Telugu Titans vs Tamil Thalaivas: तमिल थलाइवाज और तेलुगू टाइटंस के बीच प्रो कबड्डी लीग सीजन का चौथा मैच खेला गया। ये मैच हैदराबाद में खेला गया, जहां तमिल थलाइवाज ने 13 प्वाइंट से जीत हासिल की है। तेलुगू टाइटंस को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में आज भी उसे निराशा ही हाथ लगी। तमिल ने अपने पहले मैच में ही जबरदस्त प्रदर्शन किया है और 39-26 के बड़े अंतर से जीत दर्ज की है।
इस मैच में तमिल अलग रंग में उतरी थी और राहुल चौधरी और मनजीत छिल्लर ने कमाल का प्रदर्शन किया। वहीं,सिद्धार्थ देसाई एक बार फिर अपना जलवा बिखरने में नाकाम रहे। इस जीत के साथ तमिल ने अपना विजयी अभियान शुरू किया है।
