Pro Kabaddi 2018 Today Match: प्रो कबड्डी लीग सीजन-6 में बुधवार (17 अक्टूबर) को दो मुकाबले खेले गए। पहला मैच तमिल थलाइवाज और बेंगलुरु बुल्स के बीच हुआ, जिसमें बेंगलुरु ने 44-35 से जीत दर्ज की। बेंगलुरू के लिए पवन सेहरावत 16 अंक और काशीलिंग अडगे 12 अंक हासिल कर शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे, जिससे टीम ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
तमिल की टीम की यह लगातार पांचवीं हार है, उन्होंने सत्र के शुरू होने के बाद एक भी जीत हासिल नहीं की है। अजय ठाकुर ने मैच बचाने का प्रयास किया लेकिन उन्हें अन्य खिलाड़ियों से सहयोग नहीं मिला।वहीं बुधवार का दूसरा मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स और यू मुंबा के बीच खेला गया, जिसमें मुंबा ने 42-32 से जीत दर्ज की।
ISL 2018 Live Score, Delhi Dynamos vs ATK Football Live Score Updates

Highlights
यू मुंबा ने दूसरे मुकाबले में हरियाणा को 42-32 से मात दे दी है।
हरियाणा के लिए सिद्धार्थ देसाई ने सुपर रेड करते हुए 6 अंक ले लिए हैं। इसी के साथ हरियाणा ने मैच में अचानक से लीड बना ली है।
हरियाणा के खिलाफ यू मुंबा ने आज के दूसरे मैच में महज 1 अंक की बढ़त ले ली है। मैच के पहले 4 मिनट का खेल हो चुका है। हरियाणा 3, मुंबा 4
बेंगलुरु बुल्स ने मैच को 44-35 से जीतकर इस सीजन अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है।
पहला मुकाबला समाप्त होने में 3 मिनट रह गए हैं। बेंगलुरु बुल्स ने मैच में 10 अंकों की लीड बना रखी है। तमिल 31, बेंगलुरु 41
मैच के 27वें मिनट तक बेंगलुरु बुल्स ने 6 अंकों की लीड बना रखी है। अजय ठाकुर 600 रेड अंक से 3 प्वाइंट पीछे हैं। तमिल 24, बेंगलुरु 30
पहले हाफ तक बेंगलुरु ने 25-14 के साथ लीड बना रखी है। काशी ने रेड में 8 प्वाइंट जुटा लिए हैं।
मैच के पहले दस मिनट का खेल समाप्त हो चुका है। बेंगलुरु बुल्स ने डिफेंस मे 3 टैकल प्वाइंट जुटा लिए हैं। बेंगलुरु बुल्स ने लीड बना रखी है। बेंगलुरु 15, तमिल 6
बेंगलुरु बुल्स: पवन कुमार, महेंद्र सिंह, काशिलिंग अडाके, जसमेर सिंह गूलिया, राजू लाल चौधरी, डोंग जू हांग, ग्यूंग ताए किम, संदीप, जवाहर विवेक, महेश मारुति मगदम, महेंद्र सिंह ढाका, नितेश बीआर, अनिल, आनंद वी, रोहित, रोहित कुमार, हरीश नाईक, अमित शेरोन, सुमित सिंह।
बेंगलुरु बुल्स: पवन कुमार, महेंद्र सिंह, काशिलिंग अडाके, जसमेर सिंह गूलिया, राजू लाल चौधरी, डोंग जू हांग, ग्यूंग ताए किम, संदीप, जवाहर विवेक, महेश मारुति मगदम, महेंद्र सिंह ढाका, नितेश बीआर, अनिल, आनंद वी, रोहित, रोहित कुमार, हरीश नाईक, अमित शेरोन, सुमित सिंह।
तमिल थलाइवाज की टीम में अजय ठाकुर (कप्तान), सुकेश हेगड़े, जसवीर सिंह, सुरजीत सिंह, के जयसीलन, अतुल एमएस, अनिल कुमार, अभिनंदन चंदेल, आनंद, रजनीश, अमित हूडा, दर्शन, सी अरुण, सुनील कुमार, जैंग मिन ली, डी प्रदप, मंजीत छिल्लर, चैन सिक पार्क समेत विमल राज मौजूद हैं।
बंगाल वॉरियर्स ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी करते हुए मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के मैच में तेलुगू टाइटंस को 30-25 से से हरा दिया। पहले हाफ में टाइटंस ने दो अंकों की बढ़त ले ली थी, लेकिन इस मामूली बढ़त को दूसरे हाफ में बनाए रख पाना ही उसके लिए मुश्किल साबित हुआ।
जयपुर पिंक पैंथर्स ने दूसरे हाफ में शानदार खेल दिखाते हुए मंगलवार को प्रो-कबड्डी लीग (पीकेएल) के पांचवें सीजन में मेजबान हरियाणा स्टीलर्स को उसके घर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में तीन अंकों के अंतर से मात दी। पहले हाफ में स्कोर बराबर रहने के बाद जयपुर ने दूसरे हाफ में अहम समय पर अहम अंक लेते हुए हरियाणा को 36-33 से हराया।