Pro Kabaddi 2018: प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के अहमदाबाद लेग में रविवार को भी यहां गुजरात फॉर्च्यून जाएंट्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यूपी योद्धा को 37-32 से मात दी। द एरेना बाई ट्रांस्टाडिया में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात के लिए रेड के जरिए सबसे अधिक अंक सचिन तनवर (8) जबकि डिफेंस के जरिए सबसे अधिक अंक सुनील कुमार (5) ने अर्जित किए। यूपी के लिए रेडर श्रीकांत जाधव ने 11 अंकों का योगदान दिया जबकि डिफेंडर नीतेश कुमार ने पांच अंक हासिल किए। गुजरात की टीम मैच के पहले मिनट से ही आत्मविश्वास से भरी हुई नजर आई और उसने दमदार शुरूआत की। मेजबान टीम ने कप्तान एवं डिफेंडर सुनील और रेडर सचिन के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत पहले 10 मिनट में ही 15-5 की बड़ी बढ़त बना ली।
मेजबान टीम ने मैच पर अपनी पकड़ कमजोर नहीं होने दी। पहले हाफ की समाप्ति पर गुजरात 19-10 से आगे रहा। यूपी ने दूसरे हाफ की शुरुआत में रक्षात्मक खेल दिखाया। मेहमान टीम ने अंकों के अंतर को कम करते हुए स्कोर 21-17 कर दिया। यूपी की टीम ने मैच में धमाकेदार वापसी की और गुजरात को ऑल आउट करते हुए 23-22 की बढ़त बना ली। ऐसे में डिफेंडर सचिन विट्टाला रेड लगाने आए और उन्होंने अपनी टीम को दो अंक दिलाकर दोबारा 25-23 से आगे कर दिया। इसके बाद, मेजबान टीम ने यूपी को ऑल आउट करने में कामयाबी पाई और मैच अपने नाम किया।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”696″]


गुजरात ने ये मुकाबला 5 प्वाइंट्स के अपने नाम किया।
मैच के 30वें मिनट यूपी लीड में आ चुका है। यूपी के पास 1 अंक की लीड है। यूपी 23, गुजरात 22
दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। पहले 4 मिनट में यूपी ने 4 अंक अपने नाम कर लिए हैं। वहीं गुजरात 1 प्वाइंट ही हासिल कर सका है। गुजरात 20, यूपी 14
पहले हाफ का खेल समाप्त हो चुका है। गुजरात ने 19-10 से लीड बना रखी है।
पहले 13 मिनट के खेल तक गुजरात ने 16-5 से लीड बना रखी है।
मैच के 8 मिनट में यूपी ऑलआउट हो चुका है। इसी के साथ गुजरात ने 8 अंकों की लीड ले ली है। गुजरात 12, यूपी 4
यूपी ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है। मैच का पहला प्वाइंट गुजरात ने अपने नाम किया। पहले 2 मिनट के खेल तक यूपी खाता नहीं खोल सका है।
गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स: के प्रपंजन, परवेश भैंसवाल, रितुराज कोरावी, अजय कुमार, डोंग जियोन ली, हादी ओशतोराक, शुभम पलकर, अमित शर्मा, धर्मेंद्र, सचिन, सुनील कुमार, महेंद्र राजपूत, ललित चौधरी, विक्रम चंडोला, अनिल।
यूपी योद्धा: फजल अत्राचाली, धर्मरंजन चेरालाथन, अभिषेक सिंह, सिद्धार्थ देसाई, विनोद कुमार, अबोफजल मघसूदलौमहाली, आर श्रीराम, रोहित बालियान, हादी ताजिक, आदिनाथ गवली, ई सुभाष, सुरींदर सिंह, शिव ओम, गौरव कुमार, मोहित बालियान, अनिल।
पहले 10 मिनट में बुरी तरह पिछड़ने के बाद बेंगलुरु ने 13 अंकों से जीत दर्ज की।
जयपुर पिंक पैंथर्स की हालत इस वक्त बेहद खराब नजर आ रही है। बुल्स ने 12 अंकों की लीड बना रखी है। पवन सेहरावत 14 अंक हासिल कर चुके हैं। इस सीजन ये उनका छठा सुपर-10 है। बेंगलुरु 37, जयपुर 25
मैच खत्म होने में 7 मिनट का समय शेष रह गया है। बेंगलुरु के पास इस वक्त 8 अंकों की लीड है। रेडिंग में दीपक का दूसरी बार शिकार। बेंगलुरु 31, जयपुर 23
26वें मिनट बुल्स ने जयपुर को तीसरी बार ऑलआउट दिया। कोच बेहद खुश नजर आ रहे हैं। ये इस मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है। बेंगलुरु 26, जयपुर 19
दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। रोहित आज अच्छी फॉर्म में नहीं लग रहे हैं। फुटवर्क बेहद सीमित फॉर्म में दिख रहा है। बेंगलुरु 17, जयपुर 18
पहले 20 मिनट का खेल समाप्त हो चुका है। जयपुर ने मैच में 18-17 से लीड बना रखी है।
बेंगलुरु बुल्स ने पहले हाफ में ही जयपुर को दूसरी बार ऑलआउट कर दिया है। यहां से बेंगलुरु ने वापसी करते हुए लीड बना ली है। बेंगलुरु 16, जयपुर 15
काशी ने बोनस के साथ 4 खिलाड़ियों को टच आउट किया। बेंगलुरु ने अंतर को कम कर लिया है। बेंगलुरु 11, जयपुर 13
मैच के पहले 10 मिनट में बेंगलुरु को पहली बार ऑलआउट का सामना करना पड़ा। जयपुर का शानदार डिफेंस दिखाई दे रहा है। जयपुर 11, बेंगलुरु 5
मैच के पहले 5 मिनट में शानदार खेल देखने को मिला। बेंगलुरु इस वक्त महज 1 अंक की लीड में है। बेंगलुरु 4, जयपुर 3
जयपुर ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है। पहली ही रेड में रोहित कुमार दबोच लिए गए। मैच के पहले मिनट में बेंगलुरु काता नहीं खोल सका है।
मुकाबला 10 मिनट में शुरू होने जा रहा है। फैंस इस मुकाबले को लेकर काफी उत्सुकर लग रहे हैं। आज का दूसरा मैच यूपी और गुजरात के बीच खेला जाना है।
अब सेहरावत को अपनी पूरी शक्ति के साथ खेलने की ज़रुरत है!
क्या आज रात ट्रांसस्टेडिया अरीना में Jaipur Panthers के ख़िलाफ़ पवन के पक्ष में होगा ये मुक़ाबला?
प्रो-कबड्डी लीग के छठे सीजन के बीच स्टार स्पोर्ट्स की ओर से आयोजित केबीडी जूनियर के दूसरे सीजन में यहां द एरीना बाई ट्रांस्साडिया में रविवार को विभिन्न स्कूलों के बीच खिताबी भिड़त हुई। अहमदाबाद के आठ स्कूलों के बच्चों ने मैट पर दमदार प्रदर्शन किया और अपनी प्रतिभा दिखाई। केबीडी जनियर टूर्नामेंट में 12 शहरों के कुल 24 स्कूल हिस्सा ले रहे हैं।
दिन के पहले मुकाबले में ओम शांति स्कूल की टीम ने पोदर इंटरनेशनल स्कूल को 27-8 के भारी अंतर से हराया। सोमललित और रचना स्कूल ने भी भारी अंतरों से जीत दर्ज की। सोमललित ने डिवाइन बड्स इंग्लिश स्कूल को 34-3 जबकि रचना स्कूल ने सिल्वर बेल इंग्लिश स्कूल को 28-9 के भारी अंतर से मात दी। इसके बाद, उदग्म स्कूल ने डिवाइन लाइफ स्कूल को 21-12 से हराया। सोमललित को अपने दूसरे मुकाबले में ओम शांति स्कूल के खिलाफ 10-38 से हार झेलनी पड़ी। हालांकि, रचना स्कूल ने अपने दूसरे मुकाबले में उदग्म को 51-16 से पराजित किया।
जयपुर पिंक पैंथर्स: दीपक निवास हूडा, संदीप धुल्ल, मोहित छिल्लर, अनुप कुमार, के सेल्वामनी, बाजीराव हेगडे, चैंग को, डेविड मोसाम्बयी, गंगाधरी मल्लेश, सुनील सिद्धगवली, आनंद पाटिल, शिवा रामाकृष्णा, ब्रिजेंद्र सिंह चौधरी, लोकेश कौशिक।
बेंगलुरु बुल्स: पवन कुमार, महेंद्र सिंह, काशिलिंग अडाके, जसमेर सिंह गूलिया, राजू लाल चौधरी, डोंग जू हांग, ग्यूंग ताए किम, संदीप, जवाहर विवेक, महेश मारुति मगदम, महेंद्र सिंह ढाका, नितेश बीआर, अनिल, आनंद वी, रोहित, रोहित कुमार, हरीश नाईक, अमित शेरोन, सुमित सिंह।