Dabang Delhi vs Tamil Thalaivas:कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में दबंग दिल्ली बनाम तमिल थलाइवाज के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इसमें दिल्ली की टीम ने 50-34 के अंतर से जीत दर्ज की। दिल्ली ने पहले ही हाफ में दबंग प्रदर्शन दिखाया और दो बार तमिल को ऑलाउट किया और 24-10 की बढ़त बना ली।
इसके बाद दूसरे हाफ का खेल शुरू हुआ तो तमिल ने फिर निराश किया और ऑलाउट हो गई। दबंग दिल्ली ने कमाल अंदाज में खेलते हुए लगातार बढत बनाए रखी। नवीन कुमार ने एक बार फिर अपना जलवा बिखेरा और लागातर 12वीं बार सुपरटेन लगाया। उनकी रेडिंग के आगे तमिल के खिलाड़ी पस्त दिखे। दिल्ली अंकतालिका के टॉप पर बनी हुई है।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1764″]

