इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-11 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल चुके संदीप शर्मा ने गुरुवार (7 जून) को अपनी गर्लफ्रेंड ताशा सात्विक से सगाई कर ली। ताशा जूलरी डिजाइनर और एक ब्लॉगर हैं। ताशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। संदीप जब आईपीएल में पंजाब की ओर से खेलते थे, तो उस वक्त ताशा ने अपने रिलेशन की बात सोशल मीडिया पर तस्वीरों के जरिए जाहिर की थी। इस सीजन भी, जिन मैचों में संदीप खेले उनमें ताशा ऑरेंज आर्मी को सपोर्ट करती दिखी हैं।

2013 से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले संदीप शर्मा ने 68 मैचों में 83 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.73 का रहा है। संदीप एक मैच के दौरान 2 बार चार विकेट चटका चुके हैं। सीजन-11 उनका अब तक का सबसे बेस्ट सत्र रहा है, जिसके 11 मैचों में उन्होंने कुल 18 विकेट हासिल किए थे।

कुछ दिन पहले ही आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलने वाले क्रिकेटर मयंक अग्रवाल ने भी शादी कर ली थी। लंदन में आयोजित इस शादी में मयंक के कुछ करीबी दोस्तों ने ही शिरकत की। मयंक की शादी की जानकारी उनके करीबी दोस्त लोकेश राहुल ने दी थी।