प्रो कबड्डी लीग के पांचवे सीजन की शुरुआत 28 जुलाई से होने जा रही है। यह सीजन 28 अक्टूबर यानी 3 महीने तक चलेगा। टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें खेलेंगी। इस साल 4 नई टीमों को शामिल किया गया है। जो तमिलनाडु, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और गुजरात होंगी। फ्रेंचाइजीज ने टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे कुल 227 खिलाड़ियों पर 46.99 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए हैं। इस साल नितिन तोमर सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। वह सिर्फ पांचवे सीजन नहीं, बल्कि प्रो कबड्डी लीग के इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बने हैं। उत्तर प्रदेश की टीम ने उन्हें 93 लाख रुपए में खरीदा है। स्पोर्ट्स वेबसाइट Sportskeeda ने प्रो कबड्डी के इस सीजन का शेड्यूल जारी किया है। यह लीग कुल 12 जगहों पर खेली जाएगी और हर जगह किसी ना किसी टीम का होम ग्राउंड होगा।
पहले हफ्ते के मैच:
पहले हफ्ते के मैच हैदराबाद में खेले जाएंगे, जो 28 जुलाई से 3 अगस्त तक रहेगा।
दूसरे हफ्ते के मैच:
दूसरे हफ्ते के मैच बेंगलुरु में खेले जाएंगे, जो 4 अगस्त से 10 अगस्त तक रहेगा।
तीसरे और चौथे हफ्ते के मैच:
तीसरे और चौथे हफ्ते के मैच अहमदाबाद और लखनऊ में होंगे।
पांचवे हफ्ते के मैच:
पांचवे हफ्ते के मैच मुंबई में खेले जाएंगे, जो 25 अगस्त से 31 अगस्त तक रहेगा। इसमें प्लेऑफ के मैच भी शामिल होंगे।
छठे, सातवें, आठवें और नौवे हफ्ते के मैच:
ये मैच क्रमश: कोलकाता, हरियाणा, रांची, और दिल्ली में खेले जाएंगे।
दसवें हफ्ते के मैच:
प्लेऑफ मैचों के साथ दसवें हफ्ते के मैच चेन्नई में खेले जाएंगे। यह 29 सितंबर से 5 अक्टूबर तक खेले जाएंगे।
11वें और 12वें हफ्ते के मैच:
ये मैच क्रमश: जयपुर और पुणे में होंगे। वहीं, 22 व 23 अक्टूबर को मुंबई और 26 व 28 अक्टूबर को चेन्नई में प्लेऑफ मैच खेले जाएंगे।
ये होंगी वो 12 टीमें:
पुनहरी पलटन: इसमें कुल 15 खिलाड़ी हैं
बंगाल वॉरियर्स: इसमें कुल 18 खिलाड़ी हैं
बेंगलुरु बुल्स : इसमें कुल 18 खिलाड़ी हैं
दबंग दिल्ली : इसमें कुल 20 खिलाड़ी हैं
गुजरात : इसमें कुल 18 खिलाड़ी हैं
हरियाणा : इसमें कुल 22 खिलाड़ी हैं
जयपुर पिंक पैंथर्स : इसमें कुल 19 खिलाड़ी हैं

