प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में शुक्रवार को खेले गए मैच में यू मुंबा ने एक रोमांचक मुकाबले में तमिल थलाइवाज को हरा दिया। इस मैच में यू मुंबा ने तमिल थलाइवाज को 29-24 से मात दी। तमिल की टीम अपने होम लेग में एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं रही। पहले हाफ में तमिल थलाइवाज यू मंबा पर 2 अंको की बढ़त बनाने में कामयाब रही थी। पहले हाफ से ठीक पहले मोहित छिल्लर आउट होकर बाहर गए और मुंबा ने वापसी के संकेत दिए।
संदीप नरवाल और अथुल एमएस ने यू मंबा को दूसरे हाफ में पूरी तरह से मैच में वापस ला दिया। मुंबा ने तमिल को ऑल आउट कर 5 अंकों की बढ़त हासिल की। अंतिम के मिनट में मुंबा के खिलाड़ियों ने राहुल चौधरी और अजय ठाकुर को आउट कर तमिल की मुश्किलों को बढ़ाने का काम किया।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1739″]
अंतिम के मिनट में मुंबा के खिलाड़ियों ने राहुल चौधरी और अजय ठाकुर को आउट कर तमिल की मुश्किलों को बढ़ाने का काम किया। मुंबा के पास मैच जीतने का मौका।
अंतिम 4 मिनट का खेल रह गया है। तमिल 4 प्वॉइंट पीछे है। मुंबा की कोशिश यहां से बढ़त को और बड़ा बनाने की होगी। तमिल के लिए यहां से वापसी करना मुश्किल लग रहा है।
संदीप नरवाल और अथुल एमएस ने यू मंबा को दूसरे हाफ में पूरी तरह से मैच में वापस ला दिया। मुंबा ने तमिल को ऑल आउट कर 5 अंकों की बढ़त हासिल की।
दूसरे हाफ में संदीप नरवाल ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए स्कोर को बराबरी पर ला दिया। इस बीच तमिल ने मुंबा को ऑल आउट कर दिया।
पहले हाफ में तमिल थलाइवाज यू मंबा पर 2 अंको की बढ़त बनाने में कामयाब रही। पहले हाफ से ठीक पहले मोहित छिल्लर आउट होकर बाहर गए।
पहले 10 मिनट के खेल खत्म होने के बाद दोनों ही टीम 5-5 के स्कोर पर है। मुंबा और तमिल की ओर से धीमी शुरुआत रही है।
कबड्डी लीग में शुक्रवार को खेले गए गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने पटना पाइरेट्स पर जीत हासिल की। गुजरात ने पटना को 29-26 से हराया। दस मैचों में पटना की यह सातवीं हार है।
रेडर : अभिषेक सिंह, अर्जुन डेसवाल, अथुल एमएस, डोंग जेंग ली, गौरव कुमार, नवनीत, रोहित बालियान, विनोद कुमार।
डिफेंडर : राजागुरु सुब्रमण्यम, हर्ष वर्धन, अनिल, हरेंद्र सिंह, योंग चेंग कू, फजल अत्राचली, सुरेंद्र सिंह।
ऑलराउंडर : अजिंक्य रोहिदास कापरे, मोहित बालियान, संदीप नरवाल।
रेडर : अजय ठाकुर, आनंद, राहुल चौधरी, शब्बीर बापू, वी अजीथ कुमार, विनीत शर्मा, यशवंत बिश्नोई।
डिफेंडर : अजीत, एम अभिषेक, पोनप्रतिभन, हिमांशु, मोहित छिल्लर, सागर, मिलाद शाईबेक।
ऑलराउंडर : हेमंत चौहान, मंजीत छिल्लर, रण सिंह, विक्टर ओबरॉय।