यूपी योद्धा और बेंगलुरू बुल्स के बीच पहला प्लेऑफ एलिनिनेटर मुकाबला आज खेला जा रहा गया। इस मुकाबले में बेंगलुरू ने 48-45 के अंतर से यूपी को शिकस्त दी है। इस मुकाबले का पहला हाफ यूपी के नाम रहा, जिसमें उसने 20-17 की बढ़त बनाई। हालांकि ऑलाउट होने के बाद पवन सेहरावत ने दो बार सुपररेड लेकर अपनी टीम की वापसी कराई।

वहीं, जब दूसरे हाफ का खेल शुरू हुआ तो यूपी ने अपना दम दिखाया और बढ़त बनाई, लेकिन फिर से पवन सेहरावत ने अपनी टीम को वापसी दिलाई और आखिरी समय में स्कोर 36-36 की बराबरी पर चला गया। जिसके चलते ये मैच 7 मिनट के एक्सट्रा टाइम में चला गया। इसमें फिर से पवन ने सुपररेड लगाकर अपनी टीम को 48-45 के अंतर से जीत दिला दी।

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1817″]

Live Blog

20:56 (IST)14 Oct 2019
बेंगलुरू ने जीता मैच

इस बेहद रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरू की टीम ने एक्सट्रा टाइम में यूपी को मात दी और 48-45 के अंतर से यूपी को हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पवन सेहरावत ने कमाल का खेल दिखाया है।

20:47 (IST)14 Oct 2019
यूपी ने दिखाया दम

मैच टाई होने के बाद अतिरिक्त समय के पहले हाफ में यूपी ने 39-38 की बढ़त बना ली है। वहीं, बेंगलुरू को अब वापसी की दरकार है।

20:35 (IST)14 Oct 2019
एक्स्ट्रा टाइम में गया मैच

दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने 36-36 की बराबरी पर मुकाबला खेला गया इसके चलते अब 7 मिनट का अतिरिक्त टाइम दिया गया है। रोमांचक हो रहा है मुकाबला।

20:21 (IST)14 Oct 2019
यूपी योद्दा ने दिखाया दम

दूसरे हाफ का खेल शुरू हो गया है और यूपी की टीम ने इस हाफ में बेंगलुरू पर दबाव बनाया है और 32-25 की बढ़त बना ली है। पवन सेहावत को दम दिखाना होगा।

19:55 (IST)14 Oct 2019
पहले हाफ में यूपी का जलवा

पवन ने दमदार प्रदर्शन से बेंगलुरू की गजब वापसी कराई है और दो बार सुपररेड लेकर पहले हाफ में 20-17 का अंतर कर दिया है। अभी भी यूपी की टीम 3 प्वाइंट से आगे चल रही है।

19:47 (IST)14 Oct 2019
पवन ने कराई वापसी

ऑलआउट होने के बाद बेंगलुरू काफी पीछे हो गई थी लेकिन इसके बाद पवन ने सुपररेड लगाकर अंतर को कम किया। अब यूपी 16-10 की बढ़त उसके पास है।

19:39 (IST)14 Oct 2019
यूपी ने बनाई बढ़त

पहले हाफ के 5 मिनट का खेल हो गया है और यूपी की टीम ने बेंगलुरू पर 6-2 की बढ़त बनाई है। बेंगलुरू का डिफेंस कमजोर नजर आ रहा है। वहीं पवन भी अपना जलवा नहीं दिखा पा रहे।

19:34 (IST)14 Oct 2019
यूपी ने खोला खाता

खेल के पहले ही मिनट में यूपी की टीम ने अपना खाता खोल लिया है। बेंगलुरू के फैंस को पवन सेहरावत से कमाल के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

19:23 (IST)14 Oct 2019
वार्म अप कर रही दोनों टीमें

इस बेहद अहम मुकाबले के लिए अब दोनों टीमें कोर्ट में आ चुकी हैं और अभ्यास कर रही हैं। इस मैच में जोरदार टक्कर दोनों ही टीमों के बीच देखने को मिल सकती है।