प्रो-कबड्डी लीग के छठे सीजन के एक रोमांचक मुकाबले में यहां रविवार को पटना पाइरेट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेंगलुरू बुल्स को 35-32 से मात दी। इस सीजन पटना की यह लगातार पांचवीं जीत है जबकि घरेलू लेग में बेंगलुरू की यह दूसरी हार है। बेंगलुरू इस सीजन अपने सारे घरेलू मुकाबले पुणे में खेल रही है। जोन-बी के इस मैच में पटना के लिए रेड के जरिए सबसे अधिक अंक स्टार खिलाड़ी प्रदीप नरवाल (11) ने हासिल किए जबकि डिफेंस के जरिए सबसे अधिक अंक जवाहर (5) ने दिलाए। नरवाल ने कुल 20 बार रेड लगाने का प्रयास किया। दिल्ली की ओर से रेडर रोहित कुमार ने 13 अंकों का योगदान दिया जबकि डिफेंडर अमित शेरोन ने तीन अंकों को योगदान दिया। श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में हुए मुकाबले में शुरुआत से ही पटना की टीम ने दमदार प्रदर्शन किया। पहला हाफ पूरी तरह से मेहमान टीम के नाम रहा। पटना ने पहले हाफ की समाप्ति पर 23-11 से बढ़त बनाई। दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। खासकर मैच के अंतिम क्षणों में मेजबान टीम ने तेजी से अंक अर्जित किए लेकिन वे अपनी हार टालने में कामयाब नहीं हो पाए।
स्टीलर्स ने दिल्ली को 34-27 से पराजित किया: आज के पहले मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दबंग दिल्ली को 34-27 से मात दी। जोन-ए के इस मैच में हरियाणा के लिए रेड के जरिए सबसे अधिक अंक विकास कंडोला (10) ने हासिल किए जबकि डिफेंस के जरिए सबसे अधिक अंक सचिन सिंगडे (4) ने दिलाए। दिल्ली की ओर से रेडर नवीन कुमार ने 10 अंकों का योगदान दिया जबकि डिफेंडर रविंदर पहल ने पांच अंकों को योगदान दिया।
श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में हुए मुकाबले की शुरुआत में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। मैच के शुरुआती 15 मिनट के बाद स्कोर नौ-नौ से बराबरी पर रहा।
इसके बाद, हरियाणा की टीम दमदार प्रदर्शन करते हुए 11-9 से आगे हुई और फिर पूरे मैच में एक बार भी नहीं पिछड़ी। दिल्ली ने वापसी की कोशिश भी और मैच के अंतिम क्षणों में बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन वे अपनी हार नहीं टाल पाए।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”707″]

Highlights
पटना ने ये मैच 35-32 से अपने नाम कर लिया है।
मैच समाप्त होने में महज 5 मिनट का शेष रह गया है। पटना के पास इस वक्त 33-24 से लीड है।
दूसरे हाफ के पहले 5 मिनट के खेल तक पटना 3, जबकि बेंगलुरु 5 अंक जुटा चुका है। पटना 27, बेंगलुरु 16
मैच के पहले 20 मिनट तक पटना ने 23-11 से लीड बना रखी है। अगले हाफ में बेंगलुरु को तेज खेल दिखाना होगा।
मैच के पहले 12 मिनट में पटना ने 16-6 से लीड बना ली है। पटना इस वक्त 10 अंकों की लीड पर है।
आज का दूसरा मैच पटना और बेंगलुरु के बीच शुरू हो चुका है। मैच के पहले 3 मिनट में पटना ने ही सभी अंक लिए हैं। बेंगलुरु इस वक्त खाता नहीं खोल सका है। पटना 3, बेंगलुरु 0
पटना पायरेट्स: दीपक नरवाल, विकास काले, कुलदीप सिंह, मंजीत सिंह, तुशार पाटिल, सुरेंदर सिंह, ताएडिओक इओम, ह्यूनिल पार्क, जाये मिन ली, विकास जगलान, विजय कुमार, रवींदर कुमार, प्रदीप नरवाल, जयदीप, जवाहर डागर, मनीष कुमार, परवीन बिरवाल, अरविंद कुमार, विजय।
बेंगलुरु बुल्स: पवन कुमार, महेंद्र सिंह, काशिलिंग अडाके, जसमेर सिंह गूलिया, राजू लाल चौधरी, डोंग जू हांग, ग्यूंग ताए किम, संदीप, जवाहर विवेक, महेश मारुति मगदम, महेंद्र सिंह ढाका, नितेश बीआर, अनिल, आनंद वी, रोहित, रोहित कुमार, हरीश नाईक, अमित शेरोन, सुमित सिंह।
दबंग दिल्ली को 34-27 से हराकर हरियाणा ने ये मैच जीत लिया है।
मैच खत्म होने में 76 सेकेंड का समय बाकी रह गया है। हरियाणा ने 33-25 से मैच में लीड बना रखी है।
मैच समाप्त होने में 7 मिनट का समय शेष रह गया है। इस वक्त हरियाणा ने 7 अंकों की लीड बना रखी है। हरियाणा 27, दिल्ली 20
दिल्ली मैच के 26वें मिनट ऑलआउट। यहां से हरियाणा ने अपनी लीड को मजबूत बना लिया है। हरियाणा इस वक्त 23-14 से लीड पर है।
दूसरे हाफ की शुरुआत हो चुकी है। पहले 4 मिनट में हरियाणा ने तेजी दिखाई है। दिल्ली 12, हरियाणा 18
पहले हाफ का खेल समाप्त हो चुका है। हरियाणा ने इस वक्त 13-10 से लीड बना रखी है। देखने वाली बात ये है कि अगले हाफ में दिल्ली क्या वापसी कर सकेगा।
16 मिनट के खेल तक हरियाणा ने फिर वापसी कर ली है। हरियाणा इस वक्त 10-9 से लीड में है।
मैच के पहले 11 मिनट के खेल तक दिल्ली ने 7-5 से लीड बना रखी है। दिल्ली इस वक्त 7 खिलाड़ियों के साथ खेल रही है।
पहले 7 मिनट के खेल तक हरियाणा ने 4-3 से लीड बना रखी है। मैच में फिलहाल कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।
मैच के पहले 4 मिनट में दिल्ली ने वापसी करते हुए 2-2 से लीड बना रखी है।
मैच शुरू हो चुका है। पहले 2 मिनट के खेल तक हरियाणा ने 2-0 से लीड बना ली है। दिल्ली को खाता खुलने का इंतजार। दिल्ली 0, हरियाणा 2
दबंग दिल्ली की चंद्रन रंजीत, विशाल माने, विराज लांडगे, पवन कुमार, रवींदर पहल, राजेश नरवाल, शबीर बापू, सिद्धार्थ, खोमसान थोंगखाम, अनिल कुमार, कमल किशोर जाट, योगेश हूडा, जोगिंदर नरवाल, सतपाल नरवाल, मेराज शेख, तुशार बलराम भोइर, तापस पाल, विशाल और नवीन कुमार शामिल हैं।
हरियाणा स्टीलर्स की टीम में मोनू गोयत, सुरेंदर नाडा, विकाश खंडोला, वजीर सिंह, मोहम्मद जाकिर हुसैन, प्रतीक, पैट्रीक जाउ मुवई, कुलदीप सिंह, मयूर शिवतारकर, नीरज कुमार, विकास और अरुण कुमार टीम में शामिल हैं।