प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 का पहला मैच आज यानी कि 1 सितंबर को जयपुर पिंक पैंथर्स और यूपी योद्दा के बीच खेला गया। इसमें जयपुर की टीम को 38-32 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। ये मुकाबला पुणे के शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुआ। पहले हाफ में यूपी योद्धा का जलवा देखने को मिला और उसने 20-13 की बढ़त बनाई थी।

वहीं, जब दूसरे हाफ का खेल शुरू हुआ तो यूपी ने अपनी लय बरकरार रखी और जयपुर की बात करें तो उसका फीका प्रदर्शन जारी रहा। हालांकि आखिरी मिनटों में जयपुर ने वापसी करने की कोशिश जरूर की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। यूपी ने इस मुकाबले को जीत लिया।

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1777″]

Live Blog

20:31 (IST)16 Sep 2019
यूपी ने जीता मुकाबला

पहले हाफ की लय यूपी की टीम ने दूसरे हाफ में भी जारी रखी और इस मुकाबले को यूपी की टीम ने 38-32 के अंतर से जीत लिया है। जयपुर की टीम का निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला है।

20:01 (IST)16 Sep 2019
दूसरे हाफ का खेल शुरू

पहले हाफ में यूपी की टीम ने बढत बनाई है तो अब दूसरे हाफ यानी कि आखिरी 20 मिनटा का खेल शुरू हो गया है। अब देखना होगा कि जयपुर की टीम कैसे वापसी करती है।

19:53 (IST)16 Sep 2019
पहले हाफ का हाल

पहले हाफ यानी कि 20 मिनट का खेल हो गया है और इसमें यूपी की टीम ने 20-13 की बढ़त बना रखी है। हालांकि जयपुर की टीम भी दम दिखा रही है। ऐसे में दूसरे हाफ का मुकाबला रोमांचक होगा।

19:39 (IST)16 Sep 2019
कांटे की हो रही टक्कर

करीब 10 मिनट का खेल होने वाला है और दोनों टीमें जबरदस्त खेल दिखा रही हैं और 5-5 की बराबरी पर हैं। डिफेंस और रेडिंग यूनिट दोनों शानदार दिख रही हैं।

19:33 (IST)16 Sep 2019
जयपुर का शानदार प्रदर्शन

यूपी की टीम ने पहले खाता जरूर खोला है लेकिन जयपुर की टीम ने एक ही रेड से तीन अंक लेकर यूपी पर 3-1 की बढ़त बना ली है।

19:24 (IST)16 Sep 2019
दोनों टीमें कर रही अभ्यास

मुकाबला शुरब होने में बस थोड़ा ही समय बचा है इससे पहले दोनों टीमें अभी वार्म अप कर रही हैं। दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है।