आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की है और ग्रुप स्टेज में खेले गए अबतक दोनों ही मुकाबले में उसने जीत दर्ज की है। ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद भारत ने बांग्लादेश को भी करारी शिकस्त दी। इन दोनों ही मैच में भारतीय टीम की गेंदबाजी कमाल की रही। खासकर पूनम यादव की फिरकी ने सभी का दिल जीता। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट झटकने वाली पूनम ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट चटकाए। इसी के साथ उनके नाम एक शानदार रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है।
पूनम यादव महिला टी 20 इंटरनेशल मुकाबलों में भारत की तरफ से किसी भी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बन गईं हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड एकता बिष्ट के नाम था। एकता बिष्ट ने अंतरराष्ट्रीय महिला टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से किसी भी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज थीं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ कुल 19 विकेट लिए थे जबकि अब पूनम ने बांग्लादेश के खिलाफ 20 विकेट पूरे करके एकता को पीछे छोड़ दिया है।
इस मुकाबले की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शेफाली वर्मा के 17 गेंद में 39 रनों की आतिशी पारी और जेमिमाह के 34 रनों के दम पर 143 रनों का लक्ष्य बांग्लादेश के सामने रखा था। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 124 रन ही बनाए। पूनम ने तीन विकेट झटके तो शिखा पांडे और अरुंधति रेड्डी ने 2-2 विकेट चटकाए। अब भारत को इस टूर्नामेंट का तीसरा मैच न्यूजीलैंड के साथ खेलना है।