यूपी योद्दा बनाम बेंगलुरू बुल्स के बीच आज यानी कि 11 अक्टूबर का दूसरा पीकेएल मुकाबला खेला गया। ये मुकाबला ग्रेटर नोएडा में हुआ। इस मैच में यूपी की टीम ने 45-33 के अंतर बेंगलुरू को पटखनी दी है।
इस मुकाबले में दोनों ही टीमों ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया। हालांकि दूसरे हाफ में यूपी की टीम बेंगलुरू पर भारी पड़ी और उसकी हर रणनीति का जवाब दिया। वहीं, बेंगलुरू की टीम ने दूसरे हाफ में प्रदर्शन अच्छा नहीं किया। अंकतालिका के लिहाज से देखें तो यूपी की टीम ने 21 में से 12 मैच जीते हैं और वो अंकतालिका पर 5वें स्थान पर है। जबकि बेंगलुरू की बात करें तो वो 9 मैच हारकर छठें स्थान पर है।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1816″]
