कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में यूपी योद्दा बनाम गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। इसमें यूपी की टीम ने 33-26 के अंतर से इस मैच को जीत लिया है। पहले हाफ के खेल में यूपी की टीम ने 16-9 की बढ़त बनाई थी। गुजरात की टीम आखिरी मिनट में ऑलआउट हो गई थी।
दूसरे हाफ का खेल शुरू हुआ तो दोनों टीमों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और गुजरात की टीम पहले ऑलआउट हुई। उसके बाद यूपी को गुजरात ने ऑलउट कर दिया। लेकिन यूपी ने फिर अपनी लय नहीं छोड़ी जिसके चलते उसे ये जीत मिली। अंकतालिका पर इस जीत के साथ यूपी की टीम पांचवें स्थान पर आ गई है।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1766″]
यहां जानिए मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

Highlights
इस मुकाबले में यूपी की टीम ने 33-26 के अंतर से इस मैच को जीत लिया है। इस जीत के साथ यूपी की टीम पांचवे स्थान पर आ गई है। कमाल के डिफेंस के साथ खेली यूपी की टीम।
दूसरे हाफ के चौथे ही मिनट में दोबारा गुजरात की टीम दोबारा आलआउट हो गई है। यूपी की टीम ने अब 24-12 की बढत बना ली है। कमाल का प्रदर्शन यूपी के द्वारा।
पहले हाफ यानी कि 20 मिनट का खेल हो गया है और यूपी की टीम ने 16-9 की बढ़ बना रखी है। गुजरात की टीम ऑलआउट हो गई है।
पहले हाफ के 14 मिनट के खेल में ही दोनों टीमों ने अपना रिव्यू गंवा दिया है। अभी गुजरात की टीम 9-6 से आगे चल रही है।
खेल के 7 मिनट का खेल हो रहा है और दोनों टीमें अभी 3-3 की बराबरी पर चल रही हैं। देखना होगा कि आखिर कौन सी टीम बढ़त बनाती है।
अपनी पहली रेड करने आए गुजरात के रेडर को यूपी ने टैकल करके अपना खाता खोल लिया है। यूपी योद्दा की कमाल शुरुआत।
गुजरात और यूपी के बीच मुकाबला अब से बस थोड़ी देर में शुरू होने जा रहा है। इस मुकाबले की ताजा लाइव अपडेट की जानकारी के लिए आप हमारे साथ बने रहें।