आईपीएल के अगले सीजन यानी कि 2020 के लिए खिलाड़ियों पर 19 दिसंबर को सभी टीमों ने दांव लगाया। इस नीलामी प्रक्रिया में 48 साल के प्रवीण तांबे ने इतिहास रचा और आईपीएल में सबसे ज्यादा उम्र के शामिल होने वाले खिलाड़ी बने। इस खिलाड़ी को शाहरुख खान की टीम केकेआर ने उनके बेस प्राइज यानी की 20 लाख रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। लेकिन अब अगर खबरों की मानें तो यह खिलाड़ी आईपीएल में नहीं खेल सकेगा।
दरअसल, इस खिलाड़ी के आईपीएल में खेलने को लेकर संकट के बादल इसलिए मंडरा रहे हैं क्योंकि पिछले साल प्रवीण ने अबु धाबी और शारजाह में हुई टी10 लीग में हिेस्सा लिया था। तांबे ने इस लीग में हैट्रिक भी झटकी थी। लेकिन, बीसीसीआई के नियमों की मानें तो भारत का कोई भी कांट्रेक्टेड खिलाड़ी भारत का कोई भी कांट्रेक्टेड प्लेयर दुनिया की किसी भी टी10 या टी20 लीग में हिस्सा नहीं ले सकता है। ऐसे में प्रवीण तांबे पर नियमों की गाज गिर सकती है।
2 गेंदों में ली थी हैट्रिकः बता दें कि इस खिलाड़ी के नाम आईपीएल में 2 गेंदों में हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। खास बात है कि यह कारनामा प्रवीण ने 2014 में राजस्थान की ओर से खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ही किया था। इसके चलते टीम ने जीत हासिल की थी। अगर ऐसा हुआ तो केकआर को एक बड़ा झटका लग सकता है।