विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के एकल वर्ग में लग्जबर्ग की मैंडी मिनेला कोर्ट पर खेलने उतरीं। ये इसलिए खास था क्योंकि मैंडी साढ़े चार माह की गर्भवती हैं बावजूद इसके उन्होंने मैच खेला। हालांकि उन्हें पहले दौर के मुकाबले में 1-6, 1-6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस दौरान उन्होंने ढीले कपड़े पहन रखे थे। मैच के बाद मिनेला ने कहा कि ‘इस सीजन विंबलडन मेरा अंतिम टूर्नामेंट है।’

मिनेला के प्रग्नेंट होने का खुलासा भी आज ही हुआ है। इसके साथ ही वो सेरेना विलियम्स और विक्टोरिया अजारेंका जैसी खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गई हैं। बता दें कि महिला वर्ग में पूर्व नंबर वन सेरेना विलियम्स ने प्रेग्नेंट होने की वजह से इस बार विंबलडन में हिस्सा नहीं लिया है। वहीं ऐसे में दुनिया की 82वें नंबर की खिलाड़ी मैंडी ने सुर्खियां बटोर ली हैं।

मैंडी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक फोटो भी पोस्‍ट की। इसमें उनके पति और कोच, टिम सोमर विंबलडन कोर्ट में घुटने के बल बैठकर पत्‍नी के पेट को चूमते दिख रहे हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ओपन जीतकर 23वें ग्रैंड स्लैम पर कब्जा करने वाली सेरेना विलियम्स 6 महीने की गर्भवती हैं।

टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स की प्रेग्नेंसी वाली तस्वीर फिर हुई वायरल, 4 घंटे में 1 लाख 80 हजार से ज्यादा लोगों ने देखी- जानिए वजह

बता दें कि विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक के साथ-साथ स्पेन के राफेल नडाल ने भी पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में जगह बना ली है। वहीं, महिला एकल वर्ग में स्पेन की गíबने मुगुरुजा और चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा ने भी दूसरे दौर में कदम रखा है। दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त जोकोविक ने पहले दौर में स्पेन के मार्सेल ग्रेनोलर्स को 6-3, 6-4, 6-2 से मात दी।

दूसरे दौर में जोकोविक का सामना पुर्तगाल के जोआओ सोउसा से होगा। चौथी विश्व वरीयता प्राप्त और नौ बार फ्रेंच ओपन जीत चुके नडाल ने फ्रांस के बेनोइट पीयरे को 6-1, 6-4, 6-1 से हराकर दूसरे दौर में कदम रखा। दूसरे दौर में उनका सामना नीदरलैंड्स के रोबिन हासे से होगा।

VIDEO: देखें मैंडी म‍िनेला का यूएस ओपन-2013 मैच