बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा 2000 के दशक में एक एक्टिंग की दुनिया में बड़ा नाम थी। उन्होंने कई हिट फिल्में दी और बड़े-बड़े एक्टर्स के साथ काम किया। हालांकि 2007 के बाद से वह क्रिकेट की दुनिया में भी छा गई। जिस सपने के साथ प्रीति जिंटा ने क्रिकेट में डेब्यू किया उनका वह सपना 16 साल बाद पूरा हुआ।
प्रीति जिंटा साल 2008 में बनी थी महिला क्रिकेट टीम की मालकिन
प्रीति जिंटा साल 2008 में पंजाब किंग्स की मालकिन बनी। यह टीम 16 साल में अब तक एक भी बार चैंपियन नहीं बनी लेकिन प्रीति की दूसरी टी20 टीम सेंट लूसिया किंग्स ने कैरिबियन प्रीमियर लीग का खिताब जीतकर प्रीति का सपना पूरा कर दिया है। यह पहला मौका है जब प्रीति जिंटा की टीम कोई टी20 लीग जीती है।
सेंट लूसिया ने जीता खिताब
सेंट लूसिया ने फाइनल में गयाना अमेजन वॉरियर्स को हराया। गयाना की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और उन्होंने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 138 रन बनाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा ड्वेन प्रेटोरियस के बल्ले से निकले। फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली सेंट लूसिया किंग्स ने खराब शुरुआत के बावजूद मैच अपने नाम किया। 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर 4 विकेट पर 51 रन था। यहां से अनुभवी रोस्टन चेस ने आरोन जोंस के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी।
इन टीमों की मालकिन हैं प्रीति जिंटा
उनके अलावा नेस वाडिया और मोहित बरमन का भी इस टीम में शेयर था। 2009 तक वह लीग में इकलौती महिला मालकिन थी। वह लीग की सबसे युवा मालकिन भी थी। उन्होंने मोहाली की टीम खरीदी। प्रीति जिंटा ने इसके अलावा 2017 में साउथ अफ्रीका की लीग में टीम खरीदी। प्रीति जिंटा ने 2017 में सेंट लूसिया टीम को खरीदा था।