प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 का 38वां मुकाबला आज बंगाल वारियर्स और तेलुगू टाइटंस के बीच एका एरिना बाय ट्रांसस्टेडिया, अहमदबाद में खेला गया। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों ने दमदार प्रदर्शन किया और 29-29 की बराबरी पर ये मैच टाई के साथ समाप्त हुआ।
सभी की नजर सिद्धार्थ देसाई पर रहेंगी। वहीं, बलदेव से भी शानदार प्रदर्शन की दरकार होगी। देखना होगा कि आखिर दोनों टीमें किस रणनीति के तहत मैदान में उतरती हैं।
अपने 5 मैचों में 3 जीत और 2 हार के साथ बंगाल फिलहाल अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। वहीं, पहले 6 मैचों में 5 हार और 1 टाई खेलने वाली टाइटंस ने सीजन की पहली जीत हासिल कर ली है, लेकिन वे 12वें स्थान पर हैं। ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1722″]


दोनों ही टीमों ने कमाल का प्रदर्शन किया और अधिकतर समय दोनों बराबरी पर रही। रेडिंग और डिफेंस दोनों का ही जलवा देखने को मिला। ये मैच टाई पर खत्म हुआ है।
दूसरे हाफ के दूसरे ही मिनट में बंगाल की टीम ऑलाउट हो गई है। अब तेलगू की टीम 17-12 की बढ़त बना ली है।
पहले हाफ यानी कि 20 मिनट का खेल हो गया है और इस हाफ में तेलुगू की टीम ने 13-11 यानी कि एक अंक से बढ़त बनाई है। अब देखना होगा कि आखिर दूसरे हाफ में किसका जलवा देखने को मिलता है।
पहले हाफ में केवल 3 मिनट का खेल बचा है और तेलुगू की टीम रेडिंग और डिफेंस के दम पर अभी 9-7 की बढ़त बनाए हुए है। बंगाल को वापसी करनी होगी।
अबतक के खेल में दोनों ही टीमों का डिफेंस दमदार देखने को मिल रहा है। बंगाल की टीम अच्छी लय में खेल रही है। सिद्धार्थ उम्मीद के मुताबिक नहीं खेल पा रहे हैंं। अभी तेलगू 5-4 से आगे है।
सिद्धार्थ के आउट होने के बाद सूरज रेडिंग के लिए गए थे लेकिन वो आउट हो गए हैं। बंगाल की टीम अब अपना जलवा दिखा रही है।
इस मुकाबले के पहले ही मिनट में सिद्दार्थ देसाई ने अपनी पहली रेड में एक अंक हासिल किए। तेलुगू की टीम ने अपना खाता खोला है।
अगर प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 की सबसे संतुलित टीम का जिक्र करें तो उसका नाम बंगाल है। इसकी रेडिंग और डिफेंडिंग दोनों ही मजबूती देखने को मिल रही है। ऐसे में तेलुगू के लिए कठिन चुनौती है।
बंगाल की टीम में सभी फैंस को मनिंदर से काफी उम्मीद होगी। देखना होगा कि आखिर मनिंदर आज सभी की उम्मीदों पर कितने खरे उतरते हैं। रोमांचक मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है।