पीकेएल का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बंगाल वारियर्स बनाम यू मुंबा के बीच खेला गया। इस मुकाबले में बंगाल की टीम ने आखिरी वक्त में बाजी मारते हुए 37-35 के अंतर से मैच को जीत लिया है। वहीं दिन के पहले मैच में दिल्ली ने जीत हासिल करके फाइनल में टिकट पक्का कर लिया है। अब इस मैच में जीत हासिल करते बंगाल की टीम 19 को दिल्ली के साथ फाइनल में भिड़ेगी।
दिन के पहले मैच में दिल्ली ने कमाल का प्रदर्शन किया और पहली बार पीकेएल के इतिहास में धमाल मचाते हुए फाइनल में जगह बनाई है। नवीन कुमार ने कमाल का प्रदर्शन किया था। ऐसे में अब फाइनल मुकाबले में देखना होगा कि बंगाल और दिल्ली में से कौन इस सीजन का विजेता बनता है।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1820″]


आखिरी टाइम में बंगाल की टीम ने बाजी मारते हुए मुंबा को 37-35 के अंतर से मैच को जीत लिया है। अब दिल्ली से उसकी भिड़ंत फाइनल में होगी।
दूसरे हाफ के 11वें मिनट में यू मुंबा की टीम बंगाल के डिफेंस के आगे पस्त होकर ऑलाउट हो गई है। अब बंगाल ने मुंबा पर 30-20 की बढ़त बना ली है।
दूसरे हाफ के 4 मिनट का खेल हो गया है और बंगाल की टीम ने इसमें 19-13 की बढ़त बना ली है। यू मुंबा को वापसी की दरकार होगी।
खेल के 5वें मिनट में बंगाल ने शानदार वापसी करते हुए 2-1 की बढ़त बना ली है। दोनों ही टीमें कांटे की टक्कर वाला मुकाबला खेलती दिख रही हैं।
इस मुकाबले के तीसरे मिनट में मुंबा की टीम ने अपना खाता खोल लिया है। बंगाल वारियर्स संबाल कर खेलती नजर आ रही है। जो टीम जीतेगी उसे दिल्ली में फाइनल से भिड़ना होगा।
दबंग दिल्ली ने पहली बार पीकेएल के इतिहास में फाइनल में जगह बना ली है। नवीन के कमाल प्रदर्शन के दम पर दिल्ली ने बेंगलुरू को 44-38 के अंतर से हरा दिया है।
दूसरे हाफ में दिल्ली और बेंगलुरू दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। एक तरफ बेंगलुरू अपनी मजबूती दिखा रही है तो दिल्ली अपनी बढ़त बनाए रखना चाहती है। दिल्ली अभी 31-24 से आगे है।
दूसरे हाफ का खेल शुरू हो गया है और दिल्ली की टीम ने इस मुकाबले में भी कमाल की शुरुआत की है और 27-16 की बढ़त बना ली है।
पहले हाफ यानी कि 20 मिनट का खेल हो गया है और दिल्ली की टीम ने दो बार बेंगलुरू को ऑलाउट करके 26-18 की बढ़त बनाई है। दूसरा हाफ और रोमांचक होने की उम्मीद है।
नवीन ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पहले हाफ में ही अपना सुपरटेन पूरा कर लिया है। उन्हें रोकना मुश्किल दिख रहा है। 23-12 की बढ़त दिल्ली ने बना रखी है।
पहले दिल्ली की धमाकेदार शुरुआत के बाद अप पवन के दम पर बेंगलुरू की टीम वापसी कर रही है। करीब दस मिनट का खेल हो रहा है और दिल्ली ने अब 13-8 की बढ़त बनाए हुई है।
इस महामुकाबले की पहली ही रेड में दिल्ली ने दो अंको के साथ अपना खाता खोला है। वहीं, बेंगलुरू की टीम ने भी पहली रेड में अपना खाता खोला है।
इस मुकाबले के लिए फैंस में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। दिल्ली और बेंगलुरू दोनों फैंस उत्साह में दिख रहे हैं। कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।