Pro Kabaddi 2018, Puneri Paltan vs Bengaluru Bulls: प्रो कबड्डी लीग सीजन-6 में 21 अक्टूबर को दूसरा मैच पुणेरी पलटन और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला गया, जिसमें पुणे ने 27-25 से जीत दर्ज की। आज का पहला मैच दबंग दिल्ली और बंगाल वॉरियर्स के बीच खेला गया, जिसमें दिल्ली ने 39-30 से जीत दर्ज की।शुरुआती कुछ मिनट पिछड़ने के बाद दिल्ली ने मैच के 13वें मिनट बंगाल को ऑलआउट कर दिया, जहां से लीड बना ली। यहां से बंगाल वापसी नहीं कर सका और मैच को गंवा बैठा।
दिल्ली की बंगाल पर जीत: नवीन कुमार के 11 और चंद्रन रणजीत के सात अंकों की बदौलत दबंग दिल्ली ने 27वें मैच में रविवार को बंगाल वॉरियर्स को 39-30 से हरा दिया। दिल्ली की जोन-ए में चार मैचों में यह दूसरी जीत है और वह 14 अंकों के साथ तालिका में तीसरे नंबर पर है। वहीं, बंगाल को जोन-बी में चार मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली ने श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में खेले गए मैच के हाफ टाइम तक 16-13 की बढ़त बना रखी थी। दिल्ली ने दूसरे हाफ में अपनी बढ़त को कायम रखते हुए 39-30 से मैच जीत लिया।
दिल्ली के लिए नवीन और चंद्रन के अलावा रविन्दर पहल और जोगिन्दर नरवाल ने चार-चार अंक बटोरे। दिल्ली ने रेड से 18, टैकल से 10, ऑलआउट से चार और सात अतिरिक्त अंक हासिल किए। बंगाल के लिए जेंग कुन ली ने 10, मनिन्दर सिंह ने छह और महेश गौड़ ने पांच अंक लिए। बंगाल की टीम ने रेड से 25, टैकल से दो और तीन अतिरिक्त अंक अपने नाम किए।

