प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के 53वें मैच में बंगाल वारियर्स ने पटना पाइरेट्स को एकतरफा मुकाबले में 9 अंकों से हरा दिया। इस मुकाबले में पहले हाफ के बाद पटना की टीम पूरी तरह से पिछड़ गई। टीम के मैन रेडर प्रदीप नरवाल अंतिम मिनट में टीम को वापस मैच में लाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो गई थी। मैच खत्म होने से ठीक एक मिनट पहले बंगाल की टीम को ऑल आउट कर पटना ने 4 अंक अपने नाम किया।
पहले हाफ तक बंगाल ने पटना पर एक अंक की बढ़त हासिल कर ली थी। दूसरे हाफ की शुरुआत में ही पटना की टीम बंगाल के सामने ऑल आउट हो गई। ऑल आउट होने के तुरंत बाद ही प्रदीप नरवाल एक बार फिर आउट होकर बाहर चले गए। यहां से पटना की मुश्किलें बढ़ती चली गई। दूसरे हाफ में बिना कोई प्वॉइंट्स लिए ही सिर्फ 9 मिनट के अंदर दोबारा ऑल आउट हो गई। वहीं बंगाल की टीम ने इस दौरान 13 अंक बटोरकर पटना पर बड़ी बढ़त हासिल कर ली। बंगाल ने इस सीजन अब तक 16 बार टीमों को ऑल आउट किया।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1737″]


बंगाल वारियर्स ने पटना पाइरेट्स को एकतरफा मुकाबले में 9 अंकों से हरा दिया। इस मुकाबले में पहले हाफ के बाद पटना की टीम पूरी तरह से पिछड़ गई। टीम के मैन रेडर प्रदीप नरवाल अंतिम मिनट में टीम को वापस मैच में लाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो गई थी।
महज दो मिनट का खेल रह गया है। पटना बंगाल से 17 प्वॉइंट पीछे है। ऐसे में टीम की कोशिश यहां से अधिक से अधिक बटोरने की होगी।
दूसरे हाफ में बिना कोई प्वॉइंट्स लिए ही सिर्फ 9 मिनट के अंदर दोबारा ऑल आउट हो गई। वहीं बंगाल की टीम ने इस दौरान 13 अंक बटोरकर पटना पर बड़ी बढ़त हासिल कर ली।
दूसरे हाफ की शुरुआत में ही पटना की टीम बंगाल के सामने ऑल आउट हो गई। ऑल आउट होने के तुरंत बाद ही प्रदीप नरवाल एक बार फिर आउट होकर बाहर चले गए।
पहले हाफ का खेल खत्म होने तक दोनों टीमों की हालत लगभग एक जैसी है। बंगाल के पास एक अंक की बढ़त है। इसके साथ वहीं बंगाल पटना को ऑल आउट कर सकती है।
पहला हाफ खत्म होने में सिर्फ 4 मिनट का समय रह गया है। दोनों ही टीमों का स्कोर 11-11 है। ऐसे में यहां से जो टीम आगे जाएगी उसके जीतने का चांस ज्यादा रहेंगे।
कप्तान मनिंदर सिंह ने बंगाल को पटना के अंक को करीब लाने का काम किया। दोनों ही टीम अब बराबरी पर आ चुकी है। इसी बीच पटना ने एक बार फिर बाजी अपनी तफ मार ली।
प्रदीप नरवाल ने पहले ही रेड में दो प्वॉइंट हासिल कर पटना खाता खोला। प्रदीप अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं। प्रदीप की कोशिश इस लय को बरकार रखने की होगी।
पटना ने टॉस जीतकर बंगाल को पहले रेड के लिए आमंत्रित किया। कप्तान मनिंदर सिंह ने पहला रेड किया, इस दौरान टीम को प्वॉइंट नहीं मिला।
रेडर : आशीष, जैंग कुन ली, मोहम्मद इस्माइल मगशूदलू महाली, मोहित, नवीन, प्रदीप नरवाल, पूरण सिंह, राजीवरसिंह प्रताप राव चव्हाण।
डिफेंडर : महेंद्र चौधरी, नीरज कुमार, जयदीप, सुरेंद्र नाडा, बिंटू नरवाल, जवाहर डागर।
ऑलराउंडर : हादी ओशटोरक, रवींद्र, साहिल मन्न, विकास जागलान।
रेडर : भुवनेश्वर गौर, के प्रपंजन, मनिंदर सिंह, मोहम्मद तागी महाली, राकेश नरवाल, रवींद्र रमेश कुमावत, सुकेश हेगड़े।
डिफेंडर : नवीन नरवाल, साहिल, विजय थंगदुरई, अमित, बलदेव सिंह, जीवा कुमार, विराज विष्णु लंगड़े, आदर्श टी, धमेंद्र सिंह, रिंकू नरवाल।
ऑलराउंडर : आमिर धूमल, अविनाश एआर, मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श।