Pro Kabaddi 2018, Puneri Paltan vs Bengaluru Bulls: प्रो कबड्डी लीग सीजन-6 में 21 अक्टूबर को दूसरा मैच पुणेरी पलटन और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला गया, जिसमें पुणे ने 27-25 से जीत दर्ज की। आज का पहला मैच दबंग दिल्ली और बंगाल वॉरियर्स के बीच खेला गया, जिसमें दिल्ली ने 39-30 से जीत दर्ज की।शुरुआती कुछ मिनट पिछड़ने के बाद दिल्ली ने मैच के 13वें मिनट बंगाल को ऑलआउट कर दिया, जहां से लीड बना ली। यहां से बंगाल वापसी नहीं कर सका और मैच को गंवा बैठा।
दिल्ली की बंगाल पर जीत: नवीन कुमार के 11 और चंद्रन रणजीत के सात अंकों की बदौलत दबंग दिल्ली ने 27वें मैच में रविवार को बंगाल वॉरियर्स को 39-30 से हरा दिया। दिल्ली की जोन-ए में चार मैचों में यह दूसरी जीत है और वह 14 अंकों के साथ तालिका में तीसरे नंबर पर है। वहीं, बंगाल को जोन-बी में चार मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली ने श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में खेले गए मैच के हाफ टाइम तक 16-13 की बढ़त बना रखी थी। दिल्ली ने दूसरे हाफ में अपनी बढ़त को कायम रखते हुए 39-30 से मैच जीत लिया।
दिल्ली के लिए नवीन और चंद्रन के अलावा रविन्दर पहल और जोगिन्दर नरवाल ने चार-चार अंक बटोरे। दिल्ली ने रेड से 18, टैकल से 10, ऑलआउट से चार और सात अतिरिक्त अंक हासिल किए। बंगाल के लिए जेंग कुन ली ने 10, मनिन्दर सिंह ने छह और महेश गौड़ ने पांच अंक लिए। बंगाल की टीम ने रेड से 25, टैकल से दो और तीन अतिरिक्त अंक अपने नाम किए।

Highlights
पुणेरी पलटन ने मैच 27-25 से अपने नाम कर लिया है।
मैच खत्म होने में 7 मिनट बाकी। पुणेरी पलटने फिलहाल 1 अंक से पीछे है। मैच काफी रोमांचक मोड़ पर चल रहा है। पुणेरी 22, बेंगलुरु 23
दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। पहले पांच मिनट तक बेंगलुरु ने 16-13 से लीड बना रखी है। दोनों ही टीमें इस हाफ तक 3-3 अंक जुटा सकी है।
पहला हाफ खत्म हो चुका है। बेंगलुरु बुल्स ने मैच में 13-10 से लीड बना रखी है।
मैच के 16वें मिनट तक बेंगलुरु बुल्स ने 10-9 से लीड बना रखी है। इसी बीच राजेश मोंडल ने एंप्टी रेड डाली।
पहले 13 मिनट के खेल तक बेंगलुरु लीड में। नितिन तोमर ने अगली रेड में अंक जुटाया। यहां से लीड महज 1 अंक की रह चुकी है। बेंगलुरु 5, पुणे 4
बेंगलुरु ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है। मैच के पहले 2 मिनट तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं।
बेंगलुरु बुल्स: पवन कुमार, महेंद्र सिंह, काशिलिंग अडाके, जसमेर सिंह गूलिया, राजू लाल चौधरी, डोंग जू हांग, ग्यूंग ताए किम, संदीप, जवाहर विवेक, महेश मारुति मगदम, महेंद्र सिंह ढाका, नितेश बीआर, अनिल, आनंद वी, रोहित, रोहित कुमार, हरीश नाईक, अमित शेरोन, सुमित सिंह।
पुणेरी पल्टन: नितिन तोमर, विनोद कुमार, संजय श्रेष्ठ, परवेश, अक्षय जाधव, बजरंग, ताकामित्सु कोनो, संदीप नरवाल, राजेश मंडल, मोरे जीबी, गिरीश मारुति एर्नाक, विकास खत्री, रिंकू नरवाल, मोनू, अमित कुमार।
दिल्ली ने मैच को 39-30 से अपने नाम कर लिया है।
मैच खत्म होने में 8 मिनट शेष। मनिंदर सिंह पिछली 6 रेड में सिर्फ 1 ही अंक जुटा सका हैं। दिल्ला ने मुकाबले में लीड बना रखी है। बंगाल 19, दिल्ली 32
दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। 24वें मिनट तक दिल्ली ने 25-15 से लीड बना रखी है।
पहले हाफ का खेल समाप्त हो चुका है। दिल्ली ने मैच में 16-13 की लीड बना रखी है। अगले 20 मिनट में बंगाल को मजबूती के साथ खेलना होगा।
मैच के 13वें मिनट दिल्ली ने बंगाल वॉरियर्स को ऑलआउट कर दिया है। यहां से दिल्ली के पास लीड बन चुकी है। दिल्ली 13, बंगाल 9
मैच के 12वें मिनट तक दोनों टीमों के बीच 8-8 अंकों की बराबरी है। दिल्ली ने मुकाबले में शानदार वापसी कर ली है।
दिल्ली और बंगाल के बीच आज का पहला मैच शुरू हो चुका है। पहले 10 मिनट के खेल तक बंगाल ने 8-5 से लीड बना रखी है।
पहला मैच शुरू हो चुका है। बंगाल ने पहला अंक अपने नाम कर लिया है। वहीं दिल्ली ने मैच के तीसरे मिनट अपना खाता खोला। बंगाल 2, दिल्ली 1
दिल्ली-बंगाल के बीच आज का पहला मैच 10 मिनट में शुरू होने जा रहा है। फैंस इस मैच को लेकर बेहद उत्सुक नजर आ रहे हैं।
इंटर जोन चैलेंज सप्ताह के तहत जोन-ए और जोन-बी की टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे और इनके रोमांचक होने की संभावना है। इन मैचों का रोमांच सभी कबड्डी प्रेमियों तक पहुंच सके, इसके लिए पटना पाइरेट्स ने टिकटों की बिक्री के लिए सुविधाजनक और प्रभावशाली टिकेटिंग सिस्टम तैयार किया है।
दबंग दिल्ली: चंद्रन रंजीत, विशाल माने, विराज लांडगे, पवन कुमार, रवींदर पहल, राजेश नरवाल, शबीर बापू, सिद्धार्थ, खोमसान थोंगखाम, अनिल कुमार, कमल किशोर जाट, योगेश हूडा, जोगिंदर नरवाल, सतपाल नरवाल, मेराज शेख, तुशार बलराम भोइर, तापस पाल, विशाल, नवीब कुमार।
बंगाल वॉरियर्स: रण सिंह, जैंग कुन ली, जियाउर रहमान, श्रीकांत तेवतिया, महेश गौड, विजिन थंगादुरई, भुपेंदर सिंह, विठ्ठल मेती, अमित कुमार, राकेश नरवाल, अमित नागर, आशिष छोकर, मनोज धुल्ल, सुरजीत सिंह, मनिंदर सिंह, रवींद्र रमेश कुमावत, अमरेश मंडल, मिथिन कुमार।