घर में लगातार चार हार झेलने के बाद जीत की पटरी पर लौटते हुए मौजूदा विजेता पटना पाइरेट्स ने पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में 1 नवंबर को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में बंगाल वारियर्स के 29-27 से हरा दिया। छठे सीजन में घरेलू चरण के अंतिम मैच में पटना पाइरेट्स के नियमित कप्तान प्रदीप नरवाल इस मैच में खेलने नहीं उतरे और उनकी जगह जयदीप ने टीम की कप्तानी की। लगातार तीन बार खिताब अपने नाम करने वाली पटना की 10 मैचों में यह चौथी जीत है। टीम के 23 अंक हो गए हैं और वह जोन-बी में शीर्ष पर आ गई है। पटना पाइरेट्स की घर में छह मैचों में यह दूसरी जीत है।
बंगाल को छह मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। टीम के अब 19 अंक हैं और वह जोन-बी में पांचवें नंबर पर है। मुकाबले के पहले हाफ में बंगाल ने अंकों का खाता खोलते हुए पहले पांच मिनट तक 4-1 की बढ़त हासिल कर ली, लेकिन पटना ने 10वें मिनट में बंगाल को आलआउट कर 9-7 की बढ़त बना ली। हालांकि, बंगाल ने 17वें मिनट में स्कोर 12-13 तक ला दिया था। पटना ने फिर अंक लेकर पहले हाफ की समाप्ति तक 15-12 की बढ़त कायम कर ली।
दूसरे हाफ में पटना 10वें मिनट तक 21-18 से आगे थी लेकिन बंगाल ने 17वें मिनट में स्कोर 25-25 से बराबरी पर ला दिया। दीपक नरवाल ने अहम अंक लेकर पटना की बढ़त के 27-25 पर पहुंचा दिया। अंतिम एक मिनट में 29-26 की बढ़त लेने के बाद पटना ने 29-27 से मैच अपने नाम कर लिया।
पटना की टीम ने रेड से 16, टैकल से 10, ऑलआउट से दो और एक अतिरिक्त अंक जुटाए। टीम के लिए दीपक नरवाल ने सात, इस मैच में कप्तानी कर रहे जयदीप ने पांच और विजय तथा मंजीत ने चार-चार अंक अर्जित किए। बंगाल के लिए रेन सिंह ने सात, महेश गौड़ ने छह और जेंग कुन ली ने पांच अंक लिए। टीम ने रेड से 18, टैकल से और दो अतिरिक्त अंक जुटाए।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”668″]

Highlights
पटना ने ये मैच 29-27 से अपने नाम कर लिया है।
मुकाबला खत्म होने में 160 सेकेंड बाकी। पटना और बंगाल दोनों ही बराबरी पर आ चुकी हैं। पटना 25, बंगाल 25
रण सिंह रेड में 5 अंक पूरा कर चुके हैं। पटना पाइरेट्स और बंगाल के बीच ये मैच काफी क्लोज चल रहा है। मुकाबला खत्म होने में 5 मिनट शेष। पटना 24, बंगाल 21
मैच खत्म होने में 10 मिनट शेष। पटना ने मैच में 20-18 से लीड बना रखी है।
दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। पहले 6 मिनट के खेल में पटना लीड में है।
मैच के 19वें मिनट बंगाल के जैंग कुन ली डू ऑर डाई रेड में दबोच लिए गए। इस वक्त जैंग कुन ली का बाहर जाना बंगाल की परेशानी में इजाफा कर सकता है। पहले हाफ तक पटना ने 15-12 से लीड बना रखी है।
मैच के पहले 12 मिनट तक पटना पाइरेट्स ने 11-9 से लीड बना रखी है। शुरुआती मिनटों में पिछड़ने के बाद पटना के शानदार वापसी की है।
पटना पाइरेट्स ने मैच के छठे मिनट अपना दूसरा अंक जुटाया। दोनों टीमें प्वाइंट्स के लिए जद्दोजहद करती दिख रही हैं। पटना 2, बंगाल 4
मैच का पहला अंक बंगाल के खाते में। बंगाल की टीम ने पहले 2 मिनट के खेल में 2-0 से लीड बना ली है।
मुकाबला 10 मिनट में शुरू होने जा रहा है। फैंस को उम्मीद है कि पटना वापसी करते हुए जीत दर्ज करे।
पटना पाइरेट्स की टीम में दीपक नरवाल, विकास काले, कुलदीप सिंह, मंजीत सिंह, तुशार पाटिल, सुरेंदर सिंह, ताएडिओक इओम, ह्यूनिल पार्क, जाये मिन ली, विकास जगलान, विजय कुमार, रवींदर कुमार, प्रदीप नरवाल, जयदीप, जवाहर डागर, मनीष कुमार, परवीन बिरवाल, अरविंद कुमार और विजय शामिल हैं।
बंगाल वॉरियर्स की टीम में रण सिंह, जैंग कुन ली, जियाउर रहमान, श्रीकांत तेवतिया, महेश गौड, विजिन थंगादुरई, भुपेंदर सिंह, विठ्ठल मेती, अमित कुमार, राकेश नरवाल, अमित नागर, आशिष छोकर, मनोज धुल्ल, सुरजीत सिंह, मनिंदर सिंह, रवींद्र रमेश कुमावत, अमरेश मंडल और मिथिन कुमार शामिल हैं।