पंचकुला के मैदान पर आज यू मुंबा और पटना पाइरेट्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में यू मुंबा की टीम ने 30-26 के अंतर से मुकाबले को जीत लिया है। इस मुकाबले के पहले हाफ में मुंबा की टीम ने गजब का खेल दिखाया और पटना की हर कोशिश को नाकाम किया। वहीं प्रदीप नारवाल भी लय में नहीं दिखे।
जब दूसरे हाफ का खेल शुरू हुआ तो पटना ने खराब खेल दिखाया लेकिन बाद में वो लय में दिखे। मुंबा की टीम अपनी लय को खोती दिखी लेकिन इसके बावजूद मुंबा की टीम ने इस मुकाबले में जीत हासिल कर ली। वहीं, पटना ने एक बार फिर निराशाजनक प्रदर्शन किया है।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1801″]

Highlights
इस शानदार मुकाबले में यू मुंबा की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और 30-26 के अंतर से पटना को हराया है। प्रदीप नारवाल आज कुछ लय में नहीं दिखे।
खेल के दूसरे मिनट में ही मुंबा ने अपना खाता खोल लिया है वहीं, पटना की टीम ने अभी अपना खाता भी नहीं खोला है।
इस सीजन की बात करें तो पटना का प्रदर्शन भले ही अच्छा न हो लेकिन प्रदीप नारवाल ने कमाल का प्रदर्शन किया है। ऐसे में आज उनके ऊपर सभी की नजर होगी।