Pro Kabaddi 2018 Score, Tamil Thalaivas vs Patna Pirates, PKL 6 VIVO Pro Kabaddi League 2018 Score: प्रदीप नरवाल ने अंत में सफल रेड मार और फिर पटना पाइरेट्स के डिफेंस ने अजय ठाकुर की आखिरी रेड को जाया करते हुए यहां त्यागराज स्टेडियम में खेले गए प्रो कब्ड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में तमिल थलाइवाज को 35-35 से बराबरी पर रोक दिया। पटना दूसरे हाफ में दो अंक की बढ़त के साथ गई थी। मैच बेहद रोमांचक हुआ और इसलिए दूसरे हाफ में बराबरी की टक्कर देखने को मिलेगी। मैच में जब 10 मिनट का समय बाकी था तब थलाइवाज की टीम 27-24 से आगे थी। यहां से उसने अपनी बढ़त को 29-25 कर लिया। पटना अभी भी मैच में थी और उसके कप्तान प्रदीप ने 34वें मिनट में सफल रेड से तीन अंक बटोर अपने टीम को 30-29 से आगे कर एक अंक की बढ़त दिला दी। यहां से मुकाबला रोचक हो गया। मैच में तीन मिनट का समय बचा था और स्कोर 31-31 से बराबर था। अजय ने एक अंक लेकर थलाइवाज को आगे किया। विजय ने सफल रेड से पटना को फिर बराबरी पर ला दिया। अजय ने दो सफल रेड मार स्कोर 35-34 कर दिया। आखिरी की दो रेड का समय बचा था। प्रदीप ने सफल रेड कर स्कोर 35-35 से बराबर किया। थलाइवाज को उम्मीद थी कि अजय एक बार फिर अंक लेकर टीम को जीत दिला देंगे लेकिन पटना के डिफेंस ने उनकी रेड को खाली जाने दिया और मैच बराबरी पर छूटा।

दिल्ली का घर में धमाकेदार आगाज, जयपुर को हराया: पहले हाफ में 19 अंकों की विशाल बढ़त लेने वाली दबंग दिल्ली ने आज के पहले मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स को 48-35 से हरा दिया। त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेल रही दिल्ली की टीम ने मैच में जोरदार शुरुआत की और पहले हाफ में 29-10 की विशाल बढ़त बना ली। हालांकि जयपुर ने दूसरे हाफ में थोड़ी वापसी जरूर की लेकिन ‘दिल्ली’ उससे दूर रह गई।

दिल्ली की 14 मैचों में यह छठी जीत है। उसके अब 39 अंक हो गए हैं और वह जोन-ए में छह टीमों की अंकतालिका में चौथे नंबर पर है। वहीं, जयपुर को 13 मैचों में नौंवीं मात खानी पड़ी है। टीम 20 अंकों के साथ जोन-ए में सबसे नीचे, छठे नंबर पर है।

घरेलू चरण में अपना पहला मैच खेल रही दिल्ली के लिए मेराज शेख ने 15, नवीन कुमार और चंद्रन रंजीत ने नौ-नौ तथा रविंदर पहल ने पांच अंक लिए। दिल्ली ने रेड से 31, टैकल से नौ, ऑलआउट से छह और दो अतिरिक्त अंक अपने नाम किए। जयपुर के लिए दीपक हुड्डा ने सर्वाधिक 20, अजिंक्य पवार ने छह और अनूप कुमार ने तीन अंक बटोरे। जयपुर ने रेड से 29, टैकल से चार और ऑलआउट से दो अंक अर्जित किए।

Pro Kabaddi League 2018 Live Score Streaming

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”714″]

Live Blog

Pro Kabaddi 2018 Live Score, Tamil Thalaivas vs Patna Pirates Live Score Updates:

Highlights

    22:19 (IST)30 Nov 2018
    टाई पर समाप्त हुआ मैच

    पटना-थलाइवाज के बीच मैच 35-35 से ड्रॉ।

    22:09 (IST)30 Nov 2018
    थलाइवाज ऑलआउट के करीब

    थलाइवाज ऑलआउट। यहां से पटना ने वापसी करते हुए लीड बना ली है।

    22:04 (IST)30 Nov 2018
    थलाइवाज ऑलआउट के करीब

    मैच समाप्त होने में महज 6 मिनट बाकी रह गए हैं। तमिल थलाइवाज ऑलआउट के करीब जाता हुआ। पटना 27, थलाइवाज 29

    21:58 (IST)30 Nov 2018
    12 मिनट शेष

    मैच खत्म होने में 12 मिनट शेष रह गए हैं। थलाइवाज ने यहां पर 3 अंकों की लीड बना रखी है। 

    21:52 (IST)30 Nov 2018
    अजय ठाकुर का सुपर-10

    अजय ठाकुर ने मैच के 22वें मिनट अपना सुपर-10 पूरा कर लिया है। पटना इस वक्त ऑलआउट के बेहद करीब नजर आ रहा है। पटना 17, थलाइवाज 20

    21:44 (IST)30 Nov 2018
    पहला हाफ समाप्त

    मैच के पहले हाफ तक पटना ने 16-14 से लीड बना रखी है।

    21:37 (IST)30 Nov 2018
    थलाइवाज ऑलआउट

    इस सीजन प्रदीप ने मंदीप को नौंवी बार ऑलआउट किया। अगली रेड में थलाइवाज ऑलआउट और पटना ने लीड बना ली। पटना 13, थलाइवाज 10

    21:29 (IST)30 Nov 2018
    थलाइवाज ने बनाई लीड

    मैच के सातवें मिनट तक थलाइवाज ने तेजी दिखाते हुए 3 अंकों की लीड बना ली है। पटना 3, थलाइवाज 6

    21:21 (IST)30 Nov 2018
    दूसरा मैच शुरू

    आज का दूसरा मैच शुरू हो चुका है। पटना ने मैच का पहला प्वाइंट बोनस के जरिए लिया। वहीं पहली ही मिनट थलाइवाज ने भी खाता खोल लिया है।

    21:08 (IST)30 Nov 2018
    थलाइवाज बनाम पटना

    पटना पायरेट्स: दीपक नरवाल, विकास काले, कुलदीप सिंह, मंजीत सिंह, तुशार पाटिल, सुरेंदर सिंह, ताएडिओक इओम, ह्यूनिल पार्क, जाये मिन ली, विकास जगलान, विजय कुमार, रवींदर कुमार, प्रदीप नरवाल, जयदीप, जवाहर डागर, मनीष कुमार, परवीन बिरवाल, अरविंद कुमार, विजय।

    तमिल थलाइवाज: अजय ठाकुर (कप्तान), सुकेश हेगड़े, जसवीर सिंह, सुरजीत सिंह, के जयसीलन, अतुल एमएस, अनिल कुमार, अभिनंदन चंदेल, आनंद, रजनीश, अमित हूडा, दर्शन, सी अरुण, सुनील कुमार, जैंग मिन ली, डी प्रदप, मंजीत छिल्लर, चैन सिक पार्क, विमल राज।

    21:03 (IST)30 Nov 2018
    दिल्ली ने दर्ज की जीत

    दिल्ली ने इस मैच को 48-35 से मात दी।

    20:55 (IST)30 Nov 2018
    जीत के करीब दिल्ली

    मैच खत्म होने में 5 मिनट शेष। दिल्ली ने इस वक्त 40-27 से लीड बना रखी है।

    20:48 (IST)30 Nov 2018
    दिल्ली ऑलआउट

    दिल्ली सुपर टैकल में चूकी। जयपुर ने इस दौरान 2 अंक लिए। अगली रेड में दिल्ली ऑलआउट। यहां से जयपुर ने 14 अंकों की लीड बना रखी है।

    20:39 (IST)30 Nov 2018
    जयपुर फिर ऑलआउट

    जयुपर एक बार फिर ऑलआउट हो चुका है। फिलहाल मैच खत्म होने में 18 मिनट बाकी हैं। दिल्ली 33, जयपुर 13

    20:36 (IST)30 Nov 2018
    जयपुर फिर संकट में

    दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। पहले एक मिनट में दिल्ली ने 29-10 से लीड बना रखी है। मिराज शेख शानदार फॉर्म में। जयपुर ऑलआउट के करीब।

    20:25 (IST)30 Nov 2018
    दिल्ली की मजबूत लीड

    दिल्ली ने मैच के 18वें मिनट तक 27-9 से लीड बना रखी है। 

    20:19 (IST)30 Nov 2018
    जयपुर ऑलआउट

    दिल्ली ने जयपुर को 12वें मिनट ऑलआउट कर दिया है। मिराज की इस रेड में 5 अंक आए। जयपुर इस वक्त 8 अंक पीछे है। दिल्ली 15, जयपुर 7

    20:15 (IST)30 Nov 2018
    11 मिनट का खेल समाप्त

    मिराज शेख ने मैच के 11वें मिनट रेड में अंक जुटाया। दिल्ली के दोनों रेडर 4-4 अंक ले चुके हैं। दिल्ली 10, जयपुर 6

    20:11 (IST)30 Nov 2018
    दिल्ली के पास लीड

    मैच के पहले 6 मिनट में दिल्ली ने बढ़त बना रखी है। जयपुर इस वक्त 3 अंक पीछे चल रहा है। दिल्ली 7, जयपुर 4

    20:08 (IST)30 Nov 2018
    जयपुर ने तीसरे मिनट जुटाए अंक

    मैच के पहले 3 मिनट में जयपुर ने 2 अंक जुटा लिए हैं। फिलहाल दिल्ली 2 प्वाइंट्स से आगे चल रही है। दिल्ली 4, जयपुर 2

    20:06 (IST)30 Nov 2018
    मैच शुरू

    दिल्ली ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है। पहली ही रेड में जयपुर के अनूप आउट। वहीं मिराज शेख ने दिल्ली की ओर से पहली रेड में बोनस और टच अंक लिया। दिल्ली 3, जयपुर 0

    19:54 (IST)30 Nov 2018
    जोगिंदर को टीम पर भरोसा

    जोंगिदर नरवाल ने दावा करते हुए कहा कि टीम घरेलू चरण में अपने सभी मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी। जोगिंदर ने 13 मैचों में अब तक कुल 35 अंक अपने नाम किए हैं।

    19:50 (IST)30 Nov 2018
    13 में से 5 मैच ही जीत सका दिल्ली

    दिल्ली ने लीग के छठे सीजन में अब तक 13 मैच खेले हैं जिसमें उसे पांच में जीत और सात में हार का सामना करना पड़ा है। टीम का एक मैच टाई रहा है और वह 34 अंकों के साथ जोन-ए में छह टीमों के बीच चौथे स्थान पर है। 

    19:42 (IST)30 Nov 2018
    नजदीकी मुकाबले देखने को मिले

    दबंग दिल्ली के कोच कृष्ण कुमार हुड्डा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "लीग के छठे सीजन में अब तक का हमारा सफर थोड़ा उतार-चढ़ाव वाला है। कई जगह खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है तो कई जगह हमें नजदीकी मुकाबले देखने को मिले हैं।" 

    19:40 (IST)30 Nov 2018
    घरेलू चरण की शुरुआत करेगा दिल्ली

    प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में दबंग दिल्ली टीम शुक्रवार से यहां त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होने वाले घरेलू चरण के मुकाबले में अपना दमखम दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 30 नवंबर से छह दिसंबर तक होने वाले घरेलू चरण में दिल्ली को अपने सभी छह मुकाबले त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेलने हैं। 

    19:36 (IST)30 Nov 2018
    दिल्ली बनाम जयपुर

    दबंग दिल्ली: चंद्रन रंजीत, विशाल माने, विराज लांडगे, पवन कुमार, रवींदर पहल, राजेश नरवाल, शबीर बापू, सिद्धार्थ, खोमसान थोंगखाम, अनिल कुमार, कमल किशोर जाट, योगेश हूडा, जोगिंदर नरवाल, सतपाल नरवाल, मेराज शेख, तुशार बलराम भोइर, तापस पाल, विशाल, नवीब कुमार।

    जयपुर पिंक पैंथर्स: दीपक निवास हूडा, संदीप धुल्ल, मोहित छिल्लर, अनुप कुमार, के सेल्वामनी, बाजीराव हेगडे, चैंग को, डेविड मोसाम्बयी, गंगाधरी मल्लेश, सुनील सिद्धगवली, आनंद पाटिल, शिवा रामाकृष्णा, ब्रिजेंद्र सिंह चौधरी, लोकेश कौशिक।