Telugu Titans vs Bengal Warriors: जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में आज तेलुगू टाइटंस और बंगाल वारियर्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में बंगाल वारियर्स ने 40-39 के अंतर से इस मैच को जीत लिया है। पहले हाफ की बात करें तो बंगाल की टीम ने तेलुगू को ऑलाउट करके 19-13 की बढ़त बनाई थी।
दूसरे हाफ का जब खेल शुरू हुआ तो तेलुगू की टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया लेकिन बंगाल ने अपनी लय नहीं छोड़ी। रेडिंग और डिफेंस दोनों में उन्होंने जबरदस्त खेल दिखाया और इस मुकाबले को जीत लिया। इस जीत के साथ बंगाल की टीम अब दिल्ली को पछाड़कर अंक तालिका के शीर्ष पर पहुंच गई है।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1790″]


इस मुकाबले में बंगाल की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया है और 40-39 यानी कि एक अंक से जीत हासिल की है। बंगाल अब अंकतालिका के शीर्ष पर पहुंच गया है।
पहले हाफ में बंगाल ने 6 अंको की बढ़त बनाई थी लेकिन दूसरे हाफ में तेलुगू ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया है और अब अंतर को 2 का कर दिया है। बंगाल ने अब 29-27 की बढ़त बना रखी है।
पहले हाफ यानी कि 20 मिनट का खेल हो गया है और बंगाल की टीम ने 19-13 की बढ़त बना रखी है। तेलुगू की टीम को वापसी करनी होगी। देखना होगा कि आखिर दूसरे हाफ में वो किस तरह से खेल दिखाती हैं।
पहले हाफ के 5 मिनट पहले ही तेलुगू को तगड़ा झटका लगा है और वो ऑलाउट हो गई है। बंगाल की टीम ने 16-10 की बढ़त बना रखी है।
इस पहले हाफ के करीब 5 मिनट का खेल हो गया है और बंगाल की टीम ने 5-4 की बढ़त बना रखी है। देसाई को दमदार वापसी करनी होगी।
अपनी पहली ही रेड में बंगाली की टीम ने बोनस के साथ अपना खाता खोला है। वहीं अपनी पहली रेड में देसाई ने अपनी टीम का खाता खोल लिया है।
आज के मुकाबले में अगर बंगाल की टीम तेलुगू को मात देती है तो वो दिल्ली को पीछे छोड़कर टॉप पर पहुंच जाएगी। ऐसे में बंगाल आज ये मुकाबला जरूर जीतना चाहेगी।
ये मुकाबला तेलुगू टाइटंस के लिए काफी अहम है और ऐसे में फैंस को सिद्दार्थ देसाई और सूरज देसाई से उम्दा प्रदर्शन की दरकार होगी। देखना होगा कि दोनों खिलाड़ी किस रणनीति के साथ उतरते हैं।