पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान भारत की विश्व विजेता बेटियों ने कई विषयों पर चर्चा की और तस्वीरें खिंचवाई। इस दौरान एक महत्वपूर्ण बात देखने को आई। पीएम मोदी के साथ फोटो खिंचवाते वक्त भारत की सभी खिलाड़ियों के गले में मेडल था, लेकिन सिर्फ अमनजोत कौर के गले में मेडल नहीं था। इसके बाद सवाल यह उठ रहा है कि क्या अमनजोत कौर ने अपना मेडल प्रतिका रावल को पहनने के लिए दे दिया था?
आपको बता दें कि सेमीफाइनल से पहले ही प्रतिका रावल भारतीय स्क्वाड से बाहर हो गई थीं। आईसीसी के अनुसार फाइनल में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले स्क्वाड का वह हिस्सा नहीं थीं। वह आधिकारिक रूप से विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा नहीं बन पाईं। इस कारण उन्हें आईसीसी द्वारा मेडल भी नहीं दिया गया था। जबकि अमनजोत कौर भारतीय स्क्वाड का हिस्सा थीं और उन्हें मेडल भी मिला था। लेकिन पीएम मोदी के साथ फोटोशूट में अमनजोत कौर जो ऊपर की लाइन में खड़ी थीं उनके गले में मेडल नहीं दिखा और आगे की लाइन में खड़ी प्रतिका रावल ने मेडल पहन रखा था।
इसके बाद यह चर्चा का विषय बन गया कि अमनजोत कौर ने अपना मेडल प्रतिका रावल को फोटोशूट के लिए सौंप दिया। क्योंकि, विश्व कप फाइनल के बाद जब सभी खिलाड़ियों को मेडल दिया गया था तो अमनजोत का मेडल कहां गया। हालांकि, वीडियो में जब पीएम मोदी प्रतिका और अमनजोत से अलग-अलग बात कर रहे थे तो दोनों के गले में मेडल था। मगर यह भी हो सकता है कि शूट के वक्त जब प्रतिका से बात हुई हो तो उन्हें मेडल दे दिया गया हो, वहीं अमनजोत का तो अपना मेडल था ही।
सोशल मीडिया पर हो रही सराहना
विश्व कप फाइनल में अमनजोत कौर ने डायरेक्ट थ्रो से रन आउट, फील्डिंग और फिर लॉरा वोल्वार्ट का कैच लेकर सभी का दिल जीता था। अब इस वायरल तस्वीर के बाद अमनजोत कौर की सराहना सोशल मीडिया पर सभी फैंस कर रहे हैं। हालांकि, इस पर कंफ्यूजन बना है क्योंकि यह भी साफ नहीं है कि प्रतिका को मेडल बाद में तो नहीं दिया गया? या फिर अमनजोत ने उन्हें मेडल कब दिया इसका भी कोई फुटेज नहीं आया है। यह सिर्फ वायरल फोटो और विश्व कप फाइनल के बाद प्रतिका को मेडल नहीं मिलने के आधार पर कहा जा रहा है। क्योंकि यह तो साफ है कि प्रतिका टेक्निकली वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा नहीं थीं और आईसीसी ने भी प्रेजेंटेशन सेरेमनी में उन्हें मेडल नहीं दिया था।
