प्रो कबड्डी लीग सीजन-5 में रविवार को खेले गए रोमांचक मैच में बंगाल वॉरियर्स ने तमिल थलाइवाज को मात देकर घर में दूसरी जीत दर्ज की। नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बंगाल ने थलाइवाज को 29-25 के अंतर से मात दी। थलाइवाज ने एक समय बंगाल के स्कोर की बराबरी कर ही ली थी, लेकिन मनिंदर सिंह ने सुपर रेड मारकर बंगाल की जीत को पक्का किया। इस रेड के दम पर बंगाल ने थलाइवाज को हार के लिए मजबूर किया।
दोनों टीमों ने अच्छी शुरुआत की। पहले हाफ के 10वें मिनट में स्कोर 5-5 से बराबर था। हालांकि, यहां पर जांग कुन ली ने सफल रेड मारकर बाजी पलटी ओर दो अंक लेकर बंगाल को बढ़त दिला दी। के. प्रपंजन और कप्तान अजय ठाकुर ने दो सफल रेड मारते हुए एक बार फिर थलाइवाज को बराबरी पर ला दिया। लेकिन अच्छी फॉर्म में चल रहे जांग ने एक बार फिर बंगाल को बढ़त दिला दी।
इस बढ़त को बंगाल ने बरकरार रखा और थलाइवाज को ऑल आउट कर 16-9 से अपनी स्थिति मजबूत की। इस बीच, बंगाल और थलाइवाज के दो अहम रेडर चोटिल होकर मैट से बाहर चले गए। बंगाल के रेडर जांग को कंधे पर चोट लगी, वहीं थलाइवाज के प्रपंजन भी रेड मारते वक्त चोटिल हो गए। अपना अच्छा खेल बरकरार रखते हुए बंगाल ने पहले हाफ की समाप्ति तक नौ अंकों का अंतर रखते हुए थलाइवाज के खिलाफ 18-9 से बढ़त बना ली थी।
इस बीच, किसी तरह अपनी उम्मीदों को बरकरार रखते हुए थलाइवाज ने दूसरे हाफ में चार अंक हासिल किए और अंकों के अंतर को पाटने की कोशिश की। टीम के अहम रेडर प्रपंजन के बाहर होने का असर थलाइवाज के प्रदर्शन पर साफ नजर आ रहा था। मैच के समाप्त होने मेंकेवल सात मिनट बाकी थे और बंगाल ने थलाइवाज पर पांच अंकों की बढ़त बना रखी थी। इस बीच, बंगाल के रेडर जांग ने मैट पर वापसी की। हालांकि, वह रेड मारने में असफल रहे और आउट हो गए।
थलाइवाज के लिए यहां पर एम. थिवाकरन ने डू ओर डाई रेड में एक अंक लिया और किसी तरह प्रपंजन की कमी को पूरा करने की कोशिश की। इसी कोशिश में थलाइवाज ने बंगाल को ऑल आउट कर पासा पलटने वाली बाजी खेली और स्कोर 22-23 कर लिया।
अंतिम तीन मिनट में बंगाल के लिए मनिंदर ने सुपर रेड मारते हुए तीन अंक लिए और बंगाल को 26-22 से आगे कर दिया। कप्तान सुरजीत ने रेड मारने आए थिवाकरन को आउट कर थलाइवाज की आखिरी उम्मीद को भी तोड़ दिया। इस तरह से बंगाल ने थलाइवाज को 29-25 से मात देकर घर में दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ जोन-बी में बंगाल ने छठी जीत के साथ शीर्ष स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
यहां पढ़ें Pro Kabaddi 2017, Bengal Warriors vs Tamil Thalaivas Match :
[show_kabbadi_matchcenter matchid=”345″]
-बंगाल ने 29-25 से मैच अपने नाम किया।
-37वें मिनट तक तमिल(22) मैच में 1 अंक से पिछड़ता हुआ।
-मैच खत्म होने में साढ़े आठ मिनट बाकी। तमिल 15, बंगाल 21
-डोंग जैंग ली ने रेड में अंक जुटाया। तमिल 10, बंगाल 19
-दूसरा हाफ शुरू।
-पहले हाफ तक बंगाल ने 18-9 से बढ़त बनाई।
-मनिंदर सिंह ने रेड में कोई अंक नहीं जुटाया। बंगाल के पास 7 अंक की लीड।
-तमिल थलाइवाज ऑलआउट। बंगाल को बढ़त। तमिल 9, बंगाल 16
-सुपर टैकल में जैंग ने अंक जुटाया। बंगाल 12, तमिल 7
-जैंग कुन ली ने टो टच के जरिए अंक लिया। बंगाल 10, तमिल 7
-मैच के साढ़े 15 मिनट में दोनों टीमें 7-7 की बराबरी पर।
-जैंग कुन ली ने रेड में अंक जुटाया। बंगाल 1 अंक के साथ लीड में। तमिल 6
-मैच कांटे की टक्कर का चलता हुआ। पहले 10 मिनट तक दोनों टीमें 5-5 अंक की बराबरी पर।
-दोनों टीमों का डिफेंस शानदार खेल दिखा रहा है। बंगाल 3, तमिल 4
-डू ऑर डाई रेड में विनोद कुमार टैकल। बंगाल 4, तमिल 2
-विनोद कुमार की सफल रेड। तमिल 1, बंगाल 2
-मनिंदर सिंह रेड में टैकल। तमिल ने पहला अंक जुटाया।
-बंगाल ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना।
-तमिल थलाइवाज का प्रदर्शन – L, L, T, L, T, W, L, L
-बंगाल वॉरियर्स का प्रदर्शन – T, W, W, T, W, T, L, L, W, W
तमिल थलाइवाज :
रेडर – भवानी राजपूत, डोंग ज्योन ली, के. प्रांपजन, एम थिवाकरण, सारंग अरुण देशमुख, सोमबीर, विनीत शर्मा, वालिद अल हसन
डिफेंडर – अमित हुड्डा, अनिल कुमार, अनिल कुमार, सी अरुण, दर्शन जे, मुगीलन, राजेश, संकेत चवन, टी प्रभाकरण, विजय कुमार, विजिन थांगादुरई
ऑलराउंडर्स – अनंथकुमार, चेन सिक पार्क, प्रथाप, सुजीत महाराणा
यहां पढ़ें Pro Kabaddi 2017, Gujarat Fortunegiants vs Jaipur Pink Panthers Match :
बंगाल वॉरियर्स :
रेडर – दीपक नरवाल, मनिंदर सिंह, विनोद कुमार, विजेंदर वजीर सिंह, आमेर मंडोल, राहुल कुमार
डिफेंडर – संदीप मलिक, शशांक वानखेड़े, सुरजीत सिंह, योंग चैंग कू, भूपेंदर सिंह
ऑलराउंडर – रन सिंह, रविंदर, रमेश कुमावत, श्रीकांत तेवतिया, विकाश, जैन कुन ली
