पांच साल की उम्र में सिक्स पैक एब्स, आठ साल की उम्र में रनिंग का विश्व रिकॉर्ड…ऐसा सुनकर तो निश्चित ही हर कोई हैरान हो जाएगा। लेकिन पूजा बिश्नोई ने खेलने-कूदने और नासमझी की उम्र में यह सब कर दिखाया। यही कारण था कि विराट कोहली ने उनका एडमिशन अच्छे स्कूल में पढ़ने के लिए करवाया था और उन्हें फ्लैट भी दिलाया था। अब जब पूजा का 5वीं का रिजल्ट आया तो उन्होंने विराट को ट्वीट करते हुए धन्यवाद कहा।
दरअसल पूजा अभी सिर्फ 9 वर्ष की हैं इसलिए उनके नाम से बना ट्विटर अकाउंट उनके माता-पिता हैंडल करते हैं। बुधवार को पूजा का 5वीं का रिजल्ट आया जिसमें वह पास हो गईं। पूजा की ओर से इस ट्विटर अकाउंट पर लिखा गया कि,’आज मेरे 5th क्लास का रिजल्ट आया है जिसमें 76.17% बने हैं। विराट कोहली सर को धन्यवाद देती हूं कि उन्होने मुझे देश के 2nd रैंक वाले स्कूल में एडमिशन दिलाया।’
राजस्थान के जोधपुर जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर एक छोटा गांव है गुड़ा बिश्नोइयान। यहीं की रहने वाली हैं पूजा बिश्नोई। जिस उम्र में बच्चे ठीक से चलना भी नहीं सीख पाते हैं उस उम्र में पूजा ने रनिंग एथलीट बनने की दिशा में कदम बढ़ा दिए थे। पूजा ने तीन साल की उम्र में ही एथलीट बनने की ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। पूजा इस वक्त यूथ ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने का अपना सपना पूरा करने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रही हैं और साथ में पढ़ाई भी।
पूजा का जुनून देखकर भारत के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली फाउंडेशन उनके ट्रैवल, न्यूट्रिशन, ट्रेनिंग आदि का सारा खर्च उठा रहा है। फाउंडेशन ने पूजा को जोधपुर में फ्लैट भी दिला रखा है, साथ ही उनका एडमिशन भी जोधपुर स्थित देश के प्रतिष्ठित स्कूल में करवाया है। इसके अलावा जिस इवेंट में पूजा की कोहली से मुलाकात हुई थी उस इवेंट में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी थे। बिग बी ने भी पूजा को महान एथलीट बनाने में हरसंभव मदद देने का वादा किया था।
पूजा बिश्नोई की उपलब्धियों पर एक नजर
- 5 साल की उम्र सिक्स-पैक एब्स बनाए
- 8 साल की उम्र में 3 किमी की दौड़ 12.50 मिनट में पूरी कर अंडर 10 विश्व रिकॉर्ड बनाया
- 6 साल की उम्र में 48 मिनट में 10 किमी की दौड़ पूरी की
- दुबई सरकार द्वारा मिला आयरन अवार्ड
- वीर दुर्गदास राठौर पुरस्कार 2019 से सम्मानित
- यूथ फिटनेस मॉडल का मिला दर्जा
पूजा बिश्नोई कड़ी मेहनत करती हैं और छोटी उम्र से ही उन्होंने अपने दिमाग में बड़ा लक्ष्य तय कर लिया है। वह मौजूदा वक्त में पढ़ाई भी करती हैं और ट्रेनिंग भी। उनका सपना है 2024 के यूथ ओलंपिक में भाग लेना। वह सुबह तीन बजे उठकर अपनी ट्रेनिंग करती हैं फिर 7 बजे स्कूल जाती हैं। स्कूल से आने के बाद वह शाम को भी रनिंग करती हैं। इस तरह कड़ी मेहनत करके पूजा एक दिन देश के लिए ओलंपिक मेडल जीतना चाहती हैं।