Telugu Titans vs U Mumba: प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 का आगाज आज हैदराबाद के गच्चीबावली इंडोर स्टेडियम में हुआ। इस मुकाबले में मुंबा की टीम ने 8 अंको से तेलुगू को मात दी है। मुंबा की टीम ने शुरू से ही इस मैच में बढ़त बनाए रखी। मुंबा के कप्तान का शानदार डिफेंस देखने को मिला , जबकि सिद्धार्थ देसाई तेलुगू की तरफ से उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके। पहले हाफ में मुंबा ने बढ़त बनाई थी।
दूसरे हाफ के खेल में तेलुगू की टीम ने वापसी जरूर की और देसाई अच्छी लय में भी दिखे लेकिन तेलुगू की टीम इस मैच को जीत नहीं सकी। इस सीजन का आगाज मुंबा की टीम ने विजयी अंदाज में किया है। अभिषेक को सुपर-10 इस मैच में हासिल किया है। जो इस सीजन का पहला सुपर-10 है।