प्रो-कबड्डी लीग के छठे सीजन के एक रोमांचक मुकाबले में यहां रविवार को पटना पाइरेट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेंगलुरू बुल्स को 35-32 से मात दी। इस सीजन पटना की यह लगातार पांचवीं जीत है जबकि घरेलू लेग में बेंगलुरू की यह दूसरी हार है। बेंगलुरू इस सीजन अपने सारे घरेलू मुकाबले पुणे में खेल रही है। जोन-बी के इस मैच में पटना के लिए रेड के जरिए सबसे अधिक अंक स्टार खिलाड़ी प्रदीप नरवाल (11) ने हासिल किए जबकि डिफेंस के जरिए सबसे अधिक अंक जवाहर (5) ने दिलाए। नरवाल ने कुल 20 बार रेड लगाने का प्रयास किया। दिल्ली की ओर से रेडर रोहित कुमार ने 13 अंकों का योगदान दिया जबकि डिफेंडर अमित शेरोन ने तीन अंकों को योगदान दिया। श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में हुए मुकाबले में शुरुआत से ही पटना की टीम ने दमदार प्रदर्शन किया। पहला हाफ पूरी तरह से मेहमान टीम के नाम रहा। पटना ने पहले हाफ की समाप्ति पर 23-11 से बढ़त बनाई। दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। खासकर मैच के अंतिम क्षणों में मेजबान टीम ने तेजी से अंक अर्जित किए लेकिन वे अपनी हार टालने में कामयाब नहीं हो पाए।

स्टीलर्स ने दिल्ली को 34-27 से पराजित किया: आज के पहले मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दबंग दिल्ली को 34-27 से मात दी। जोन-ए के इस मैच में हरियाणा के लिए रेड के जरिए सबसे अधिक अंक विकास कंडोला (10) ने हासिल किए जबकि डिफेंस के जरिए सबसे अधिक अंक सचिन सिंगडे (4) ने दिलाए। दिल्ली की ओर से रेडर नवीन कुमार ने 10 अंकों का योगदान दिया जबकि डिफेंडर रविंदर पहल ने पांच अंकों को योगदान दिया।

श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में हुए मुकाबले की शुरुआत में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। मैच के शुरुआती 15 मिनट के बाद स्कोर नौ-नौ से बराबरी पर रहा।

इसके बाद, हरियाणा की टीम दमदार प्रदर्शन करते हुए 11-9 से आगे हुई और फिर पूरे मैच में एक बार भी नहीं पिछड़ी। दिल्ली ने वापसी की कोशिश भी और मैच के अंतिम क्षणों में बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन वे अपनी हार नहीं टाल पाए।

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”707″]

Live Blog

Pro Kabaddi 2018 Live Score, Bengaluru Bulls vs Patna Pirates Live Updates: 

Highlights

    22:15 (IST)25 Nov 2018
    पटना ने दर्ज की जीत

    पटना ने ये मैच 35-32 से अपने नाम कर लिया है।

    22:06 (IST)25 Nov 2018
    पटना के पास 9 अंकों की लीड

    मैच समाप्त होने में महज 5 मिनट का शेष रह गया है। पटना के पास इस वक्त 33-24 से लीड है।

    21:53 (IST)25 Nov 2018
    15 मिनट शेष

    दूसरे हाफ के पहले 5 मिनट के खेल तक पटना 3, जबकि बेंगलुरु 5 अंक जुटा चुका है। पटना 27, बेंगलुरु 16

    21:41 (IST)25 Nov 2018
    पहला हाफ समाप्त

    मैच के पहले 20 मिनट तक पटना ने 23-11 से लीड बना रखी है। अगले हाफ में बेंगलुरु को तेज खेल दिखाना होगा।

    21:32 (IST)25 Nov 2018
    पटना ने बनाई लीड

    मैच के पहले 12 मिनट में पटना ने 16-6 से लीड बना ली है। पटना इस वक्त 10 अंकों की लीड पर है। 

    21:22 (IST)25 Nov 2018
    दूसरा मैच शुरू

    आज का दूसरा मैच पटना और बेंगलुरु के बीच शुरू हो चुका है। मैच के पहले 3 मिनट में पटना ने ही सभी अंक लिए हैं। बेंगलुरु इस वक्त खाता नहीं खोल सका है। पटना 3, बेंगलुरु 0

    21:11 (IST)25 Nov 2018
    पटना बनाम बेंगलुरु

    पटना पायरेट्स: दीपक नरवाल, विकास काले, कुलदीप सिंह, मंजीत सिंह, तुशार पाटिल, सुरेंदर सिंह, ताएडिओक इओम, ह्यूनिल पार्क, जाये मिन ली, विकास जगलान, विजय कुमार, रवींदर कुमार, प्रदीप नरवाल, जयदीप, जवाहर डागर, मनीष कुमार, परवीन बिरवाल, अरविंद कुमार, विजय।

    बेंगलुरु बुल्स: पवन कुमार, महेंद्र सिंह, काशिलिंग अडाके, जसमेर सिंह गूलिया, राजू लाल चौधरी, डोंग जू हांग, ग्यूंग ताए किम, संदीप, जवाहर विवेक, महेश मारुति मगदम, महेंद्र सिंह ढाका, नितेश बीआर, अनिल, आनंद वी, रोहित, रोहित कुमार, हरीश नाईक, अमित शेरोन, सुमित सिंह।

    21:03 (IST)25 Nov 2018
    हरियाणा ने जीता मैच

    दबंग दिल्ली को 34-27 से हराकर हरियाणा ने ये मैच जीत लिया है।

    21:02 (IST)25 Nov 2018
    हरियाणा जीत के करीब

    मैच खत्म होने में 76 सेकेंड का समय बाकी रह गया है। हरियाणा ने 33-25 से मैच में लीड बना रखी है।

    20:48 (IST)25 Nov 2018
    हरियाणा के पास 7 अंकों की लीड

    मैच समाप्त होने में 7 मिनट का समय शेष रह गया है। इस वक्त हरियाणा ने 7 अंकों की लीड बना रखी है। हरियाणा 27, दिल्ली 20

    20:38 (IST)25 Nov 2018
    दिल्ली ऑलआउट

    दिल्ली मैच के 26वें मिनट ऑलआउट। यहां से हरियाणा ने अपनी लीड को मजबूत बना लिया है। हरियाणा इस वक्त 23-14 से लीड पर है।

    20:36 (IST)25 Nov 2018
    हरियाणा ने दिखाई तेजी

    दूसरे हाफ की शुरुआत हो चुकी है। पहले 4 मिनट में हरियाणा ने तेजी दिखाई है। दिल्ली 12, हरियाणा 18

    20:25 (IST)25 Nov 2018
    पहले हाफ का खेल समाप्त

    पहले हाफ का खेल समाप्त हो चुका है। हरियाणा ने इस वक्त 13-10 से लीड बना रखी है। देखने वाली बात ये है कि अगले हाफ में दिल्ली क्या वापसी कर सकेगा।

    20:21 (IST)25 Nov 2018
    हरियाणा ने फिर की वापसी

    16 मिनट के खेल तक हरियाणा ने फिर वापसी कर ली है। हरियाणा इस वक्त 10-9 से लीड में है।

    20:16 (IST)25 Nov 2018
    11 मिनट का खेल समाप्त

    मैच के पहले 11 मिनट के खेल तक दिल्ली ने 7-5 से लीड बना रखी है। दिल्ली इस वक्त 7 खिलाड़ियों के साथ खेल रही है।

    20:11 (IST)25 Nov 2018
    हरियाणा ने बनाई लीड

    पहले 7 मिनट के खेल तक हरियाणा ने 4-3 से लीड बना रखी है। मैच में फिलहाल कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।

    20:08 (IST)25 Nov 2018
    दिल्ली ने की बराबरी

    मैच के पहले 4 मिनट में दिल्ली ने वापसी करते हुए 2-2 से लीड बना रखी है। 

    20:05 (IST)25 Nov 2018
    मैच शुरू

    मैच शुरू हो चुका है। पहले 2 मिनट के खेल तक हरियाणा ने 2-0 से लीड बना ली है। दिल्ली को खाता खुलने का इंतजार। दिल्ली 0, हरियाणा 2

    19:50 (IST)25 Nov 2018
    दबंग दिल्ली

    दबंग दिल्ली की  चंद्रन रंजीत, विशाल माने, विराज लांडगे, पवन कुमार, रवींदर पहल, राजेश नरवाल, शबीर बापू, सिद्धार्थ, खोमसान थोंगखाम, अनिल कुमार, कमल किशोर जाट, योगेश हूडा, जोगिंदर नरवाल, सतपाल नरवाल, मेराज शेख, तुशार बलराम भोइर, तापस पाल, विशाल और नवीन कुमार शामिल हैं।

    19:46 (IST)25 Nov 2018
    हरियाणा की टीम

    हरियाणा स्टीलर्स की टीम में मोनू गोयत, सुरेंदर नाडा, विकाश खंडोला, वजीर सिंह, मोहम्मद जाकिर हुसैन, प्रतीक, पैट्रीक जाउ मुवई, कुलदीप सिंह, मयूर शिवतारकर, नीरज कुमार, विकास और अरुण कुमार टीम में शामिल हैं।