प्रो कबड्डी लीग में शुक्रवार को खेले गए गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने पटना पाइरेट्स पर जीत हासिल की। गुजरात ने पटना को 29-26 से हराया। दस मैचों में पटना की यह सातवीं हार है। वहीं लगातार 6 मैच हारने के बाद गुजरात ने पटना को हराकर जीत हासिल की। प्रदीप नरवाल ने पटना पाइरेट्स को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। प्रदीप के सुपर रेड के जरिए पटना ने गुजरात पर अंकों की बड़ी बढ़त बना ली। गुजरात पहले 7 मिनट के भीतर ही ऑल आउट हो गई और पहले हाफ में टीम यहां से पिछड़ती चली गई।
प्रवेश भैंसवाल और सुनील कुमार की जोड़ी ने गुजरात को मैच में वापस लाने का काम किया। पहले हाफ तक पटना की टीम ने गुजरात पर 4 अंकों की बढ़त बना ली थी। इसके बाद दूसरे हाफ में पटना को ऑलआउट कर गुजरात ने वापस बढ़त पटना पर बना ली। गुजरात इस मैच में पहली बार लीड में आई। इसके बाद गजरात ने लीड को अंत बरकरार रखा और 3 प्वॉइंट्स से मैच अपने नाम किया।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1738″]


कबड्डी लीग में शुक्रवार को खेले गए गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने पटना पाइरेट्स पर जीत हासिल की। गुजरात ने पटना को 29-26 से हराया। दस मैचों में पटना की यह सातवीं हार है।
अंतिम 3 मिनट का खेल शेष रह गया है। दोनों ही टीमों के बीच 3 अंकों का फासला है। प्रदीप अगर यहां से अंत तक खेलते हैं तो पटना जीत दर्ज कर सकती है।
प्रवेश भैंसवाल को आउट कर प्रदीप ने अपना नौंवा रेड पूरा किया। इसी दौरान दोनों टीमों का स्कोर भी 22-22 के बराबर पर आ गया।
प्रदीप नरवाल रिवाइवल होकर एक बार फिर वापस मैट पर आ चुके हैं। गुजरात ने बढ़त को बरकरार रखा है। पटना की कोशिश वापसी करने पर होगी।
दूसरे हाफ में पटना को ऑलआउट कर गुजरात ने वापस बढ़त पटना पर बना ली। गुजरात इस मैच में पहली बार लीड में आई।
प्रवेश भैंसवाल और सुनील कुमार की जोड़ी ने गुजरात को मैच में वापस लाने का काम किया। पहले हाफ तक पटना की टीम ने गुजरात पर 4 अंकों की बढ़त बना ली
प्रवेश भैंसवाल और सुनील कुमार ने गुजरात को डिफेंस में पहला प्वॉइंट दिलाया। वहीं नीरज कुमार भी बाहर गए। गुजरात को मिला दो अंक।
मोरे बी को आउट कर पटना ने एक और अहम अंक हासिल किया। पहले मिनट के खेल में ही प्रदीप ने अपना 7 अंक हासिल किया। प्रदीप फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं।
प्रदीप नरवाल ने पटना पाइरेट्स को शुरुआत में ही सुपर रेड के जरिए अंकों की बड़ी बढ़त दिला दी। गुजरात पहले 6 मिनट के भीतर ही ऑल आउट के करीब पहुंच गई।
प्रदीप नरवाल ने पटना को पहला अंक दिलाया। इसके तुरंत बाद सुपर रेड कर प्रदीप के खाते में 3 अंक और आ गए।
तीन बार की विजेता पटना पाइरेट्स इस सीजन लगातार खराब फॉर्म में जूझ रही है। यही वजह है कि वह प्वॉइंट्स टेबल में अंतिम स्थान पर मौजूद है। पटना की कोशिश गुजरात के खिलाफ जीत दर्ज करने की होगी।
रेडर : आशीष, जैंग कुन ली, मोहम्मद इस्माइल मगशूदलू महाली, मोहित, नवीन, प्रदीप नरवाल, पूरण सिंह, राजीवरसिंह प्रताप राव चव्हाण।
डिफेंडर : महेंद्र चौधरी, नीरज कुमार, जयदीप, सुरेंद्र नाडा, बिंटू नरवाल, जवाहर डागर।
ऑलराउंडर : हादी ओशटोरक, रवींद्र, साहिल मन्न, विकास जागलान।
रेडर : अभिषेक, अबू फजल मकशूदलू, गुरविंदर सिंह, हरमनजीत सिंह, ललित चौधरी, मोरे बी, सचिन तंवर, सोनू।
डिफेंडर : अमित खरब, अंकित, प्रवेश भैंसवाल, सोनू गहलावत, सुमित, ऋतुराज शिवाजी कोवारी, सुनील कुमार।
ऑलराउंडर : पंकज, रोहित गूलिया, मोहम्मद शाजिद होसेन, विनोद कुमार।