प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में आज यानी कि 22 जुलाई को जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम यू मुंबा के बीच मुकाबला खेला जाना है। ये मैच हैदराबाद के गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन की बात करें तो यू मुंबा ने इसकी शुरुआत शानदार अंदाज में की है और पहले ही मैच में जीत हासिल की थी। ऐसे में आज इस सीजन का अपना पहला मैच खेलने जा रही जयपुर के सामने बड़ी चुनौती होगी।
जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम ने प्रो कबड्डी लीग के पहले सीजन में खिताब पर कब्जा किया था, जबकि यू मुंबा की टीम दूसरे सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन बनी थी। ऐसे में दोनों ही टीमों को कमतर नहीं आंका जा सकता है। दोनों के बीच आज एक कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। जानिए आखिर किन खिलाड़ियों के साथ ये दोनों टीमें उतर सकती हैं।
VIVO Pro Kabaddi 2019 Live Score Streaming, U Mumba vs Jaipur Pink Panthers Live
संभावित प्लेइंग सेवनः
यू मुंबा: रोहित बालियान, एम.एस अतुल, अभिषेक सिंह, संदीप नरवाल, मोहित बालियान, सुरिंदर सिंह और फज़ल अत्राचली (कप्तान)।
जयपुर पिंक पैंथर्सः नीलेश सालुंके, सुशील दीपक नरवाल, गुमान सिंह, संदीप कुमार, कर्मवीर, नितिन रावल, दीपक निवास हुड्डा, डोंसचिन नरवाल।
Highlights
U Mumba vs Jaipur Pink Panthers मैच को आप Star Sports Network के Star Sports 1, Star Sports 1 hindi, Star Sports hd 1 पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच की Online Streaming Hotstar पर उपलब्ध रहेगी।
जयपुर के लिए अजिंक्य पवार का पिछला सीजन शानदार गुजरा था। उन्होंने 17 मैचों में 71 रेड पॉइंट्स हासिल किए थे। इस बार भी उन्हें टीम ने रिटेन किया है। टीम को उनसे उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
जयपुर की टीम में डिफेंस की जिम्मेदारी इस बार अमित हूडा पर रहने वाली है। उनके नाम अब तक 72 मैचों में 193 टैकल पॉइंट्स हैं।
इन दोनों ही टीमों के बीच खेला गया दो मुकाबला बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ। ऐसे में आज होने वाले मैच में भी जीत की प्रबल दावेदार यू-मुंबा की टीम मानी जा रही है।
यू मुंबा ने टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया है। तेलुगु टाइटंस को हराकर यू मुंबा ने प्रो कबड्डी लीग सीजन 7 में अपनी पहली जीत दर्ज की थी। वह इस शुरुआत को जारी रखना चाहेगी।
हैदराबाद के गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में यू मुंबा की कोशिश जीत की लय को बरकरार रखने की होगी। दूसरे सीजन में चैंपियन रही यू मुंबा इस सीजन भी उसी तरह के प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी।
प्रो कबड्डी लीग में यू मुंबा और जयपुर पिंक पैंथर्स की टीमें 15 बार आमने-सामने आई है। इस दौरान यू मुंबा की टीम 8 बार जीत हासिल करने में कामयाब रही। वहीं जयपुर पिंक पैंथर्स के हाथ सिर्फ 5 जीत लगी है।
प्रो कबड्डी लीग के पहले सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन कर खिताब पर कब्जा जमाया था। जयपुर की टीम एक बार फिर उस प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी।
जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम इस सीजन अपना पहला मैच खेलने उतर रही है। जयपुर की कोशिश भी जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करने की होगी।