टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज और कुछ ही मैचों में क्रिकेट जगत और टीम इंडिया में अपनी पहचान बनाने वाले पृथ्वी शॉ ने उम्मीद जताई है कि वो आईपीएल 2019 तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। गौरतलब हो कि पृथ्वी शॉ को ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज के पहले खेले गए अभ्यास मैच के दौरान उन्हें चोट लगी थी जिसके कारण उन्हें पूरी सीरीज से बाहर होना पड़ा था। चोट लगने के चलते शॉ काफी निराश हो गए थे लेकिन उन्होंने बताया कि इस दौरान बाकी खिलाड़ियों का उन्हें काफी समर्थन मिला था।
इंडिया टीवी से बातचीत के दौरान इस युवा खिलाड़ी ने बताया कि मुझे उस समय पूरी टीम का सपोर्ट मिला क्योंकि मैं चोट से बहुत निराश था। मैंने दौरे के लिए कठिन अभ्यास किया था और मेरे दिमाग में कई चीजें थीं जो मुझे लगता था कि मैं वहां करुंगा। यह निराशाजनक था। लेकिन हां, अब मैं खुश हूं कि हमने टेस्ट और वनडे सीरीज जीती। शॉ ने बताया कि चोट लगने के बाद मैने और फिजियो ने काफी कोशिश की ये जल्दी से ठीक हो जाए लेकिन ये हो नहीं सका और सूजन काफी ज्यादा बढ़ गई थी।
वहीं मैदान पर वापसी को लेकर पृथ्वी शॉ ने कहा कि वो 23 मार्च से होने वाले आईपीएल महामुकाबले तक पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे। गौरतलब हो कि शॉ दिल्ली कैपिटल्स का अहम हिस्सा हैं, जबकि आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते ही इस खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में अपने डेब्यू किया था। जबकि अपने शुरुआती मैच में ही इस खिलाड़ी ने शतक जड़कर अपना दम दिखाया था।