पंचकुला के मैदान पर देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आज बंगाल वारियर्स बनाम दबंग दिल्ली के बीच शानदार मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में बंगाल की टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया और दिल्ली को 42-33 के अंतर से मात दी है।

इस मैच की बात करें तो पहले हाफ में दिल्ली को बंगाल ने ऑलाउट किया और फिर दूसरे हाफ में भी दिल्ली को ऑलाउट होना पड़ा। बंगाल ने कमाल का खेल दिखाया और उसके मजबूत डिफेंस के सामने दिल्ली की रेडिंग काफी कमजोर दिखी। नवीन ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। हालांकि इस हार के बाद भी दिल्ली नंबर वन पर मौजूद है।

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1799″]

Live Blog

Highlights

    20:05 (IST)30 Sep 2019
    लगातार बढ़ रहा अंतर

    दूसरे हाफ का खेल शुरू हो गया है और दिल्ली पर बंगाल की टीम ने 29-17 की बढ़त बना रखी है। नवीन एक्सप्रेस का जादू नहीं दिख रहा है।

    19:43 (IST)30 Sep 2019
    टॉप रेडर बने नवीन

    इस मुकाबले में दो रेड प्वाइंट हासिल करते ही नवीन कुमार इस सीजन में सबसे ज्यादा रेड करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने प्रदीप को पीछे छोड़ दिया है।

    19:33 (IST)30 Sep 2019
    नवीन ने दिखाया दम

    दिल्ली के नवीन कुमार शानदार खेल दिखा रहे हैं और अपनी पहली ही रेड में उन्होंने कमाल किया और दिल्ली अब 3-1 से आगे है।

    19:18 (IST)30 Sep 2019
    वार्म अप कर रही दोनों टीमें

    इस मुकाबले से पहले बंगाल और दिल्ली के खिलाड़ी वार्म अप कर रही हैं। दोनों टीमों के बीच एक जबरदस्त मुकाबला आज देखने को मिल सकता है।