भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने खिलाड़ियों का नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी किया है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वावे ऋषभ पंत को ग्रेड-ए में शामिल किया गया है। जबकि खराब फॉर्म से जूझ रहे शिखर धवन को टॉप ग्रेड से बाहर कर ग्रेड-ए में डाल दिया गया है। लेकिन सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि टेस्ट में धमाकेदार आगाज करने वाले पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल को इस कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं मिली है।

इंडियन प्रीमियर लीग 2018 में शानदार प्रदर्शन करने वाले पृथ्वी शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की ओर से टेस्ट डेब्यू किया था और अपने पहले ही मैच में शतक जड़ सनसनी मचा दी थी। वहीं, घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले मयंक अग्रवाल ने डेब्यू टेस्ट मैच में अर्धशतक जड़ा था। इसके बावजूद दोनों खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं किया। आइये जानते हैं इसके पीछे क्या है वजह?

बीसीसीआई के नियम के मुताबिक, बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट में शामिल होने के लिए किसी खिलाड़ी को 3 टेस्ट या 8 वनडे खेलना अनिवार्य है। यही वजह है कि पृथ्वी शॉ, मयंक अंग्रवाल के साथ-साथ विजय शंकर को इस कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं दी गई है। बता दें कि पृ्थ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने केवल 2-2 टेस्ट मैच खेले हैं। जबकि विजय शंकर ने सिर्फ 6 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। ऐसे में पृ्थ्वी शॉ और मयंक को ये कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए 1 टेस्ट मैच और खेलना होगा। वहीं, विजय शंकर को कॉन्ट्रैक्ट का पात्र बनने के लिए 2 और वनडे खेलने जरुरी होंगे।

गौरतलब है कि पिछले साल के 26 खिलाड़ियों के मुकाबले इस बार बीसीसीआई ने 25 खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट में जगह दी है। कॉन्ट्रैक्ट के तहत टॉप ग्रेड यानी ए+ में तीन खिलाड़ी हैं। इसमें कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा और तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को रखा गया है, जिन्हें 7 करोड़ रुपये सालाना मिलेंगे।

इसके बाद ग्रेड-ए में 11 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिसमें खिलाड़ियों को सालाना पांच करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इसमें आर अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, भुवनेश्वर कुमार, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, एमएस धोनी, शिखर धवन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, कुलदीप यादव और ऋषभ पंत को रखा गया है।

ग्रेड-बीमें 4 खिलाड़ी शामिल हैं। ओपनर केएल राहुल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल और हार्दिक पंड्या को इस ग्रेड में रखा गया है। इस ग्रेड के खिलाड़ियों को सालाना 3 करोड़ रुपये मिलते हैं। सी ग्रेड में 7 खिलाड़ियों को रखा गया है। इसमें केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, अंबाती रायुडू, मनीष पांडे, हनुमा विहारी, खलील अहमद और ऋद्धिमान साहा शामिल हैं। इन प्लेयर्स को 1 करोड़ रुपये सालाना मिलेंगे।