पंचकुला के मैदान पर देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आज बंगाल वारियर्स बनाम दबंग दिल्ली के बीच शानदार मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में बंगाल की टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया और दिल्ली को 42-33 के अंतर से मात दी है।
इस मैच की बात करें तो पहले हाफ में दिल्ली को बंगाल ने ऑलाउट किया और फिर दूसरे हाफ में भी दिल्ली को ऑलाउट होना पड़ा। बंगाल ने कमाल का खेल दिखाया और उसके मजबूत डिफेंस के सामने दिल्ली की रेडिंग काफी कमजोर दिखी। नवीन ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। हालांकि इस हार के बाद भी दिल्ली नंबर वन पर मौजूद है।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1799″]


दूसरे हाफ का खेल शुरू हो गया है और दिल्ली पर बंगाल की टीम ने 29-17 की बढ़त बना रखी है। नवीन एक्सप्रेस का जादू नहीं दिख रहा है।
इस मुकाबले में दो रेड प्वाइंट हासिल करते ही नवीन कुमार इस सीजन में सबसे ज्यादा रेड करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने प्रदीप को पीछे छोड़ दिया है।
दिल्ली के नवीन कुमार शानदार खेल दिखा रहे हैं और अपनी पहली ही रेड में उन्होंने कमाल किया और दिल्ली अब 3-1 से आगे है।
इस मुकाबले से पहले बंगाल और दिल्ली के खिलाड़ी वार्म अप कर रही हैं। दोनों टीमों के बीच एक जबरदस्त मुकाबला आज देखने को मिल सकता है।