना रखी है।
मुकाबला शुरू हो चुका है। तमिल थलाइवाज ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना। पहले ही मिनट मैच का पहला अंक गुजरात ने अपने नाम किया। अजय ठाकुर ने आते ही पहला रेड अंक लेकर मुकाबला 1-1 की बराबरी पर ला दिया।
तमिल थलाइवाज: अजय ठाकुर (कप्तान), सुकेश हेगड़े, जसवीर सिंह, सुरजीत सिंह, के जयसीलन, अतुल एमएस, अनिल कुमार, अभिनंदन चंदेल, आनंद, रजनीश, अमित हूडा, दर्शन, सी अरुण, सुनील कुमार, जैंग मिन ली, डी प्रदप, मंजीत छिल्लर, चैन सिक पार्क, विमल राज।
गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स: के प्रपंजन, परवेश भैंसवाल, रितुराज कोरावी, अजय कुमार, डोंग जियोन ली, हादी ओशतोराक, शुभम पलकर, अमित शर्मा, धर्मेंद्र, सचिन, सुनील कुमार, महेंद्र राजपूत, ललित चौधरी, विक्रम चंडोला, अनिल।
पटना पाइरेट्स ने मुकाबले को 41-30 से अपने नाम कर लिया है।
मैच के 9 मिनट शेष और पटना ने जयपुर को दूसरी बार ऑलआउट कर दिया। यहां से पटना ने 13 अंकों की लीड बना रखी है। पटना 34, जयपुर 21
दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। जयपुर ने पहले 2 मिनट में 5 अंक जुटा लिए हैं। वहीं पटना के खाते में सिर्फ 1 प्वाइंट। पटना 23, जयपुर 20
पहले 20 मिनट का खेल समाप्त हो चुका है। पटना ने मैच में 22-15 से लीड बना रखी है।
मैच के 11वें मिनट पटना ने जयपुर को पहला ऑलआउट दिया। यहां से जयपुर मानसिक तौर पर भी टूटेगा। पटना के पास 6 अंक की लीड। पटना 15, जयपुर 9
मैच के नौवें मिनट प्रदीप नरवाल ने दूसरी सुपर रेड लगाई। अनूप कुमार को जर्सी खींचने पर ग्रीन कार्ड मिल चुका है। जयपुर 8, पटना 11
पटना-जयपुर के बीच आज का पहला मैच शुरू हो चुका है। पहले 4 मिनट के खेल तक जयुपर ने 3-2 से लीड बना ली है।
घरेलू चरण में पटना को अपना पहला मुकाबला शुक्रवार को इंटर जोनल चैलेंज वीक के दौरान जयपुर पिंक पैंथर्स के साथ खेलना है। इसके बाद उसे 27 अक्टूबर को यू मुम्बा से और फिर 28 अक्टूबर को हरियाणा स्टीलर्स से भिड़ना है।
पटना पाइरेट्स ने पिछले सीजन में अपने सभी घरेलू मैच रांची में खेले थे, लेकिन इस सीजन में टीम पटना लौट चुकी है जहां वह अपने घरेलू मुकाबले पाटलीपुत्र स्पोर्ट्स काम्पलेक्स स्टेडियम में खेलेगी।
पटना पायरेट्स: दीपक नरवाल, विकास काले, कुलदीप सिंह, मंजीत सिंह, तुशार पाटिल, सुरेंदर सिंह, ताएडिओक इओम, ह्यूनिल पार्क, जाये मिन ली, विकास जगलान, विजय कुमार, रवींदर कुमार, प्रदीप नरवाल, जयदीप, जवाहर डागर, मनीष कुमार, परवीन बिरवाल, अरविंद कुमार, विजय।
जयपुर पिंक पैंथर्स: दीपक निवास हूडा, संदीप धुल्ल, मोहित छिल्लर, अनुप कुमार, के सेल्वामनी, बाजीराव हेगडे, चैंग को, डेविड मोसाम्बयी, गंगाधरी मल्लेश, सुनील सिद्धगवली, आनंद पाटिल, शिवा रामाकृष्णा, ब्रिजेंद्र सिंह चौधरी, लोकेश कौशिक।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) की मौजूदा चैम्पियन पटना पाइरेट्स के मुख्य कोच राम मेहर सिंह ने कहा है कि लीग के छठे सीजन में शुक्रवार से होने वाले घरेलू मैचों में टीम इस बार नए संयोजन के साथ मुकाबले में उतरेगी।