प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 का 38वां मुकाबला आज बंगाल वारियर्स और तेलुगू टाइटंस के बीच एका एरिना बाय ट्रांसस्टेडिया, अहमदबाद में खेला गया। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों ने दमदार प्रदर्शन किया और 29-29 की बराबरी पर ये मैच टाई के साथ समाप्त हुआ।

सभी की नजर सिद्धार्थ देसाई पर रहेंगी। वहीं, बलदेव से भी शानदार प्रदर्शन की दरकार होगी। देखना होगा कि आखिर दोनों टीमें किस रणनीति के तहत मैदान में उतरती हैं।

अपने 5 मैचों में 3 जीत और 2 हार के साथ बंगाल फिलहाल अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। वहीं, पहले 6 मैचों में 5 हार और 1 टाई खेलने वाली टाइटंस ने सीजन की पहली जीत हासिल कर ली है, लेकिन वे 12वें स्थान पर हैं। ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है।

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1722″]

Live Blog

20:34 (IST)12 Aug 2019
रोमांचक मुकाबले में बराबरी पर खत्म हुआ मुकाबला

दोनों ही टीमों ने कमाल का प्रदर्शन किया और अधिकतर समय दोनों बराबरी पर रही। रेडिंग और डिफेंस दोनों का ही जलवा देखने को मिला। ये मैच टाई पर खत्म हुआ है।

20:03 (IST)12 Aug 2019
ऑलआउट हुई बंगाल

दूसरे हाफ के दूसरे ही मिनट में बंगाल की टीम ऑलाउट हो गई है। अब तेलगू की टीम 17-12 की बढ़त बना ली है। 

19:53 (IST)12 Aug 2019
पहले हाफ में तेलुगू का जलवा

पहले हाफ यानी कि 20 मिनट का खेल हो गया है और इस हाफ में तेलुगू की टीम ने 13-11 यानी कि एक अंक से बढ़त बनाई है। अब देखना होगा कि आखिर दूसरे हाफ में किसका जलवा देखने को मिलता है। 

19:46 (IST)12 Aug 2019
आगे निकल रही तेलुगू

पहले हाफ में केवल 3 मिनट का खेल बचा है और तेलुगू की टीम रेडिंग और डिफेंस के दम पर अभी 9-7 की बढ़त बनाए हुए है। बंगाल को वापसी करनी होगी। 

19:38 (IST)12 Aug 2019
डिफेंस का दिख रहा दम

अबतक के खेल में दोनों ही टीमों का डिफेंस दमदार देखने को मिल रहा है। बंगाल की टीम अच्छी लय में खेल रही है। सिद्धार्थ उम्मीद के मुताबिक नहीं खेल पा रहे हैंं। अभी तेलगू 5-4 से आगे है।

19:33 (IST)12 Aug 2019
सूरज देसाई आउट

सिद्धार्थ के आउट होने के बाद सूरज रेडिंग के लिए गए थे लेकिन वो आउट हो गए हैं। बंगाल की टीम अब अपना जलवा दिखा रही है। 

19:31 (IST)12 Aug 2019
देसाई ने खोला खाता।

इस मुकाबले के पहले ही मिनट में सिद्दार्थ देसाई ने अपनी पहली रेड में एक अंक हासिल किए। तेलुगू की टीम ने अपना खाता खोला है।

19:26 (IST)12 Aug 2019
बंगाल की टीम काफी मजबूत

अगर प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 की सबसे संतुलित टीम का जिक्र करें तो उसका नाम बंगाल है। इसकी रेडिंग और डिफेंडिंग दोनों ही मजबूती देखने को मिल रही है। ऐसे में तेलुगू के लिए कठिन चुनौती है।

19:20 (IST)12 Aug 2019
मनिंदर सिंह को दिखाना होगा दम

बंगाल की टीम में सभी फैंस को मनिंदर से काफी उम्मीद होगी। देखना होगा कि आखिर मनिंदर आज सभी की उम्मीदों पर कितने खरे उतरते हैं। रोमांचक मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है।