प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 से पदार्पण कर रही दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के मालिकाना हक वाली टीम तमिल थलाइवाज को शुक्रवार को लीग के पहले मैच में तेलुगू टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा। टाइटंस ने गचीबावली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में थलाइवाज को 32-27 के अंतर से मात दी। शुरुआत में दोनों टीमें बराबरी पर दिखीं, लेकिन धीरे-धीरे थलाइवाज की टीम पीछे हो गई और फिर वापसी नहीं कर पाई।
एक समय स्कोर 3-3 था। यहां से टाइटंस ने बढ़त लेनी शुरू की और स्कोर 8-7 कर लिया। इस बढ़त को कायम रखते हुए वह हाफ टाइम में 18-11 के स्कोर के साथ गई। छह अंकों से पीछे चल रही थलाइवाज की टीम दूसरे हाफ में की शुरुआत में बिखर गई। देखते-देखते वह 12-20 से पीछे हो गई। अंत में थलाइवाज ने कुछ अंक लगातार लेकर मैच को रोचक बनाया, लेकिन जीत टाइटंस को हासिल हुई। दूसरे हाफ में टाइटंस ने अपने खाते में 14 अंक जोड़े जबकि थालाइवाज ने अपने खाते में 16 अंकों का इजाफा किया।
टाइटंस ने रेड से 19 अंक, टैकल से 11 अंक हासिल किए जबकि ऑल आउट से उसने अपने खाते में दो अंक जोड़े। वहीं थलाइवाज की टीम ऑल आउट से एक भी अंक नहीं ले पाई, हालांकि उसके हिस्से दो अतिरिक्त अंक आए। रेड से उसने 16 अंक और टैकल से नौ अंक जुटाए।
यहां पढ़ें : U Mumba vs Puneri Paltan मैच का अपडेट
यहां पढ़ें Telugu Titans vs Tamil Thalaivas मैच अपडेट :
9:01 PM : तेलुगु टाइटंस ने तमिल थलाइवाज को 32-27 से मात दी।
8:57 PM : अमित हुड्डा ने राहुल चौधरी को दूसरी बार आउट किया। तेलुगु के पास 8 अंक की बढ़त।
8:51 PM : तेलुगु टाइंटस के राहुल चौधरी ने मैच में 10 प्वाइंट जुटा लिए हैं। ये विपक्षी टीम पर सबसे खतरनाक साबित हो रहे हैं।
8:43 PM : सेकेंड राउंड के 10 मिनट बाकी हैं। तेलुगु को बोनस अंक। डू और डाई रेड में टीम के खाते में अतिरिक्त अंक।
8:38 PM : तमिल थलाइवाज 16 , जबकि तेलुगु टाइटंस 25
8:34 PM : डू और डाई रेड में तमिल थलाइवाज ने अंक जुटाया।
8:29 PM : तमिल थलाइवाज ने तेजी से अंक बटोरने शुरू किए। तेलुगु के पास अब लीड कम होती जा रही है।
8:22 PM : तेलुगु टाइटंस अपनी विपक्षी टीम तमिल थलाइवाज पर 7 अंकों की बढ़त बना चुका है।
8:17 PM : तमिल थलाइवाज (8) ऑलआउट हो चुकी है। वहीं तेलुगु 14 अंक बना चुकी है।
8:09 PM : तेलुगु टाइटंस ने 6, जबकि तमिल थलाइवाज ने 3 प्वाइंट जुटा लिए हैं। मामला बराबरी का चल रहा है। राहुल इस बीच चोटिल।
8:03 PM : तमिल थलाइवा बनाम तेलुगु टाइटंस मैच शुरू। इस सीजन का पहला प्वाइंट के. प्रांपजन ने लिया।
7:58 PM : अक्षय कुमार ने राष्ट्रगान के साथ प्रो कबड्डी लीग 2017 का शुभारंभ किया।
7:50 PM : तमिल थलाइवा :
रेडर – भवानी राजपूत, डोंग ज्योन ली, के. प्रांपजन, एम थिवाकरण, सारंग अरुण देशमुख, सोमबीर, विनीत शर्मा, वालिद अल हसन
डिफेंडर – अमित हुड्डा, अनिल कुमार, अनिल कुमार, सी अरुण, दर्शन जे, मुगीलन, राजेश, संकेत चवन, टी प्रभाकरण, विजय कुमार, विजिन थांगादुरई
ऑलराउंडर्स – अनंथकुमार, चेन सिक पार्क, प्रथाप, सुजीत महाराणा
7:45 PM : तेलुगु टाइटंस :
रेडर – अथुल एमएस, मोहसेन जाफरी, मुनीश, नीलेश सालुंके, विकास, विकास कुमार, विक्रांत, विनोथ कुमार, राहुल चौधरी
डिफेंडर – अमित सिंह चिल्लर, फरहद रहीमी, रोहित राणा, सोमबीर, विनोद कुमार
ऑलराउंडर – राकेश कुमार, विशाल भारद्वाज
7:40 PM :विश्व के महानतम क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर खिलाड़ियों को चीयर करने गाचीबावली स्टेडियम पहुंचे।

