ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह स्पोर्ट्स कांम्पलेक्स में दबंग दिल्ली बनाम यू मुंबा के बीच मुकाबला खेला गया। इसमें दोनों ही टीमों ने अपना जलवा बिखेरा और ये मैच 37-37 की बराबरी पर समाप्त हुआ। हालांकि पहले हाफ में दिल्ली ने 24-13 की बढ़त बनाई थी।प्लेऑफ में दोनों ही टीमें अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं ।

हालांकि जब दूसरे हाफ का खेल शुरू हुआ तो मुंबा की टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया और दिल्ली की हर कोशिश का जवाब देते हुए आखिरी रेड में स्कोर को 37-37 की बराबरी पर कर लिया। इसके चलते ये मैच ड्रा पर समाप्त हुआ। दोनों ही टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं ।

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1815″]

Live Blog

20:34 (IST)11 Oct 2019
बराबरी पर खत्म हुआ मुकाबला

पहले हाफ में निराशाजनक खेल के बाद मुंबा की टीम ने दूसरे हाफ में जबरदस्त खेल दिखाया और ये मैच 37-37 की बराबरी पर खत्म हुआ।

19:55 (IST)11 Oct 2019
मुंबा को करनी होगी वापसी

पहले हाफ यानी कि 20 मिनट का खेल हो गया है और दिल्ली की टीम ने 24-13 की बड़ी बढ़त बना ली है। अब दूसरे हाफ में मुंबा को जबरदस्त खेल दिखाना होगा।

19:42 (IST)11 Oct 2019
ऑलआउट हुई मुंबा

खेल के पहले ही हाफ में मुंबा की टीम दबंग दिल्ली के सामने ऑलआउट हो गई है। अब दिल्ली की टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है।

19:34 (IST)11 Oct 2019
बराबरी पर चल रहा मुकाबला

दिल्ली और मुंबा के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है। 4 मिनट का खेल हो गया है और दिल्ली की टीम 3-2 से आगे चल रही है।