कबड्डी लीग के सातवें सीजन के 33वें मैच में पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धा को हराकर अपने घर पर इस सीजन की पहली जीत दर्ज की। पटना पाइरेट्स की टीम ने अपने आखिरी घरेलू मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए यूपी योद्धा को 41-20 से हरा दिया। पटना के लिए प्रदीप नरवाल ने प्रो कबड्डी लीग का 47वां और इस सीजन का तीसरा सुपर टैन पूरा किया। वहीं बंगाल वॉरियर्स ने यू मुंबा को हराकर इस सीजन की अपनी तीसरी जीत दर्ज की।
प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में बंगाल की टीम महज दूसरी बार यू-मुंबा को हराने में कामयाब रही है। इस रोमांचक मुकाबले को बंगाल ने 32-30 से अपने नाम किया। पहले हाफ में मुंबा 11-16 से आगे थी। दूसरे हाफ में के प्रपंजन ने सुपर रेड करके तीन महत्वपूर्ण प्वॉइंट हासिल कर बंगाल को वापस मैच में ला दिया।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1717″]
Highlights
यूपी पिछले तीन मैचों में डिफेंस की बदौलत बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब रही थी, लेकिन आज रेडर और डिफेंडर दोनों फ्लॉप रहे हैं।
नीरज कुमार और जयदीप ने मैच की शुरुआत से ही पटना के डिफेंस को मजबूती प्रदान करने का काम किया है। दोनों ही खिलाड़ी लगातार यूपी के खिलाड़ी को आउट कर रहे हैं।
पहले हाफ के दौरान पटना की टीम ने यूपी को दो बार ऑल आउट कर मैच में अपना दबदबा बनाए रखा। प्रदीप नरवाल ने 9 प्वॉइंट हासिल किए।
नीरज कुमार आज अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं। नीरज ने पटना को चार प्वॉइंट डिफेंस से दिलाया है। पटना की टीम मजबूत स्थिति में...
पटना के लिए प्रदीप नरवाल ने शुरुआत में दो अंक हासिल किए। दूसरी बार रेड करने आए नरवाल को यूपी के डिफेंडरों ने धर दबोचा।
आखिर तीन मिनट का खेल रह गया है। दोनों टीमों के बीच प्वॉइंट्स का ज्यादा फासला नहीं है। ऐसे में यहां से जो टीम समझदारी के साथ खेलेगी वह मैच अपने नाम कर सकती है।
अर्जुन डेसवाल ने इस मैच के दौरान अपने करियर का पहला सुपरटैन हासिल किया। डेसवाल की वजह से मुंबा की टीम बंगाल को ऑल आउट करने में कामयाब रही।
दूसरे हाफ के पहले पांच मिनट के दौरान प्रपंजन के 4 अहम प्वॉइंट की वजह से यू मुंबा पर 2 प्वॉइंट की बढ़त बनाने का काम किया।
रोहित बालियान दूसरे हाफ में पहला रेड लेकर आए हैं। के प्रपंजन ने सुपर रेड करके बंगाल को वापस मैच में ला दिया है।
बंगाल की टीम ने वापसी के संकेत दिए हैं। अजिंक्य रोहिदास कापरे को पहली रेड में ही बंगाल ने बाहर भेजा।
सुरेंद्र सिंह को आउट कर बंगाल ने प्वॉइंट बटोरा। बंगाल 13 मिनट के बाद 7 प्वॉइंट पीछे है औऱ उसे जल्द से जल्द वापसी करनी होगी।
बंगाल की टीम शुरुआती पांच मिनट के दौरान ही मुंबा से 4 अंकों से पिछड़ गई है। मुंबा के खिलाफ बंगाल रिकॉर्ड खराब रहा है।
रेडर : आशीष, जैंग कुन ली, मोहम्मद इस्माइल मगशूदलू महाली, मोहित, नवीन, प्रदीप नरवाल, पूरण सिंह, राजीवरसिंह प्रताप राव चव्हाण।
डिफेंडर : महेंद्र चौधरी, नीरज कुमार, जयदीप, सुरेंद्र नाडा, बिंटू नरवाल, जवाहर डागर।
ऑलराउंडर : हादी ओशटोरक, रवींद्र, साहिल मन्न, विकास जागलान।
रेडर : भुवनेश्वर गौर, के प्रपंजन, मनिंदर सिंह, मोहम्मद तागी महाली, राकेश नरवाल, रवींद्र रमेश कुमावत, सुकेश हेगड़े।
डिफेंडर : नवीन नरवाल, साहिल, विजय थंगदुरई, अमित, बलदेव सिंह, जीवा कुमार, विराज विष्णु लंगड़े, आदर्श टी, धमेंद्र सिंह, रिंकू नरवाल।
ऑलराउंडर : आमिर धूमल, अविनाश एआर, मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श।
रेडर : अभिषेक सिंह, अर्जुन डेसवाल, अथुल एमएस, डोंग जेंग ली, गौरव कुमार, नवनीत, रोहित बालियान, विनोद कुमार।
डिफेंडर : राजागुरु सुब्रमण्यम, हर्ष वर्धन, अनिल, हरेंद्र सिंह, योंग चेंग कू, फजल अत्राचली, सुरेंद्र सिंह।
ऑलराउंडर : अजिंक्य रोहिदास कापरे, मोहित बालियान, संदीप नरवाल।