Dabang Delhi vs Bengaluru Bulls: प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में आज दूसरा मुकाबला अंकतालिका की नंबर वन टीम दबंग दिल्ली और बेंगलुरू बुल्स के बीच खेला गया। ये मैच 39-39 की बराबरी पर खेला गया। नवीन और पवन दोनों ने इस मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन दिखाया लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

दूसरे हाफ में बेंगलुरू की टीम ऑलआउट हो गई लेकिन बेंगलुरू की टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाया और अंतर को बहुत कर दिया। एक समय ऐसा था लग रहा था कि दिल्ली की टीम आसानी से इस मैच को जीत जाएगा लेकिन वो इस मुकाबले में जीत हासिल नहीं कर सकी।

 

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1789″]

Live Blog

Highlights

    21:47 (IST)23 Sep 2019
    टाई हुआ मैच

    दिल्ली और बेंगलुरू के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया जिसमें ये मैच 39-39 की बराबरी पर खेला गया। नवीन कुमार और पवन ने शानदार खेल दिखाया है।

    21:24 (IST)23 Sep 2019
    ऑलाउट हुई बेंगलुरू

    दूसरे हाफ में बेंगलुरू की टीम ऑलाउट हो गई है। दिल्ली ने 34-23 की बढ़त बना रखी है। नवीन कमाल की लय में दिख रहे हैं।

    21:21 (IST)23 Sep 2019
    दिल्ली ने बनाई बढ़त

    दूसरे हाफ का खेल शुरू हो गया है और दिल्ली की टीम ने अभी तक 27-22 की बढ़त बना रखी है। वहीं, बेंगलुरू की टीम को अब वापसी की दरकार होगी।