प्रत्यूष राज। PoK के मीरपुर के रहने वाले नईम अहमद का बीता एक साल खुशियों से भरा रहा है। इंग्लैंड में कैब चलाने वाले इस शख्स के दो बेटे इसी देश की क्रिकेट टीम में शामिल हो चुके हैं। जिस बेहतर भविष्य के लिए नईम अपना देश छोड़कर दूर चले आए वह भविष्य अब सुनहरा होता दिखाई दे रहा है। नईम का क्रिकेट खेलने का सपना उनके बेटे पूरा कर रहे हैं।
रेहान ने इंग्लैंड के लिए किया टेस्ट डेब्यू
पिछले साल दिसंबर में नईम अहमद के बेटे रेहान इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। 18 साल 128 दिन की उम्र में रेहान ने कराची में इंग्लैंड के लिए पहला मुकाबला खेला। नासिर हुसैन ने रेहान को डेब्यू कैप दी थी। उस मौके पर पिता नईम भी मौजूद थे।
नईम बेटों की कामयाबी से हैं बेहद खुश
नईम के 15 साल के बेटे फरहान के अंडर19 वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीदें हैं। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए नईम ने कहा, ‘एक पिता के तौर पर मैं बहुत खुश हूं। पिछले महीने मैं फरहान के साथ विजयवाड़ा में था जहां वह अंडर-19 टीम के लिए खेल रहा था। वहीं फिर वेस्टइंडीज गया जहां रेहान खेल रहा था। मेरे अंदर का क्रिकेटर संतुष्ट है, पिता खुश है और कोच चाहता है कि वह दोनों और ज्यादा मेहनत करें।’
रहीम को भी मिलेगा मौका
नईम ने बताया कि वह एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर थे। इंग्लैंड आने से पहले वह क्लब लेवल पर खेलते थे। रेहान और फरहान के अलावा नईम के तीसरे बेटे रहीम भी क्रिकेटर हैं। वह स्ट्रेस फैक्चर के कारण अब तक कामयाबी हासिल नहीं कर पाए जो चाहते थे लेकिन नईम का मानना है कि वह समय भी जल्दी आएगा। नईम रहीम को तीनों बेटों में सबसे ज्यादा प्रतिभाशाली मानते हैं।
रेहान के मुरीद हो गए थे शेन वॉर्न
रेहान की गेंदबाजी ने शेन वॉर्न को काफी प्रभावित किया था। इंग्लैंड के नेट्स में गेंदबाजी करते हुए रेहान ने एलिस्टर कुक और बेन स्टोक्स को आउट किया था। यह देखकर वॉर्न ने रेहान से कहा, ‘यह काफी कमाल का था। बहुत-बहुत अच्छा था। मैं तुमपर नजर रखने वाला हूं। मुझे उम्मीद है कि हम जल्द ही तुम पर कमेंट्री कर रहे होंगे। 15 साल की उम्र में तुम फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल सकते हो।’