भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विश्व विजेता बेटियों ने बुधवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान पीएम को सभी खिलाड़ियों ने नमो जर्सी सौंपी। वहीं इस दौरान पीएम मोदी ने भी सभी खिलाड़ियों से अलग-अलग कई दिलचस्प बातें भी कीं। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट दीप्ति शर्मा ने कहा कि पीएम की सीख उन्हें आज भी ताकत देती है। पीएम मोदी ने दीप्ति से उनके हाथ पर बने टैटू का भी राज पूछा। वहीं हरलीन देओल ने पीएम से उनके चेहरे की चमक का राज पूछ लिया। इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे।
दीप्ति शर्मा के टैटू का राज?
दीप्ति शर्मा से पीएम मोदी ने पूछा जो हनुमान जी का टैटू आप लगाकर घूमते हो उससे कुछ फायदा है। इस सवाल का जवाब देते हुए दीप्ति ने कहा,”खुद से ज्यादा मुझे उनके ऊपर विश्वास रहता है। मुझे यह रहता है कि जब किसी मोड़ पर कठिनाइयां आती हैं तो वह मुझे इससे बाहर निकालते हैं।” इस पर पीएम मोदी भी कहते हैं कि, आप इंस्टाग्राम पर भी जय श्री राम लिखते हो, जीवन में श्रद्धा बहुत जरूरी है।
इसके बाद पीएम दीप्ति से पूछते हैं कि मैदान पर आपकी दादागिरी चलती है? इसका जवाब देने से पहले सभी खिलाड़ी और खुद पीएम भी हंसते नजर आते हैं। तब दीप्ति कहती हैं, “जी ऐसा नहीं है बस हां एक बात जरूर है कि मेरे थ्रो पर जरूर डर का माहौल रहता है। इसके लिए मेरी खुद टीममेट भी कहती हैं कि थोड़ा आराम से।”
हरलीन देओल ने पूछा स्किल केयर रूटीन?
हरलीन देओल ने इस दौरान पीएम मोदी से एक ऐसा सवाल कर दिया जिससे वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाकर हंसने लगे। हरलीन ने पीएम से पूछा, “मुझे आपका स्किन केयर रूटीन जानना है। आपका चेहरा इतना ग्लो कैसे करता है?” इस पर पीएम मोदी हंसते हुए सोच में पड़ गए और बोले,”मेरा इस विषय पर अभी तक विशेष ध्यान नहीं गया है।” इसके बाद स्नेह राणा कहती हैं कि यह करोड़ों देशवासियों का प्यार है।
फिर इस पर पीएम कहते हैं कि, यह तो है जी और इसमें सबसे बड़ी ताकत होती है। देशवासियों का प्यार और विश्वास तो बिल्कुल है। वरना इतने सालों से राजनीति में सरकार में रहना सब आसान नहीं है। इस सवाल के बाद टीम के कोच अमोल मजूमदार भी कहते हैं कि,”सर आपने तो देखा ही ऐसे-ऐसे सवाल आते हैं। दो साल से इनका हेड कोच बना हूं, बाल सफेद हो गए हैं मेरे।”
